Vastu Tips: हिंदू धर्म में हर चीज से जुड़े वास्तु नियमों को जोड़कर देखा जाता है. शुभ और मांगलिक कार्य में यदि वास्तु दोष उत्पन्न हो जाता है तो इसका अशुभ परिणाम मिलता है. वास्तु के अनुसार, गिफ्ट में मिलने वाली चीजें भी गुडलक और बैडलक का कारण बनती हैं. आजकल लोग एक-दूसरे को गिफ्ट में पौधे देते हैं. कई बार किसी को सम्मानित करने के लिए भी पौधे दिए जाते है लेकिन पौधों को तोहफे में देना कितना सही है चलिए इस बारे में जानते हैं. आपको 5 ऐसे पौधों के बारे में बताते हैं जिन्हें गिफ्ट में देने से बचना चाहिए.
गिफ्ट में न दें ये 5 तरह के पौधे
कांटेदार पौधे
कांटेदार पौधे खासकर कैक्टस देखने में सुंदर लगता है लेकिन इसे गिफ्ट में देना अशुभ होता है. इसे तोहफे में देना अशुभ माना जाता है इससे रिश्तों में दरार आ सकती है.
मनी प्लांट
अगर आप मनी प्लांट किसी को गिफ्ट में देते हैं तो इससे शुक्र ग्रह नाराज हो सकता है. इसकी वजह से जीवन में नकारात्मकता आती है. मनी प्लांट को गिफ्ट करना सही नहीं माना जाता है.
ये भी पढ़ें – Ahoi Ashtami 2025: अहोई अष्टमी पर दिया जाता है तारों को अर्घ्य, क्या आप जानते हैं इसके पीछे की मान्यता?
सूखे और मुरझाए पौधे
कभी भी आपको सूखे और मुरझाए पौधे गिफ्ट में नहीं देने चाहिए. यह नकारात्मकता का प्रतीक होते हैं. अगर आप किसी को मुरझाया हुआ पौधा देते हैं तो उसे भी बुरा लग सकता है.
तुलसी का पौधा
गिफ्ट में किसी को देने के लिए तुलसी का पौधा अच्छा होता है. लेकिन इसे आपको रविवार, एकादशी और अमावस्या पर किसी को उपहार में नहीं देना चाहिए. इन दिनों तुलसी को स्पर्श करना वर्जित माना जाता है.
मसाले के पौधे
अक्सर लोग की दोस्त के काम आएंगे ऐसा सोचकर मसाले के पौधे गिफ्ट कर देते हैं. आपको तेजपत्ता, लाल मिर्च और अदरक का पौधा गिफ्ट नहीं करना चाहिए. यह तीखे होते हैं जो रिश्तों में तीखापन ला सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.