Neem Karoli Baba Inspiring Life Teachings Tips: नीम करोली बाबा हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन फिर भी लोगों की उनसे खास अटूट आस्था जुड़ी है। उनके नाम जाप, स्मरण और फोटो को देखने मात्र से ही लोगों को शांति मिलती है। वो खुद को सुरक्षित और मानसिक रूप से स्थिर महसूस करते हैं। बाबा ने जीवन से जुड़ी कई ऐसी कठोर बातों के बारे में बताया है, जिन्हें अपनाने और उन पर ध्यान देने से व्यक्ति का जीवन बदल सकता है।
आज हम आपको नीम करोली बाबा द्वारा बताई गई उन 7 शिक्षाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपका जीवन पूरी तरह से बदल सकती हैं। यदि इन बातों का ध्यान आप हर समय रखते हैं, तो आप आसानी से मुश्किल से मुश्किल समय को पार कर लेंगे।
सेवा करें
बाबा का मानना था कि प्रत्येक व्यक्ति को जब भी मौका मिले, उसे लोगों की सेवा करनी चाहिए। अगर आप में सामर्थ्य है, तो गरीब लोगों को भोजन जरूर करवाना चाहिए। लेकिन इस बीच भगवान का ध्यान जरूर लगाएं। इससे आपका मन साफ रहेगा और आपको अपने पुण्य का फल जरूर मिलेगा।
ये भी पढ़ें- Magh Month Upay: माघ माह में इन उपायों से 12 राशियों का चमकेगा भाग्य, बनेंगे बिगड़े काम!
प्रेम से बात करें
बाबा का मानना था कि प्यार यानी प्रेम सबसे शक्तिशाली दवा है, जिसकी मिठास से आप किसी का भी मन जीत सकते हैं। इसलिए हमेशा सभी से प्रेम से बात करें।
क्षमा की भावना रखें
नीम करोली बाबा का मानना था कि क्षमा सबसे बड़ा हथियार है। जिन लोगों के अंदर क्षमा करने की शक्ति होती है, वो कभी मानसिक रूप से परेशान नहीं रहते हैं।
लोगों की मदद करें
बाबा का कहना था कि जो लोग दूसरों की मदद करते हैं, उन्हें जीवन में कभी भी परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। यदि आप सच्चे दिल से किसी की मदद करते हैं, तो आपको पुण्य मिलता है और देवी-देवताओं की विशेष कृपा प्राप्त होती है।
इन चीजों का करें त्याग
नीम करोली बाबा का मानना था कि कामवासना, क्रोध, मोह और लोभ आदि नरक के रास्ते हैं। इसलिए व्यक्ति को कभी इन चक्करों में नहीं पड़ना चाहिए।
महिलाओं को मां के रूप में देखें
सभी महिलाओं को मां के रूप में देखें। उनकी सेवा ठीक वैसे ही करें, जैसे आप अपनी माता की सेवा करते हो। बाबा का मानना था कि जब पूरी दुनिया महिलाओं को मां के रूप में देखेगी, तो उनके अंदर अहंकार, जलन और नकारात्मक भावनाओं का जन्म नहीं होगा। इससे उनके जीवन में सदा खुशहाली बनी रहेगी।
सत्य का मार्ग अपनाएं
नीम करोली बाबा ने सिखाया है कि प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में सदा सत्य का मार्ग अपनाना चाहिए। यदि आप ईमानदारी और सत्य के साथ काम करते हो, तो आपके कारण न तो किसी का दिल दुखेगा और न ही उन्हें नुकसान होगा।
ये भी पढ़ें- Video: ग्रहों की कृपा से 2025 में इस राशि का चमकेगा भाग्य, पूरी होंगी कई इच्छाएं!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिकमान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।