---विज्ञापन---

Tulsi Vivah 2024: तुलसी विवाह की रात के 3 उपाय बदल सकती है जिंदगी, दूसरा वाला है बेहद प्रभावशाली!

Tulsi Vivah 2024: हिन्दू धर्म में तुलसी के पौधे को गंगाजल और गीता की तरह बेहद पवित्र माना गया है। मान्यताओं के अनुसार, तुलसी विवाह की रात के यहां बताए गए 3 उपाय जिंदगी बदल सकते हैं। दूसरा वाले उपाय को बेहद प्रभावशाली माना गया है। आइए जानते हैं, क्या हैं ये उपाय?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: Nov 13, 2024 20:13
Share :
tulsi-vivah-raat-ke-upay

Tulsi Vivah 2024: हर साल कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की देव उठनी एकादशी के अगले दिन यानी द्वादशी तिथि को तुलसी माता का विवाह भगवान विष्णुरूपी शालिग्राम से कराया जाता है। मान्यता है कि इस तिथि को तुलसी माता का विवाह करवाने और उनकी पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। व्यक्ति के सभी पाप धुल जाते हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है। मान्यता है कि न केवल दिन में पूजा-अर्चना करने बल्कि तुलसी विवाह की रात में कुछ विशेष उपाय करने से व्यक्ति को कई लाभ प्राप्त होते हैं। यहां ऐसे ही 3 असरकारी उपायों की चर्चा की गई है, जिसके बारे में मान्यता है कि इसे निष्ठा और विश्वासपूर्वक करने से जिंदगी बदल सकती है। आइए जानते हैं, क्या हैं ये उपाय?

तुलसी विवाह की रात ऐसे करें मां तुलसी की पूजा

रात में तुलसी जी को प्रणाम करते हुए उनके सामने गाय के घी का एक दीपक जलाएं। दीपक को चावल की छोटी-सी ढेरी पर रखें। इसके बाद तुलसी मां के सामने एक आसन बिछाएं और उसपर बैठकर तुलसी जी के मंत्र का जाप करें। अंत में तुलसी जी को नमन करें और अपनी मनोकामना उन्हें बताएं। माना जाता है इस विधि से रोज पूजा करने से मां तुलसी जल्द ही प्रसन्न होकर धन और सौभाग्य का वरदान देती हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Numerology: 35 साल तक स्ट्रगल के बाद बेशुमार धन कमाते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, इनमें कहीं आप भी तो नहीं!

तुलसी विवाह की रात के उपाय

हिन्दू धर्म की मान्यताओं के मुताबिक, तुलसी विवाह की रात किए गए उपाय व्यक्ति के जीवन में कई सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं। इसलिए, इस दिव्य रात को पूजा-अर्चना करके और उपाय करके व्यक्ति को अपने जीवन को सुखमय बनाना चाहिए। आइए जानते हैं, क्या हैं ये उपाय?

---विज्ञापन---

मां तुलसी को लाल कलावा बांधें

तुलसी विवाह की रात में मां तुलसी को लाल कलावा बांधने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। पति-पत्नी के रिश्ते में विश्वास और प्रेम बढ़ता है। यदिपति-पत्नी दोनों साथ मिल मां तुलसी को लाल कलावा बांधते हैं, तो आपसी मतभेद और गिले-शिकवे दूर होते हैं। पुराने रोग दूर होते हैं। स्वास्थ्य उत्तम रहता है।

पीले धागे का का अचूक उपाय

हिन्दू धर्म में पीले रंग को शुभ माना गया है और धन का प्रतीक बताया गया है। आप पीले धागे में 11 गांठें लगाएं, क्योंकि ग्यारह नंबर भी काफी फलदायी माना गया है। एकादश यानी 11 की संख्या वृद्धि और विकास की संख्या है और 1+1 का योग 2 होता है, जो धन का योग माना गया है। तुलसी विवाह की रात में 11 गांठ वाली पीले धागे को तुलसी जी के तने से बांध दें। कहते हैं कि इससे जल्द ही धन संकट दूर होने के रास्ते बनने लगते हैं।

मां तुलसी को चुन्नी ओढाएं

तुलसी विवाह की रात में मां तुलसी को लाल या पीले रंग वाली चमकीली चुन्नी ओढाएं और प्रार्थना करें। जैसे एक मां अपने बच्चों को संभालती हैं, इस उपाय से मां तुलसी भक्त और साधक की हर प्रकार से रक्षा करती हैं और सहारा देती हैं। मान्यता है कि मां तुलसी की कृपा से घर धन-धान्य से हमेशा भरा रहता है।

ये भी पढ़ें: Numerology: इन 3 तारीखों में जन्मे व्यक्ति जान लेते हैं लोगों के मन की बात, पैसा कमाने में भी रहते हैं आगे!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Nov 13, 2024 08:13 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें