Vijaya Ekadashi 2024 Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विजया एकादशी भगवान विष्णु को समर्पित है। वैदिक पंचांग के अनुसार, प्रत्येक साल फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को विजया एकादशी मनाया जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान विष्णु की विधि-विधान से पूजा अर्चना की जाती है। जो लोग सच्चे मन से भगवान विष्णु की पूजा करते हैं उनकी सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। साथ ही सभी पापों से मुक्ति भी मिलती हैं।
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल विजया एकादशी 6 मार्च 2024 दिन बुधवार यानी कल है। विजया एकादशी के दिन ज्योतिषीय उपाय करने का विधान है। जो लोग इन उपायों को करते हैं उनकी सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं। साथ ही आर्थिक तंगी से छुटकारा भी मिलती हैं। तो आज इस खबर में विजया एकादशी के दिन इन ज्योतिषीय उपायों के बारे में विस्तार से जानेंगे।
विजया एकादशी के दिन जरूर करें ये खास उपाय
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विजया एकादशी के दिन भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए पंचामृत से अभिषेक करें। मान्यता है कि पंचामृत से अभिषेक करने से सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं। साथ ही नए कारोबार करने के मौके मिलते हैं।
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, विजया एकादशी के दिन मां तुलसी की पूजा करें। साथ ही मां लक्ष्मी और तुलसी माता को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन में हो रहे मनमुटाव दूर हो जाते हैं।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, विजया एकादशी के दिन दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है। साथ ही सभी मुश्किलों से मुक्ति भी मिलती है। मान्यता है कि विजया एकादशी के दिन किसी गरीब या जरूरतमंद को खाना खिलाने से आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलती हैं।
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार, जो लोग विजया एकादशी के दिन श्रीमद् भागवत कथा का पाठ करते हैं उन्हें पुण्य फल की प्राप्ति होती है।
मान्यता है कि विजया एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में भगवान विष्णु की पूजा के साथ व्रत रखते हैं और साथ ही 1 पान के पत्ते पर ॐ विष्णवे नमः मंत्र लिखकर भगवान विष्णु के चरणों में समर्पित करते हैं तो इससे आर्थिक समस्या दूर हो जाती हैं। साथ ही इस दिन पान के पत्ते को पीले रंग के कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखें। मान्यता है कि इस तरह के उपाय करने से कभी भी धन की समस्या नहीं होती है।
यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर करें रुद्राभिषेक का पाठ, भगवान शिव का मिलेगा आशीर्वाद
यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि के दिन पूजन में भूलकर भी न शामिल करें ये चीज, वरना महादेव हो सकते हैं नाराज
यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि पर इन उपायों से करें मां पार्वती और शिवजी को खुश, कलह-क्लेश से मिलेगी मुक्ति
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।