---विज्ञापन---

Religion

मथुरा-वृंदावन में होली शुरू, इन 5 वीडियो में देखें कैसे मनाया जा रहा है श्रीकृष्ण की नगरी में रंगों का त्योहार

Mathura Holi Video: उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन में आज से होली के त्योहार का आरंभ हो गया है। कृष्णा की नगरी में रंगों का त्योहार कैसे मनाया जा रहा है, यदि आप ये देखना चाहते हैं तो नीचे दिए हुए वीडियो को जरूर देखें।

Author Published By : Nidhi Jain Updated: Feb 3, 2025 15:14
Mathura Holi Video

Mathura Holi Video (लाल कृष्ण, मथुरा): सनातन धर्म के लोगों के लिए रंगों के त्योहार होली का खास महत्व है। इस दिन लोग आपसी बैर को भुलाकर एक-दूसरे को गुलाल लगाते हैं और खुशी के साथ पर्व को मनाते हैं। इस वर्ष 14 मार्च को होली का पर्व मनाया जाएगा। हालांकि उत्तर प्रदेश के मथुरा-वृंदावन में होली से 40 दिन पहले ही बसंत पंचमी के शुभ दिन से रंगों के उत्सव का जश्न मनाना शुरू हो जाता है।

आज यानी 3 फरवरी 2025 को बसंत पंचमी पर बरसाना के लाडली जी मंदिर से लेकर मथुरा जिले के वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर में अबीर-गुलाल के साथ होली का उत्सव मनाया जा रहा है। इस दौरान मंदिर के प्रांगण में श्रद्धालुओं और पुजारियों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली, जिन्होंने हर्षोल्लास के साथ गुलाल उड़ाया और एक-दूसरे को रंग लगाया।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: फरवरी में किन्हें होगा नुकसान, किन पर होगी पैसों की बारिश? पंडित सुरेश पांडेय से जानें राशिफल

यदि आप देखना चाहते हैं कि मथुरा-वृंदावन में होली का जश्न कैसे मनाया जा रहा है, तो इसके लिए आप ये 5 वीडियो देख सकते हैं….

---विज्ञापन---

होली के प्रमुख कार्यक्रम

  • 03 फरवरी 2025- बसंत पंचमी के दिन बरसाना के मंदिर में होली का डांडा गाड़ा जाएगा।
  • 28 फरवरी 2025- शिवरात्रि के दिन होली की प्रथम चौपाई लाड़ली जी मंदिर से निकाली जाएगी।
  • 07 मार्च 2025- लाड़ली जी महल में लड्डुओं की होली खेली जाएगी।
  • 08 मार्च 2025- बरसाने में लट्ठमार होली खेली जाएगी।
  • 09 मार्च 2025- नंदगांव में लट्ठमार होली खेली जाएगी।
  • 10 मार्च 2025- वृन्दावन के बांके बिहारी मंदिर में फूलों की होली खेली जाएगी और श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर हुरंगा होगा।
  • 11 मार्च 2025- द्वारिकाधीश मंदिर में होली खेली जाएगी।
  • 12 मार्च 2025- बांके बिहारी मंदिर में होली खेली जाएगी।
  • 13 मार्च 2025- बृज में होलिका दहन होगा।
  • 14 मार्च 2025- रंगों की होली देशभर में खेली जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kaalchakra: मेष से मीन तक, 12 राशियों को कब-कब शनि की साढ़ेसाती करेगी परेशान? जानें पंडित सुरेश पांडेय से

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताों पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Feb 03, 2025 12:43 PM

संबंधित खबरें