Mokshada Ekadashi 2024 Upay: सनातन धर्म के लोगों के लिए साल में आने वाली 24 एकादशी के व्रत का खास महत्व है। प्रत्येक एकादशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित है। वैदिक पंचांग के अनुसार, हर वर्ष मार्गशीर्ष माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को मोक्षदा एकादशी का व्रत रखा जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो लोग सच्चे मन से मोक्षदा एकादशी के दिन उपवास रखते हैं और विष्णु जी की पूजा करते हैं, उन्हें पापों से मुक्ति मिलती है। मोक्षदा एकादशी के दिन दान करना भी शुभ रहता है। इससे घर-परिवार में खुशियों का आगमन होता है। चलिए जानते हैं एकादशी तिथि पर किस राशि के लोगों के लिए किस चीज का दान करना शुभ रहेगा।
मेष राशि
मोक्षदा एकादशी के दिन मेष राशि के जातक यदि जरूरतमंद जातकों को मसूर की दाल का दान करते हैं, तो इससे उन्हें विष्णु जी की विशेष कृपा प्राप्त होगी।
वृषभ राशि
श्री हरि को प्रसन्न करने के लिए मोक्षदा एकादशी के दिन यदि वृषभ राशि के जातक चीनी का दान करते हैं, तो इससे उन्हें पुण्य मिलेगा। साथ ही नवग्रहों की स्थिति मजबूत होती है।
मिथुन राशि
हरी सब्जियों का दान यदि मिथुन राशि के जातक इस शुभ दिन करते हैं, तो इससे उन्हें पैसों की कमी से छुटकारा मिल सकता है।
कर्क राशि
सफेद रंग के वस्त्रों का दान यदि कर्क राशि के जातक मोक्षदा एकादशी के दिन करते हैं, तो इससे उन्हें पुण्य मिलेगा। साथ ही विष्णु जी की भी विशेष कृपा प्राप्त होगी।
सिंह राशि
मोक्षदा एकादशी के दिन यदि सिंह राशि के जातक गेहूं का दान करते हैं, तो इससे उन्हें विष्णु जी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा। साथ ही घर-परिवार में सदा खुशहाली बनी रहेगी।
कन्या राशि
यदि आपके जीवन में बार-बार परेशानियां आ रही हैं, तो विष्णु जी को प्रसन्न करने के लिए मोक्षदा एकादशी के महिलाओं को हरे रंग की साड़ी का दान करें। इससे आपके जीवन में खुशियों का आगमन होगा और जल्द आपको पैसों की कमी से छुटकारा मिल सकता है।
तुला राशि
मोक्षदा एकादशी के दिन यदि तुला राशि के जातक जगत के पालनहार नारायण की पूजा करते हैं, तो इससे उन्हें उनका विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा, जिससे जीवन में सुख, शांति, खुशहाली और धन आदि का वास होगा।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातक यदि विष्णु जी को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो इसके लिए मोक्षदा एकादशी के दिन जरूरतमंद जातकों को गुड़ का दान करें। इससे आपके जीवन में जल्द खुशियों का आगमन हो सकता है।
धनु राशि
भगवान विष्णु का विशेष आशीर्वाद पाने के लिए धनु राशि के जातक जरूरतमंद जातकों को यदि दूध का दान करते हैं, तो इससे उन्हें पैसों की कमी से छुटकारा मिलेगा।
मकर राशि
धन का दान मकर राशि के जातक यदि मोक्षदा एकादशी के दिन करते हैं, तो इससे उन्हें भगवान विष्णु का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है।
कुंभ राशि
यदि आपके जीवन में बार-बार परेशानियां आ रही हैं, तो मोक्षदा एकादशी के दिन गर्म कपड़ों का दान करें। इससे आपको भगवान विष्णु का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा। साथ ही घर-परिवार में खुशहाली बनी रहेगी।
मीन राशि
मोक्षदा एकादशी के दिन मीन राशि के जातक यदि पीले रंग के वस्त्रों का दान जरूरतमंद जातकों को करते हैं, तो इससे उन्हें भगवान विष्णु का विशेष आशीर्वाद प्राप्त हो सकता है।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar: 43 दिन बाद चंद्र करेंगे वृषभ राशि में गोचर, इन 3 राशियों को होगा लाभ, बढ़ेगी धन-संपत्ति!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।