---विज्ञापन---

Religion

बच्चे की तरक्की रुकी हुई है? करें पंडित प्रदीप मिश्रा का बताया हुआ सरल उपाय, बदल देगा किस्मत

ऐसा कई बार होता है कि बच्चा काफी मेहनत तो करता है, लेकिन कुछ कारणों की वजह से सफलता प्राप्त नहीं कर पाता है। तो आइए जानते हैं पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा बताया गया एक सरल उपाय, जिसे अपनाकर आपके बच्चे की किस्मत बदल सकती है और भाग्य में सफलता ही सफलता नजर आने लगेगी।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 20, 2025 18:01

Pandit Pradeep Mishra Viral Video: हर माता-पिता की यही चिंता होती है कि उनका बच्चा जीवन में आगे बढ़े, सफलता पाए और उसका भविष्य उज्ज्वल हो। लेकिन कई बार पूरी मेहनत और सभी संसाधनों के बावजूद बच्चा मनचाही प्रगति नहीं कर पाता। इस कारण बच्चा और माता-पिता दोनों ही असफलता से निराश हो जाते हैं। ऐसे में पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा बताया गया शक्तिशाली उपाय आपके बच्चे के जीवन की सारी परेशानियों का समाधान कर सकता है और उसे सफलता की सीढ़ी चढ़ा सकता है।

प्रारंभिक दैनिक उपाय (एक माह के लिए)

  • सबसे पहले बच्चे को सुबह जल्दी उठाएं।
  • इसके बाद उसे स्नान करवा कर पूजा-पाठ करने को कहें।
  • फिर बच्चे को मंदिर भेजें और शिवजी को एक लोटा जल अर्पित करवाएं।
  • अब जो जल चढ़ाया गया है उसका थोड़ा-सा भाग लेकर नंदी के पास बैठकर बच्चे को पीने को कहें।

---विज्ञापन---

 

View this post on Instagram

 

---विज्ञापन---

A post shared by pradeep mishra (@pradeep_mishra_ji_sehore_vale_) 

पंडित प्रदीप मिश्रा के अनुसार, यदि यह उपाय एक महीने तक किया जाए तो जीवन की कई समस्याएं दूर हो जाती हैं और माता-पिता को अपने बच्चे के व्यवहार और परिणामों में सकारात्मक बदलाव स्पष्ट रूप से दिखने लगते हैं।

पंडित प्रदीप मिश्रा द्वारा बताए गए 3 प्रभावशाली उपाय

पहला उपाय

हर सोमवार को प्रातः काल ब्रह्ममुहूर्त में उठकर, बच्चे के नाम से शिवलिंग पर शुद्ध जल, बेलपत्र और अक्षत अर्पित करें। इसके साथ ही “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का 108 बार जप करें। यह उपाय बच्चे की बुद्धि, पढ़ाई और आत्मविश्वास को बढ़ाता है।

दूसरा उपाय

हर गुरुवार या शनिवार को बच्चे के हाथों से एक रोटी पर गुड़ रखकर गौ माता को खिलाएं। यह उपाय बच्चे के भाग्य में वृद्धि करता है और शनि या गुरु दोष से राहत दिलाता है। विशेष रूप से जब बच्चा मेहनत कर रहा हो लेकिन परिणाम ना मिल रहे हों तो यह उपाय अत्यंत फलदायी होता है।

तीसरा उपाय

हर दिन, या कम से कम हर गुरुवार को, माता-पिता मिलकर “संतान सुख वृद्धि स्तोत्र” या “शिव तांडव स्तोत्र” का पाठ करें। संतान की कुशलता और उन्नति के लिए यह पाठ अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है। यदि संभव हो तो पाठ के बाद संतान के मस्तक पर गंगाजल से तिलक करें।

ये भी पढ़ें-पारिवारिक कलह से परेशान हैं क्या? अपनाएं पंडित प्रदीप मिश्रा का बताया हुआ ये उपाय

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है

 

First published on: May 20, 2025 05:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें