Pradosh Vrat 2025: भगवान शिव की पूजा-अर्चना के लिए प्रदोष व्रत का दिन खास होता है. हर महीने की हर कृष्ण और शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि को प्रदोष व्रत रखा जाता है. इस बार नवंबर महीने का प्रदोष व्रत 3 नवंबर 2025 को रखा जाएगा. यह व्रत सोमवार के दिन पड़ रहा है. सोमवार के दिन व्रत होने से यह सोम प्रदोष व्रत होगा. प्रदोष व्रत करने से भक्तों की इच्छा पूरी होती है और महादेव का आशीर्वाद बना रहता है. आपको जीवन में सुख-शांति के लिए प्रदोष व्रत करना चाहिए. इस बार प्रदोष व्रत के दिन कई खास शुभ योग बन रहे हैं ऐसे में यह व्रत और खास होगा.
प्रदोष व्रत नवंबर 2025 शुभ मुहूर्त
पंचांग के मुताबिक, कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि का आरंभ 3 नवंबर की सुबह 5 बजकर 7 मिनट पर हो रहा है. जिसका समापन अगले दिन रात को 2 बजकर 5 मिनट पर होगा. प्रदोष व्रत में शाम के समय पूजा का महत्व होता है. ऐसे में शाम के समय को महत्व देते हुए 3 नवंबर 2025 दिन सोमवार को प्रदोष व्रत रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें – Guru Vakri 2025: देवगुरु बृहस्पति की वक्री चाल इन 3 राशियों के लिए होगी भाग्यशाली, अचानक बढ़ेगा पैसा
प्रदोष व्रत पर बन रहे हैं शुभ संयोग
प्रदोष व्रत के दिन कई शुभ संयोग बन रहे हैं. प्रदोष व्रत पर रवि योग का निर्माण हो रहा है. इस योग के बनने से भक्तों को सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी. इसके साथ ही शिववास योग का निर्माण हो रहा है. हर्षण योग का भी निर्माण हो रहा है. यह सभी योग शुभ माने जाते हैं.
प्रदोष व्रत के उपाय
आपको प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा कर शिवलिंग पर जल और दूध का अभिषेक करना चाहिए. आप शिवलिंग पर शमी का फूल चढ़ाएं. जीवन में सुख-शांति के लिए शिवलिंग पर बेलपत्र चढ़ाएं. आप शिवलिंग पर गन्ने के रस से अभिषेक करें. इससे धन-धान्य की प्राप्ति होगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










