Vastu Shastra: वास्तु शास्त्र में बुरी नजर के बारे में बताया गया है. अगर किसी को बुरी नजर लग जाती है तो उसे कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. घर परिवार पर बुरी नजर लगने पर इसके क्या लक्षण नजर आते हैं और इसे कैसे दूर कर सकते हैं. इसके बारे में जानते हैं. आप घर को बुरी नजर से बचाने के लिए इन उपायों को कर सकते हैं.
बुरी नजर लगने के लक्षण
अगर कोई किसी की बुरी नजर का शिकार हो जाता है तो वह हर तरह से परेशान रहता है. शारीरिक, आर्थिक और मानसिक रूप से व्यक्ति कई समस्याओं को झेलता है. घर पर बुरी नजर लगने से घर में परिवार का कोई सदस्य बीमार रहता है. आर्थिक तंगी झेलनी पड़ती है. सभी काम में रुकावट आती है और घर में हमेशा कलेश रहता है.
इन 5 तरीकों से दूर करें बुरी नजर
नींबू और मिर्च
आप घर को बुरी नजर से बचाने और नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर नींबू मिर्च लगा सकते हैं. नींबू मिर्च का उपाय शनिवार के दिन करना अधिक लाभकारी होता है. आप घर, मकान और दुकान पर भी नींबू मिर्च बांध सकते हैं.
ये भी पढ़ें – Kanya Pujan 2025: कन्या पूजन में 9 कन्याओं के साथ क्यों पूजा जाता है एक बालक? जानिए क्या है इसकी वजह
मुख्य द्वार पर दीपक
घर में नकारात्मक ऊर्जा रहती है तो इसे दूर करने के लिए घर के मुख्य द्वार पर शाम के समय दीपक जलाना चाहिए. यह बहुत ही शुभ माना जाता है. इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है. आपको दीपक मुख्य द्वार के दाहिनी ओर रखना चाहिए.
तुलसी का पौधा
घर में कलेश रहती है और सभी सदस्य परेशान रहते हैं तो आपको घर में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए. उत्तर पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाना शुभ होता है. आपको तुलसी को रोज सुबह जल देना चाहिए और शाम को दीपक जलाना चाहिए. इससे घर में सुख-समृद्धि आती है. ध्यान रहे कि, रविवार, एकादशी तिथि, चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के दिन जल न चढ़ाएं.
घर को साफ रखें
गंदगी वाली जगह पर मां लक्ष्मी का वास नहीं होता है. आप आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं तो आपको लक्ष्मी मां को प्रसन्न करने के लिए घर साफ रखना चाहिए. इससे धन आकर्षित होता है. आपको घर के मुख्य द्वार को भी हमेशा साफ रखना चाहिए.
स्वास्तिक का चिन्ह
आपको घर के मुख्य द्वार पर स्वास्तिक का निशान बनाना चाहिए. यह शुभ होता है. इससे आपका घर बुरी नजर से बचा रहता है. आप कुमकुम से इस निशान को बना सकते हैं. इसके साथ ही मुख्य द्वार पर गणेश जी की तस्वीर लगा सकते हैं. इन उपायों से बुरी नजर से बचे रह सकते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.