---विज्ञापन---

Anant Chaturdashi 2024: कब मनाई जाएगी अनंत चतुर्दशी,इस कथा को सुनने से दूर हो जाएंगे सारे कष्ट !

Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी का सनातन धर्म में एक ख़ास महत्त्व है। इस दिन भगवान विष्णु के अनेक रूपं में से एक अनंत रूप की पूजा की जाती है। इस दिन भक्तगण पूजा करने के बाद अपनी कलाई पर डोरा बांधते हैं। ऐसा माना जाता है कि यह डोरा सभी नकारात्मक शक्तियों से रक्षा करता है। इस लेख में जानेंगे कि इस वर्ष अनंत चतुर्दशी कब है और इस व्रत से जुड़ी कथा कौन सी है?

Edited By : News24 हिंदी | Updated: Sep 8, 2024 16:27
Share :
anant chaturdashi 2024

Anant Chaturdashi 2024: अनंत चतुर्दशी के दिन मुख्य रूप से भगवान विष्णु की पूजा की जाती है। हर वर्ष भाद्रशुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी मनाई जाती है। इस वर्ष अनंत चतुर्दशी 17 सितंबर 2024, मंगलवार को मनाई जाएगी। पुराणों में इस व्रत से जुड़ी एक कथा का वर्णन किया गया है। ऐसा माना  जाता है कि जो भी यह कथा सुनता है या सुनाता है उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

अनंत चतुर्दशी व्रत कथा

महाभारत में वर्णित कथा के अनुसार जुए में दुर्योधन के हाथों सब कुछ गंवाने के बाद पांडवों को 12 वर्ष के लिए वनवास जाना पड़ा। वन में पांडवों को कई तरह के कष्टों का सामना करना पड़ रहा था। एक दिन की बात है भगवान श्री कृष्ण वन में पांडवों से मिलने आये। तब युधष्ठिर ने कहा हे नारायण ! हम सभी भाइयों को इतना कष्ट क्यों सहना पड़ रहा है और इसे कैसे दूर किया जा सकता है। तब श्री कृष्ण ने कहा धर्मराज तुम भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि यानि अनंत चतुर्दशी के दिन मेरे ही एक रूप अनंत भगवान की पूजा करो। तुम्हारे सारे दुःख दूर हो जाएंगे और तुम्हें तुम्हारा राजमुकुट भी वापस मिल जायेगा।

---विज्ञापन---

फिर श्री कृष्ण ने पांडवों को अनंत चतुर्दशी व्रत की कथा सुनाई जो इस प्रकार है।

पौराणिक काल में सुमंत नाम का एक ब्राह्मण हुआ करता था। उसकी पत्नी का नाम दीक्षा था। दीक्षा और सुमंत की सुशीला नाम की एक परम सुन्दर पुत्री थी। कुछ सालों बाद सुशीला की माता दीक्षा की मृत्यु हो गई। माता की मृत्यु के बाद सुशीला दुखी रहने लगी। पत्नी की मृत्यु के बाद सुमंत ने यह सोचकर कर्कशा नाम की स्त्री से विवाह किया कि वह सुशीला का देखभाल अच्छे ढंग से करेगी। लेकिन कर्कशा पूरे दिन सुशीला से घर के काम करवाती और स्वंय आराम करती। कर्कशा के व्यवहार को देखकर ब्राह्मण दुखी रहते और जब सुशीला शादी के योग्य हो गई तो, ब्राह्मण ने अपनी पुत्री का विवाह कौंडिन्य नाम के ऋषि के साथ कर दिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें-Pitru Paksh 2024: जानिए कैसा होता है पितृपक्ष में जन्मे बच्चों का स्वभाव और भाग्य?

विवाह के बाद जब विदाई का समय आया तो ब्राह्मण ने बेटी और दामाद को ईंट और पत्थर के कुछ टुकड़े एक कपड़े में बांध कर दे दिया। यह देख कौंडिन्य ऋषि को बड़ा दुःख हुआ परन्तु वो बिना कुछ कहे पत्नी को साथ लेकर अपने आश्रम की ओर चल दिए। चलते-चलते रास्ते में ही रात हो गई तो कौंडिन्य ऋषि अपनी पत्नी के साथ एक नदी के किनारे रुक गए । उसके बाद ऋषि नदी के किनारे बैठकर संध्या उपासना में लीन हो गए। तभी सुशीला ने देखा सैकड़ों महिलाएं नए वस्त्र धारण कर भगवान की पूजा कर रही हैं। फिर वह उन महिलाओं के पास गई और महिलाओं से पूजा के बारे में पूछने लगी। तब एक महिला ने उसे अनंत भगवान की पूजा विधि और इसके महत्त्व के बारे में बताया।

महिला के कहे अनुसार सुशीला ने उसी समय अनंत व्रत का अनुष्ठान किया और विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करने के बाद हाथ में डोरा की गांठ बांधकर अपने पति ऋषि कौंडिन्य के पास आ गई। ऋषि कौंडिन्य ने जब सुशीला की कलाई पर बंधा डोरा देखा तो वह उसके बारे में पूछने लगे। तब सुशीला ने उन्हें अनंत भगवान की महत्ता के बारे में बताया। अपनी पत्नी की बातें सुनकर ऋषि कौंडिन्य क्रोधित हो उठे और उन्होंने सुशीला के हाथ में बंधे डोरे को तोड़कर अग्नि में डाल दिया।

यह भी पढ़ें-Chanakya Niti: भूलकर भी ऐसी पत्नी के साथ न रखें संबंध! जानें क्या कहती है चाणक्य नीति

उधर डोरे को तोड़कर अग्नि में डाल देने के कारण भगवान अनंत क्रोधित हो गए। कुछ दिनों के बाद कौंडिन्य ऋषि अपना सब कुछ गवां बैठे। एक दिन दुखी होकर ऋषि कौंडिन्य ने अपनी पत्नी से दुखों का कारण पूछा तो सुशीला बोली स्वामी ये अनंत भगवान के कारण हुआ है। उस दिन आपने मेरे कलाई पर बंधे डोरे को तोड़कर अग्नि में डाल दिया था। पत्नी की बातें सुनकर ऋषि को बड़ा दुःख हुआ और उन्होंने इस पाप का प्रायश्चित करने का निश्चय किया।

कई दिनों तक बिना अन्न-जल ग्रहण किए वो इधर से उधर वन में भटकते रहे फिर भी उन्हें भगवान के दर्शन नहीं हुए। तब एक दिन थक-हारकर वो एक पेड़ के नीचे बैठ गए, परन्तु कुछ समय बाद वो बेहोश होकर जमीन पर गिर गए। जब ऋषि कौंडिन्य को होश आया तो भगवान अनंत प्रकट हुए बोले हे वत्स ! तुमने मेरा अपमान किया था। इसलिए तुम्हे ये कष्ट भोगना पड़ रहा है। परन्तु अब मैं तुमसे प्रसन्न हूं। इसलिए अब अपने घर जाओ और भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को चौदह वर्षों तक विधिपूर्वक मेरी पूजा करो। चौदह वर्ष के बाद तुम्हारे सारे कष्ट दूर हो जाएंगे और समृद्ध हो जाओगे। इतना कहकर भगवान अंतर्ध्यान हो गए।

उसके बाद ऋषि कौंडिन्य भी अपने आश्रम लौट आए। फिर वह नियमित रूप से अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान अनंत की विधिपूर्वक पूजा करते और चौदह वर्ष बाद उनके सारे कष्ट दूर हो गए।

यह भी पढ़ें-Pitru Paksh 2024: भूल से भी पितृपक्ष में न करें ये 5 गलतियां, पूर्वजों के प्रकोप से हो सकते हैं कंगाल!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Sep 08, 2024 04:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें