---विज्ञापन---

Religion

Neem Karoli Baba: किन 3 लोगों के हाथ में नहीं टिकता है धन और क्यों? नीम करोली बाबा ने बताई है असल वजह!

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने धन कमाना और अमीर बनने को कभी गलत नहीं बताया, लेकिन अपने उपदेशों में उन्होंने इसका स्पष्ट उल्लेख किया है कि किन 3 लोगों के हाथ में धन और रुपया-पैसा नहीं टिकता है और क्यों? आइए जानते हैं, बाबा ने इसकी असली वजह क्या बताई है?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Jan 21, 2025 11:07
Neem-Karoli-Baba-Teachinngs

Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा आधुनिक भारत के ऐसे संत हुए हैं, जिन्होंने धन कमाना और अमीर बनने को कभी गलत नहीं बताया। उन्होंने धन और संपत्ति के बारे में बड़े ही सरल और गहरे संदेश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि धन केवल एक साधन है, जीवन का अंतिम लक्ष्य नहीं। इसे सही तरीके से इस्तेमाल करना बहुत ज़रूरी है। उनकी इन बातों से हमें यह सिखने को मिलता है कि धन को केवल अपने लिए संचित करना ही सब कुछ नहीं है। इसे अच्छे कार्यों में और दूसरों की भलाई के लिए भी इस्तेमाल करना चाहिए। धन का असली सुख तब ही मिलता है जब इसे सही दिशा में लगाया जाए।

बाबा यह भी समझाते हैं कि धन महत्वपूर्ण तो है, लेकिन हमारे अच्छे कर्म और स्वभाव उससे कहीं ज़्यादा मायने रखते हैं। अगर हम ईमानदारी और सद्गुणों के साथ अपना जीवन जीते हैं, तो धन और खुशियां अपने आप हमारे जीवन में आएंगी। बाबा की इन सिखों को अपनाकर हमें सादगी, दया और सही सोच के साथ जीवन जीना चाहिए। यही असली सुख और संतोष की कुंजी है। बाबा ने तीन तरह के लोगों का ज़िक्र किया है जो धनवान नहीं रह पाते हैं। आइए जानते हैं कि ये 3 लोग कौन-हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: बच्चों को सिखाएं नीम करोली बाबा की ये 5 आदतें, सफल होने से कोई नहीं रोक सकता!

सुख के लोभी

नीम करोली बाबा का कहना था कि जो लोग सांसारिक सुखों के लोभ में फंसे रहते हैं, वे कभी सच्चे धनवान नहीं बन पाते। ऐसे लोग धन का उपयोग सिर्फ भौतिक सुख-साधन जुटाने के लिए करते हैं। उनके लिए धन एक साधन नहीं, बल्कि जीवन का उद्देश्य बन जाता है। बाबा ने समझाया कि सुख के लोभी लोग गैर-जरूरी चीजों पर पैसा बहाते रहते हैं और धन की असली कद्र नहीं कर पाते। वे इस सत्य को भूल जाते हैं कि धन का सही उपयोग अच्छे कर्मों और जरूरतमंदों की सहायता में करना चाहिए।

---विज्ञापन---

बाबा की यह सीख हमें बताती है कि हमें अपने जीवन में संतुलन बनाए रखना चाहिए। भौतिक सुखों का लोभ छोड़कर धन को एक जिम्मेदारी के रूप में देखना चाहिए, ताकि यह हमारे और दूसरों के जीवन में असली खुशियां ला सके।

बेईमानी से कमाया हुआ धन

नीम करोली बाबा का कहना था कि बेईमानी, हिंसा या अन्यायपूर्ण तरीकों से कमाया गया धन कभी स्थायी नहीं होता। ऐसी दौलत चाहे जितनी भी हो, एक न एक दिन खत्म हो ही जाती है। बाबा ने हमेशा मेहनत और ईमानदारी से धन कमाने पर जोर दिया। उनका मानना था कि ईमानदारी से कमाया गया पैसा ही आपकी असली संपत्ति होती है। ऐसा धन न केवल टिकता है, बल्कि हमेशा सही समय पर काम भी आता है। इसके साथ ही यह आपके जीवन में संतोष और शांति भी लाता है।

बाबा की यह सीख हमें बताती है कि धन कमाने के रास्ते सही और नैतिक होने चाहिए। सही तरीके से कमाई गई दौलत से न केवल आपका जीवन बेहतर होगा, बल्कि यह समाज और दूसरों के लिए भी प्रेरणा बनेगी।

धन का गलत इस्तेमाल करने वाले लोग

नीम करोली बाबा ने कहा है कि जो लोग धन का गलत इस्तेमाल करते हैं, वे धनवान नहीं रह पाते। उनका मानना था कि धन का उपयोग सही और अच्छे कामों में होना चाहिए। अगर हम धन को केवल अपने स्वार्थ के लिए या गलत कार्यों में खर्च करते हैं, तो यह हमारे पास टिकता नहीं है। धन का सही उपयोग तब होता है जब इसे जरूरतमंदों की मदद, परोपकार और समाज की भलाई के लिए लगाया जाए। बाबा ने हमें सिखाया कि धन को केवल साधन मानना चाहिए, न कि हमारी पहचान या सफलता का मापदंड। उनका संदेश था कि सही सोच और कर्म से ही जीवन में सच्ची समृद्धि आती है।

ये भी पढ़ें: Numerology: 2025 में इस मूलांक की 3 तारीखों में जन्मे लोगों पर होगी हनुमान जी की खास कृपा, बनेंगे बिगड़े काम!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Jan 21, 2025 08:24 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें