Radha Kund Snan 2024: सनातन धर्म के लोगों के लिए राधा कुंड में स्नान करने का खास महत्व है। उत्तर प्रदेश के मथुरा में मौजूद राधा कुंड में स्नान करने के लिए हर साल लोग दूर-दूर से यहां आते हैं। जो गोवर्धन परिक्रमा मार्ग से लगभग 27 किलोमीटर दूर है। वैदिक पंचांग के अनुसार, हर वर्ष कार्तिक माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन ये स्नान किया जाता है, जिस दिन अहोई अष्टमी का व्रत भी रखा जाता है। हालांकि इस बार अष्टमी तिथि को लेकर थोड़ा कन्फ्यूजन बना हुआ है। चलिए जानते हैं इस साल 23 अक्टूबर या 24 अक्टूबर, किस दिन स्नान करना शुभ रहेगा।
राधा कुंड स्नान कब है?
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार कार्तिक माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 24 अक्टूबर 2024 को प्रात: काल 01 बजकर 18 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन अगले दिन 25 अक्टूबर 2024 को सुबह 01 बजकर 58 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर राधा कुण्ड स्नान 24 अक्टूबर 2024, दिन बृहस्पतिवार को किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- Shukra Gochar: शुक्र ने किया नक्षत्र परिवर्तन, इन 5 राशियों पर होगी धन वर्षा!
स्नान करने का शुभ मुहूर्त क्या है?
अहोई अष्टमी के दिन रात 12 बजे के बाद राधा कुंड में स्नान करना शुभ होता है। इस दिन अर्ध रात्रि में स्नान करने का मुहूर्त 11 बजकर 38 मिनट से लेकर 25 अक्टूबर 2024 को प्रात: काल 12 बजकर 29 मिनट तक है।
राधा कुंड स्नान का महत्व
अहोई अष्टमी के दिन बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन के लिए माताएं व्रत रखती हैं। वहीं जिन लोगों को संतान की प्राप्ति नहीं हो रही होती है, वो इसी शुभ दिन राधा कुंड में स्नान करते हैं। इससे राधा रानी और श्री कृष्ण की कृपा प्राप्त होती है। इसी वजह से इस शुभ दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु संतान प्राप्ति के लिए इस कुंड में डुबकी लगाते हैं। मान्यता है कि सच्चे मन से राधा कुंड में डुबकी लगाने से साधक की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
ये भी पढ़ें- Sharad Purnima 2024: शरद पूर्णिमा पर चमकेगी 12 राशियों की किस्मत! राशि अनुसार करें ये उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।