---विज्ञापन---

Religion

पूजा करते समय बच्चा रोने लगे तो पूजन बीच में छोड़ दें? प्रेमानंद महाराज से जानें नियम

सोशल मीडिया पर आए-दिन प्रेमानंद महाराज के वीडियो होते रहते हैं। इस समय बाबा का जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें उन्होंने बताया कि पूजा करते समय बच्चा रोने लगे या कोई पुकारे तो ऐसी परिस्थिति में भक्त को क्या करना चाहिए।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: May 23, 2025 10:32
premanand maharaj
प्रेमानंद महाराज ने बताया प्रारब्ध का रहस्य

सनातन धर्म के लोगों के लिए देवी-देवताओं की पूजा का खास महत्व है। जहां कुछ लोग सुबह-शाम पूजा करते हैं तो कुछ कई घंटों तक भक्ति में लीन रहते हैं। हालांकि पूजा करते समय कई बार व्यक्ति को विभिन्न बाधाओं का सामना करना पड़ता है, जिसे वो नकारात्मकता से जोड़ता है। इसके अलावा पूजा करते समय घर में अतिथि का आना, घर के बुजुर्गों का आवाज लगाना या बच्चे का रोने लगना भी आम बात है। लेकिन ऐसी परिस्थिति में भक्त को क्या करना चाहिए? कभी न कभी आपके मन में सवाल आया होगा कि क्या बीच में पूजा रोकना सही है? क्या इससे पाप तो नहीं लगेगा? भगवान नाराज तो नहीं हो जाएंगे? आदि-आदि।

जब ये ही सवाल एक भक्त ने संत प्रेमानंद महाराज से पूछा तो उन्होंने क्या जवाब दिया? आज हम आपको उसी बारे में बताने जा रहे हैं।

---विज्ञापन---

क्या पूजा बीच में छोड़ देनी चाहिए?

प्रेमानंद महाराज से एक भक्त ने सवाल किया कि ‘जब हम पूजा कर रहे हों और उसी समय बच्चा रोने लगे या कोई आवाज लगा ले तो ऐसी परिस्थिति में पूजा रोक देनी चाहिए?’ जिसका जवाब देते हुए बाबा ने कहा, ‘यदि आपसे पूज्य कोई व्यक्ति आया है तो ऐसे में पूजा को रोक देना चाहिए। पूजा के दौरान यदि कोई संत या अतिथि आपके घर आए हैं तो भगवान को प्रणाम करके पूजा को रोक देना चाहिए। सबसे पहले अतिथि को स्नेहपूर्वक बिठाएं और उन्हें जलपान के लिए पूछें। फिर उनसे प्रार्थना करें कि हम पूजा कर रहे थे। यदि आपकी आज्ञा हो तो पहले अपनी पूजा पूरी कर लें।’

इसी के आगे भक्त ने पूछा कि ‘यदि हम घर में अकेले हों और उसी समय बच्चा रोने लगे या कोई आवाज दे तो क्या करें?’ इसका जवाब देते हुए प्रेमानंद महाराज ने कहा ‘ऐसी परिस्थिति में व्यक्ति को उत्तर देना चाहिए और पूजा को छोड़कर बच्चे को संभालना चाहिए। बच्चों में भगवान का वास होता है। यदि वो असंतुष्ट हो तो उन्हें दूध पिलाएं, दुलार करें और फिर पूजा आरंभ करें।’

---विज्ञापन---

कौन हैं प्रेमानंद महाराज?

धर्म गुरु प्रेमानंद महाराज एक प्रसिद्ध कथावाचक हैं, जो सत्संग और एकांतिक वार्ता के जरिए लोगों को सनातन धर्म से जुड़े नियम, उपाय और मुख्य बातों के बारे में बताते हैं। एकांतिक वार्ता के दौरान बाबा भक्तों की परेशानियां सुनते हैं और उन्हें उनका समाधान देते हैं।

ये भी पढ़ें- Mangal Gochar 2025: 23 जुलाई को सूर्य के नक्षत्र में गोचर करेंगे ग्रहों के सेनापति ‘मंगल’, जानें किन 3 राशियों का चमकेगा भाग्य?

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: May 23, 2025 09:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें