---विज्ञापन---

Religion

Rama Shyama Tulsi: हर हिन्दू घर की जरूरत है तुलसी, जानिए ‘रामा’ और ‘श्यामा’ तुलसी में क्या है खास और क्यों लगाएं इन्हें?

Rama Shyama Tulsi: हिन्दू धर्म में तुलसी सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि धर्म और जीवन का रक्षक है। रामा और श्यामा तुलसी दोनों ही अपने-अपने गुणों में बेमिसाल होते हैं। आइए जानते हैं, रामा और श्यामा तुलसी में क्या खास है और घर में किस तुलसी को लगाना चाहिए?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Shyamnandan Updated: Jun 13, 2025 13:51
rama-and-shyama-tulsi-benefits

Rama Shyama Tulsi: हिंदू संस्कृति में तुलसी सिर्फ एक पौधा नहीं, बल्कि आस्था और आरोग्य का प्रतीक है। घर के आंगन या बालकनी में तुलसी का होना न केवल धार्मिक दृष्टि से शुभ माना जाता है, बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभकारी है। खास बात यह है कि तुलसी की दो प्रमुख किस्में होती हैं- रामा तुलसी और श्यामा तुलसी। आइए जानते हैं कि क्यों हर घर में तुलसी का पौधा ज़रूर होना चाहिए और इन दोनों तुलसी में क्या अंतर है?

घर में तुलसी क्यों लगानी चाहिए?

घर में तुलसी लगाने के धार्मिक कारण और महत्व हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र और व्यापक हैं। तुलसी को देवी लक्ष्मी का स्वरूप माना गया है और इसे ‘वृंदा’ भी कहा जाता है। इसे भगवान विष्णु को अति प्रिय माना गया है। ऐसा माना जाता है कि जिस घर में तुलसी होती है, वहां भगवान विष्णु और लक्ष्मी माता का वास होता है। शास्त्रों में कहा गया है कि तुलसी की सेवा, जल अर्पण और परिक्रमा करने से व्यक्ति के पाप नष्ट होते हैं और आत्मा शुद्ध होती है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: मंगल दोष के लक्षण क्या हैं, क्यों माना जाता है खतरनाक? जानें ज्योतिष कारण और ग्रह शांति के अचूक उपाय

रामा तुलसी

रामा तुलसी की पत्तियाँ हल्के हरे रंग की होती हैं और इसका स्वाद थोड़ा मीठा होता है। इसे उज्जवला तुलसी, श्री तुलसी या लकी तुलसी भी कहा जाता है। इसे घर में सुख-शांति लाने वाली तुलसी माना जाता है। यह तुलसी शांति और सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक मानी जाती है। धार्मिक अनुष्ठानों और पूजा में इसका विशेष महत्व है।

---विज्ञापन---

रामा तुलसी लगाने के लाभ: घर में इसका होना वास्तु के अनुसार शुभ माना जाता है। घर में लगाने से वातावरण शुद्ध होता है और मानसिक तनाव कम होता है। यह रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मदद करती है। गले के संक्रमण, सर्दी-खांसी और वायरल फ्लू में कारगर है।

श्यामा तुलसी

श्यामा तुलसी, जिसे कृष्णा तुलसी भी कहा जाता है, की पत्तियाँ गहरे हरे और हल्के बैंगनी रंग की होती हैं। इसका स्वाद तीखा होता है, लेकिन इसे औषधीय गुणों से भरपूर माना जाता है। यह तुलसी भगवान श्रीकृष्ण को समर्पित मानी जाती है। आयुर्वेद में इसे सबसे ज्यादा प्रभावशाली औषधि माना गया है।

श्यामा तुलसी लगाने के लाभ: यह भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय तुलसी मानी जाती है। जहां तक आयुर्वेदिक गुण की बात है, तो यह तुलसी डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, और सांस की बीमारियों में अत्यंत उपयोगी है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-वायरल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण प्रचुर मात्रा में होते हैं।

कौन-सी तुलसी लगाएं?

यदि आप धार्मिक और मानसिक शांति चाहते हैं, तो रामा तुलसी लगाएं। अगर स्वास्थ्य को प्राथमिकता दे रहे हैं, तो श्यामा तुलसी श्रेष्ठ है। सबसे अच्छा विकल्प यह है कि दोनों तुलसी के पौधे लगाएं, ताकि आपको आध्यात्मिक लाभ के साथ-साथ स्वास्थ्य का संपूर्ण संरक्षण भी मिल सके।

ये भी पढ़ें: क्या आप के घर में भी हैं लड्डू गोपाल, जानें उन्हें जगाने का सही तरीका, भूल से भी न करें ये 3 गलतियां

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jun 13, 2025 01:51 PM

संबंधित खबरें