20वीं सदी के महान संत नीम करोली बाबा हनुमान जी के अनन्य उपासक थे। उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में जन्म लेने वाले संत नीम करोली का आश्रम कैंची नैनीताल में स्थित है। बाबा नीम करोली के चमत्कार की कई ऐसी सच्ची घटनाएं हैं, जिनका अगर कोई प्रत्यक्षदर्शी न होता तो उन पर विश्वास करना मुश्किल होता।
नीम करोली बाबा को लेकर एक ट्रेन की कहानी भी प्रचलित है। यह तब की कहानी है, जब नीम करोली बाबा ट्रेन में यात्रा कर रहे थे और बिना टिकट मिलने पर टीसी ने बाबा को ट्रेन से उतार दिया था।
बाबा को दिया ट्रेन से उतार
एक बार बाबा नीम करोली ट्रेन के फर्स्ट क्लास कंपार्टमेंट में यात्रा कर रहे थे, लेकिन उनके पास कोई भी टिकट नहीं था। ट्रेन में जब टीसी आया तो उसने बाबा को ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते हुए पाया। इस पर टीसी ने उनको अगले स्टेशन पर ट्रेन से उतार दिया।
आगे नहीं बढ़ पाई ट्रेन!
जब बाबा नीम करोली को ट्रेन से उतार दिया गया तो वे थोड़ी दूरी पर चिमटा गाड़कर बैठ गए। इसके बाद जब अधिकारियों ने ट्रेन को आगे बढ़ाने के लिए हरी झंडी दिखाई तो ट्रेन एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पाई। रेलवे अधिकारियों ने काफी प्रयास किया, लेकिन ट्रेन बिल्कुल भी आगे नहीं बढ़ पाई।
अधिकारियों ने मांगी माफी
जब ट्रेन नहीं चली और भी प्रशासनिक अधिकारी वहां पहुंचे। वहीं, एक स्थानीय मजिस्ट्रेट ने बाबा नीम करोली को पहचान लिया। उन्होंने रेलवे अधिकारियों से अनुरोध किया कि वे नीम करोली बाबा से माफी मांगी जाए और उनको सम्मानपूर्वक ट्रेन में बैठाया जाए।
इस बात को मानते हुए रेलवे अधिकारियों ने बाबा नीम करोली से माफी मांगी और उनको ट्रेन में बैठाया। इसके बाद ट्रेन तुरंत चल पड़ी।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- इन 5 राशि वालों का गोल्डन टाइम स्टार्ट, शनि हुए मीन राशि में उदय!