Shardiya Navratri 2025: वर्ष 2025 में 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि के पावन पर्व का आरंभ हो गया है. 22 सितंबर को नवरात्रि की पहली तिथि थी, जिसके बाद 23 सितंबर को द्वितीया तिथि और 24 सितंबर को तृतीया तिथि की पूजा की गई. वहीं, अब 25 सितंबर को भी तृतीया तिथि की पूजा की जाएगी. दरअसल, इस बार 24 सितंबर को तृतीया तीथी का समापन नहीं हो रहा है, बल्कि 25 सितंबर को भी तृतीया तिथि रहेगी. आइए जानते हैं इस बार तृतीया तिथि कब से कब तक रहेगी. साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि 25 सितंबर 2025 को मां दुर्गा के किस रूप की पूजा करना शुभ रहेगा.
25 सितंबर को किस माता की पूजा होगी?
द्रिक पंचांग के अनुसार, इस बार 24 सितंबर 2025 को सुबह 4:51 मिनट से आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का आरंभ हो गया है, जिसका समापन 25 सितंबर 2025 को सुबह 07:06 मिनट पर होगा. ऐसे में 24 सितंबर और 25 सितंबर दोनों दिन आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि रहेगी. इसलिए 25 सितंबर 2025 को भी मां दुर्गा के तीसरे स्वरूप देवी चंद्रघंटा की पूजा की जाएगी.
ये भी पढ़ें- Video: शारदीय नवरात्रि में चमकेगी इन राशियों की किस्मत, पढ़ें 12 राशियों का राशिफल और उपाय
देवी चंद्रघंटा की पूजा का शुभ मुहूर्त

देवी चंद्रघंटा के शक्तिशाली मंत्र

देवी चंद्रघंटा की आरती

देवी चंद्रघंटा की पूजा विधि
- स्नान आदि करके स्वच्छ कपड़े धारण करें.
- पूजा स्थल की गंगाजल से सफाई करें.
- हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्प लें.
- माता रानी को फल, फूल, मिठाई, वस्त्र और अक्षत अर्पित करें.
- देसी घी का दीपक जलाएं.
- मंत्रों का जाप करें.
- व्रत की कथा सुनें या पढ़ें.
- आरती करके पूजा का समापन करें.
नवरात्रि की अन्य तिथियां
- 26 सितंबर- चतुर्थी तिथि
- 27 सितंबर- पंचमी तिथि
- 28 सितंबर- षष्ठी तिथि
- 29 सितंबर- सप्तमी तिथि
- 30 सितंबर- अष्टमी तिथि
- 1 अक्टूबर- नवमी तिथि
- 2 अक्टूबर- दशमी तिथि
ये भी पढ़ें- Love Rashifal: 25 सितंबर को शुक्र का नक्षत्र गोचर, जानें 12 राशियों के प्रेम जीवन पर कैसा पड़ेगा प्रभाव?
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.