Numerology: किसी का भी मूलांक जन्म तिथि से पता कर सकते हैं. अगर किसी का जन्म महीने की 18 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 1+8 यानी 9 होगा. आज आपको मूलांक 5 वाले लोगों की खासियत के बारे में बताएंंगे. 5 मूलांक वाले लोग कैसे होते हैं इनकी क्या खूबियां और खामियां होती हैं. बता दें कि, मूलांक 5 वालों के स्वामी ग्रह बुध हैं. बुध ग्रह को ज्ञान, बुद्धि, तार्किकता और कारोबार के कारक माना जाता है. 5 मूलांक के लोगों को बुद्धि का तेज माना जाता है. क्रिकेटर विराट कोहली का मूलांक भी 5 है.
मूलांक 5 की जन्म तारीख
अगर किसी का जन्म कोई से भी महीने की 5, 14 और 23 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 5 होगा. विराट कोहली की जन्म तारीख 5 है ऐसे में उनका मूलांक भी 5 है. विराट कोहली का जन्म 5 नवंबर 1988 को नई दिल्ली में हुआ था. विराट कोहली ने अपनी जीवन में बहुत नाम कमाया है और करियर में सफल हुए हैं. चलिए जानते हैं कि, मूलांक 5 वाले लोग कैसे होते हैं?
मूलांक 5 वालों का स्वभाव
इन लोगों के पास बोलने की अच्छी कला होती है. इनका स्वभाव बहुत ही अच्छा होता है. लोगों के बोलने की कला के कारण लोग इनके करीब आते हैं. हालांकि, इन्हें गुस्सा थोड़ा ज्यादा आता है. यह अधिक बातूनी होते हैं. यह खुलकर बात करना पसंद करते हैं. इनका पारिवारिक जीवन भी अच्छा होता है. यह हमेशा अपने परिवार की फिक्र करते हैं.
ये भी पढ़ें – Numerology: जन्म तारीख से जानें कौन सा मंत्र है आपके लिए लकी? जाप करने से मिलेगा फायदा ही फायदा
मूलांक 5 का करियर
5 मूलांक वालों को अपना करियर पब्लिक रिलेशन, शिक्षा, पत्रकारिता, ज्योतिष, खेलकूद, चिकित्सा, वकील आदि क्षेत्रों में बनाना चाहिए. इन क्षेत्रों में करियर बनाने से आपका अच्छी सफलता मिलेगी. यह लोग राजनीति में भी अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं.
मूलांक 5 के लिए लकी, रंग, तारीख, दिन, मंत्र और मित्रता मूलांक
शुभ रंग – हरा, सफेद और खाकी
शुभ तारीख – 5, 14 और 23
शुभ दिन – शुक्रवार, शनिवार और बुधवार
शुभ मंत्र – “ॐ ब्रां ब्रीं ब्रौं सः बुधाय नमः” और “ॐ गणपतये नमः”
मित्रता मूलांक – 3, 4, 5, 7 और 8
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक ज्योतिष पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










