Magh Mela Snan Date 2026: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की पावन धरती पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के त्रिवेणी संगम पर माघ मेले चल रहा है. माघ मेला 3 जनवरी 2026 को शुरू हो चुका है जिसका समापन 15 फरवरी 2026 को होगा. इस दौरान कई प्रमुख स्नान की तारीख पड़ रही हैं. इन प्रमुख स्नान में से पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के स्नान संपन्न हो चुके हैं. अब अगला प्रमुख स्नान वसंत पंचमी के दिन पड़ रहा है.
माघ मेले का चौथा स्नान
माघ मेले का चौथा प्रमुख स्नान वसंत पंचमी के दिन है. यह माघ माह की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को होगा. पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि 23 जनवरी 2026 की रात को 02 बजकर 28 मिनट से प्रारंभ होकर 24 जनवरी की रात 01 बजकर 46 मिनट तक है. ऐसे में वसंत पंचमी का पर्व 23 जनवरी 2026 को होगा. इसी दिन माघ मेले में पवित्र स्नान होगा.
ये भी पढ़ें - Magh Gupt Navratri 2026: आज से शुरू माघ नवरात्रि, इन 5 अचूक उपायों से मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद
माघ मेले के अन्य स्नान
माघ मेले में वसंत पंचमी के पर्व के बाद अन्य दो स्नान बचेंगे. माघ मेले में माघी पूर्णिमा का स्नान होगा और इसके बाद महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रमुख स्नान होगा. माघी पूर्णिमा का पावन स्नान 01 फरवरी 2026 को होगा ऐसे में इस दिन माघ मेले का पांचवा पवित्र स्नान होगा. इसके बाद महाशिवरात्रि का स्नान 15 फरवरी 2026 को होगा. इस दिन माघ मेले का आखिरी और छठवां स्नान होगा. माघ मेला महाशिवरात्रि के स्नान के साथ समाप्त होगा.
त्रिवेणी संगम में स्नान का महत्व
प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों का मिलन प्रयागराज त्रिवेणी संगम में होता है, त्रिवेणी संगम में स्नान का अत्यधिक धार्मिक महत्व हैं. संगम त्रिवेणी घाट पर स्नान करने से अनजाने में किये गए पापों का नाश होता है. संगम तट पर स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है इससे जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिलती है. माघ मेले जैसे आयोजन के दौरान पवित्र अवसर पर स्नान करने से इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.
Magh Mela Snan Date 2026: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज की पावन धरती पर गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के त्रिवेणी संगम पर माघ मेले चल रहा है. माघ मेला 3 जनवरी 2026 को शुरू हो चुका है जिसका समापन 15 फरवरी 2026 को होगा. इस दौरान कई प्रमुख स्नान की तारीख पड़ रही हैं. इन प्रमुख स्नान में से पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति और मौनी अमावस्या के स्नान संपन्न हो चुके हैं. अब अगला प्रमुख स्नान वसंत पंचमी के दिन पड़ रहा है.
माघ मेले का चौथा स्नान
माघ मेले का चौथा प्रमुख स्नान वसंत पंचमी के दिन है. यह माघ माह की शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि को होगा. पंचांग के अनुसार, माघ शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि 23 जनवरी 2026 की रात को 02 बजकर 28 मिनट से प्रारंभ होकर 24 जनवरी की रात 01 बजकर 46 मिनट तक है. ऐसे में वसंत पंचमी का पर्व 23 जनवरी 2026 को होगा. इसी दिन माघ मेले में पवित्र स्नान होगा.
ये भी पढ़ें – Magh Gupt Navratri 2026: आज से शुरू माघ नवरात्रि, इन 5 अचूक उपायों से मिलेगा मां दुर्गा का आशीर्वाद
माघ मेले के अन्य स्नान
माघ मेले में वसंत पंचमी के पर्व के बाद अन्य दो स्नान बचेंगे. माघ मेले में माघी पूर्णिमा का स्नान होगा और इसके बाद महाशिवरात्रि के पर्व पर प्रमुख स्नान होगा. माघी पूर्णिमा का पावन स्नान 01 फरवरी 2026 को होगा ऐसे में इस दिन माघ मेले का पांचवा पवित्र स्नान होगा. इसके बाद महाशिवरात्रि का स्नान 15 फरवरी 2026 को होगा. इस दिन माघ मेले का आखिरी और छठवां स्नान होगा. माघ मेला महाशिवरात्रि के स्नान के साथ समाप्त होगा.
त्रिवेणी संगम में स्नान का महत्व
प्रयागराज में गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों का मिलन प्रयागराज त्रिवेणी संगम में होता है, त्रिवेणी संगम में स्नान का अत्यधिक धार्मिक महत्व हैं. संगम त्रिवेणी घाट पर स्नान करने से अनजाने में किये गए पापों का नाश होता है. संगम तट पर स्नान करने से मोक्ष की प्राप्ति होती है इससे जन्म-मृत्यु के चक्र से मुक्ति मिलती है. माघ मेले जैसे आयोजन के दौरान पवित्र अवसर पर स्नान करने से इसका महत्व और अधिक बढ़ जाता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.