---विज्ञापन---

Religion

Vastu Tips: घर की उत्तर दिशा में रखें ये 5 चीजें, बदल जाएगी आपकी किस्मत; होगी धन वर्षा

Vastu Tips: उत्तर दिशा को वास्तु में धन की दिशा माना गया है, जिसका संबंध कुबेर देव से है. मान्यता है कि सही उपाय अपनाने पर आर्थिक समस्याएं कम हो सकती हैं. आइए जानते हैं, कौन-सी 5 चीजें उत्तर दिशा में रखने से धन और समृद्धि बढ़ती है और क्या ये उपाय सच में किस्मत बदल सकते हैं?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Dec 15, 2025 20:37
Vast-Tips

Vastu Tips: वास्तु शास्त्र में उत्तर दिशा को धन और समृद्धि की दिशा माना गया है. हिन्दू धर्म में इस दिशा का संबंध कुबेर देव से बताया गया है. मान्यता है कि यदि उत्तर दिशा को सही तरीके से सक्रिय किया जाए, तो आर्थिक परेशानियां धीरे-धीरे दूर होने लगती हैं. यहां हम आपको उत्तर दिशा से जुड़े ऐसे उपयोगी वास्तु उपाय बता रहे हैं, जो घर में सकारात्मक ऊर्जा और धन वृद्धि को बढ़ावा देते हैं. आइए जानते हैं, धन वर्षा करने वाले ये उपाय?

उत्तर दिशा का महत्व

उत्तर दिशा को ऊर्जा प्रवाह की दिशा माना जाता है. इस दिशा में साफ-सफाई और संतुलन बना रहे, तो घर में अवसर और आय के नए रास्ते खुलते हैं. भारी और अव्यवस्थित सामान इस दिशा में रखने से बचना चाहिए.

---विज्ञापन---

नीले रंग का पिरामिड

उत्तर दिशा में नीले रंग का पिरामिड रखना शुभ माना गया है. नीला रंग शांति और स्थिरता का प्रतीक है. पिरामिड सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है. इसे लकड़ी या क्रिस्टल का भी रखा जा सकता है. इससे धन संचय की क्षमता बढ़ती है.

कांच का कटोरा और चांदी का सिक्का

उत्तर दिशा में एक साफ कांच का कटोरा रखें. उसमें एक चांदी का सिक्का जरूर डालें. यह उपाय मां लक्ष्मी की कृपा बनाए रखने में सहायक माना जाता है. कटोरे को सप्ताह में एक बार साफ करना अच्छा रहता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Shiv Purana: भगवान की कृपा और भाग्योदय के लिए इन 4 जगहों पर मनुष्य को सह लेना चाहिए अपमान

तुलसी का पौधा

उत्तर दिशा में तुलसी का पौधा लगाना अत्यंत लाभकारी माना गया है. तुलसी वातावरण को शुद्ध करती है और घर में सकारात्मकता बढ़ाती है. नियमित रूप से जल देना और दीपक जलाना शुभ फल देता है. इससे आर्थिक मजबूती और मानसिक शांति मिलती है.

गणेश जी और लक्ष्मी मां की स्थापना

उत्तर पूर्व दिशा में गणेश जी और लक्ष्मी मां की प्रतिमा स्थापित करना श्रेष्ठ माना गया है. रोज सुबह उनके सामने मिट्टी का दीपक जलाएं. साथ में थोड़ी देर ध्यान या प्रार्थना करें. इससे कार्यों में आने वाली बाधाएं कम होती हैं.

सेफ या लॉकर की सही जगह

वास्तु के अनुसार सेफ या लॉकर उत्तर दिशा में रखना चाहिए. लॉकर का मुख उत्तर या पूर्व की ओर खुले, तो धन वृद्धि के योग बनते हैं. सेफ के अंदर अव्यवस्था न रखें और समय-समय पर साफ करें.

ये उपाय भी करें

उत्तर दिशा में हल्का रंग जैसे सफेद या हल्का नीला प्रयोग करें. यहां पानी से जुड़ी सजावट या छोटा फव्वारा भी रखा जा सकता है. टूटे सामान और कबाड़ से दूरी बनाएं. इन सरल वास्तु उपायों को अपनाकर आप अपने घर में धन, शांति और सकारात्मकता का वातावरण बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Chinese New Year 2026: 60 साल बाद फिर लौट रहा है ‘फायर हॉर्स’, जानें आप पर होगा क्या असर

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 15, 2025 08:30 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.