Astro Tips: घर में और आसपास लगे पेड़-पौधे वातावरण को शुद्ध करने का काम करते हैं. कई पौधे घर में पॉजिटिव एनर्जी को बढ़ाते हैं. आप घर में धन को आकर्षित करने वाले पौधे लगा सकते हैं. इन धन आकर्षित करने वाले पौधों को घर में लगाने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. यह पौधे घर में धन की स्थिरता को बढ़ाते हैं. धन का आगमन बढ़ता है और नकारात्मक ऊर्जा खत्म होती है. आप घर में इन 5 पौधों में से किसी को लगाते हैं तो आपको कुछ समय में इसका असर देखने को मिलेगा. चलिए इनके बारे में जानते हैं.
तुलसी का पौधा
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे को बेहद शुभ माना जाता है. तुलसी का पौधा घर में आस-पास की नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करता है. तुलसी के पौधे के नीचे सुबह शाम घी का दीपक जलाना शुभ होता है. तुलसी का पौधा उत्तर, पूर्व, या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है.
मनी प्लांट
मनी प्लांट घर की हवा को शुद्ध करता है. ऐसी मान्यता है कि, यह पौधा धन को आकर्षित करता है. जैसे-जैसे यह पौधा बढ़ता है घर में बरकत आती है. मनी प्लांट को दक्षिण-पूर्व दिशा में लगाना शुभ होता है.
ये भी पढ़ें – Numerology: इन मूलांक वालों को देर से मिलता है सच्चा प्यार, संघर्ष भरी होती है लव लाइफ
बांस का पौधा
घर में बांस का पौधा लगाने से गुड लक बढ़ता है और धन-धान्य में वृद्धि होती है. इसे वर्कप्लेस पर लगाने से आपको लाभ मिलेगा. बांस का पौधा आप पूर्व दिशा में या दक्षिण-पूर्व दिशा में लगा सकते हैं.
जेड प्लांट
वास्तु के अनुसार, जेड प्लांट को बहुत ही शुभ माना जाता है. घर में जेड प्लांट लगाने से आपको लाभ मिलेगा. इस पौधे को लगाने से धन-धान्य में वृद्धि होती है और सुख-समृद्धि आती है. आप इस पौधे को पूर्व या दक्षिण-पूर्व में लगा सकते हैं.
स्पाइडर प्लांट
घर में स्पाइडर प्लांट लगाना शुभ होता है. इसे घर में लगाने से पॉजिटिव एनर्जी बढ़ती है. आप इस पौधे को घर के आंगन में या घर के अंदर कहीं भी लगा सकते हैं. यह पौधा हवा को शुद्ध करता है. आपको इस पौधे को उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










