Vastu Tips For Bathroom And kitchen: सनातन धर्म के ज्यादातर लोग घर बनाने या खरीदने से पहले वास्तु नियमों का ध्यान रखते हैं। वास्तु शास्त्र में हर एक चीज की सही दिशा के बारे में बताया गया है। यहां तक की घर में किचन, बाथरूम, बेडरूम, बच्चों का कमरा आदि-आदि के लिए सही दिशा निर्धारित की गई है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, अगर व्यक्ति के घर का निर्माण वास्तु नियमों के अनुसार होता है तो उसके घर में सदा सकारात्मक रहती है। घरवालों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है और उन्हें सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाती है।
घर में कभी भी किचन और बाथरूम आमने-सामने नहीं होने चाहिए। इससे घरवालों को शारीरिक समस्या से लेकर आर्थिक और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। चलिए जानते हैं बाथरूम और किचन की सही दिशा और वास्तु नियमों के बारे में।
ये भी पढ़ें- आचार्य चाणक्य से जानें धोखेबाज बॉयफ्रेंड की कैसे करें पहचान, कहीं आप तो नहीं गलत रिलेशन में?
बाथरूम-किचन क्यों नहीं होने चाहिए आसपास?
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कभी भी बाथरूम और किचन एक-दूसरे के आसपास नहीं होने चाहिए। इसके अलावा घर में बाथरूम और किचन एक सीध में भी नहीं होने चाहिए। इससे आपको वास्तु दोष लग सकता है। अगर आपके घर में कन्याएं हैं, तो आपकी इस गलती से उन्हें जीवन में बार-बार परेशानियों को सामना करना पड़ सकता है। यहां तक कि उनके विवाह में भी देरी हो सकती है।
3 Vastu Tips For Kitchen
1)Cooking gas should always place in south east direction.
2) Do not place sink and stove too close to each other.
3)Kitchen Should never be near bathroom.#kitchen #kitchendesign #interiordesign #home #food #interior #homedecor #design #cooking pic.twitter.com/UdBOD2bsxR
— Yamini Tyagi (@YaminiTyagi8) July 30, 2021
किस दिशा में होना चाहिए बाथरूम-किचन?
वास्तु शास्त्र में बताया गया है कि शौचालय और किचन दोनों के लिए पश्चिम दिशा शुभ होती है, लेकिन दोनों को कभी भी पास-पास नहीं बनवाना चाहिए। किसी वजह से किचन और बाथरूम पश्चिम दिशा में बनवा नहीं पा रहे हैं, तो ऐसे में पूर्व मध्य दिशा या उत्तर पश्चिम दिशा में भी बनवा सकते हैं।
वास्तु दोष से बचने के लिए क्या करें?
शास्त्र में बताया गया है कि जिन लोगों के घर में किचन और बाथरूम आमने-सामने हैं, उन्हें 24 घंटे बाथरूम का दरवाजा बंद रखना चाहिए। इससे बाथरूम में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा किचन में नहीं आएगी। इससे खाना खराब नहीं होगा और घरवालों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहेगा।
वास्तु दोष का प्रभाव कम करने के लिए आप अपने बाथरूम में एक कटोरी रखें और उसे नमक से भर दें। तीन से चार दिन के अंदर उस नमक को फेक कर फिर से नमक भर दें। इस उपाय से आपको बुरी नजर नहीं लगेगी। साथ ही परिवारवालों की सेहत अच्छी रहेगी।
Common Bathroom Vastu Mistakes Leading To Financial Losses 💰💰
Follow for more updates: @AquireAcres
.
.
.#Anjalian #Oscars #KartikAaryan #Oppenheimer #ElectionBond #DwarkaExpressway #LokSabhaElection2024Vastu Tips, Vastu, Bathroom, Home Decor, Happy Home pic.twitter.com/EriUHEd72B
— Aquire Acres (@AquireAcres) March 11, 2024
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: दिशाओं और ग्रहों का 12 राशियों के जीवन पर कैसे पड़ता है प्रभाव? जानें पंडित सुरेश पांडेय से
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।