Mahashivratri 2025: 26 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है। महाशिवरात्रि को बेहद ही खास दिन माना जाता है। मान्यता है कि इस दिन भगवान शिव की पूजा करने से मनचाहे वरदान तुरंत मिलते हैं। इसके साथ ही आध्यात्मिक विकास भी होता है। भगवान शिव और पार्वती का विवाह भी इसी दिन हुआ था। इस कारण महाशिवरात्रि की रात शिव और शक्ति के मिलन की रात कहलाती है।
धन-संपत्ति के लिए शिवमहापुराण में कई उपाय बताए गए हैं। शिवमहापुराण के अनुसार अगर महाशिवरात्रि पर कुछ आसान से उपायों को करने से व्यक्ति मालामाल हो जाता है। इसके साथ ही उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं। आइए जानते हैं कि शिवमहापुराण में किन उपायों को बताया गया है।
हनुमान जी की करें पूजा
भगवान शिव के अंशावतार हनुमान जी की भी पूजा महाशिवरात्रि के दिन करनी चाहिए। माना जाता है कि इस दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने मात्र से भगवान हनुमान आर भोलेनाथ दोनों ही प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही भक्तों पर हनुमान जी और शिवजी की कृपा बनी रहती है। जीवन में किसी भी प्रकार की अगर दिक्कत आ रही होती है तो वह दूर हो जाती है।
करें दान
इस दिन शादीशुदा महिला को सुहाग का सामान दान दें। सुहाग के सामान में लाल साड़ी, चूड़ियां और कुमकुम आदि को शामिल जरूर करें। ऐसा करने से जीवन में सौभाग्य की प्राप्ति होती है।
बेलपत्र के पेड़ के नीचे करें ये काम
शिवरात्रि के दिन बेलपत्र के वृक्ष के नीचे खड़े होकर घी और खीर का दान करना चाहिए। ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होती है। इसके साथ ही जीवन में सभी सुख-सुविधाएं प्राप्त होती हैं। धन संबंधी समस्याओं भी दूर होती हैं।
शिव मंदिर में दीपक करें प्रज्ज्वलित
महाशिवरात्रि पर शिव मंदिर में घी का दीपक जलाना चाहिए। शिवपुराण के अनुसार कुबेर ने पिछले जन्म में महाशिवरात्रि पर शिवलिंग के पास दीपक जलाया था। इसके चलते वे इस जन्म में धन के कोषाध्यक्ष बने। इस कारण महाशिवरात्रि पर शिवलिंग के पास दीपक अवश्य जलाएं।
बेलपत्र पर लिखें मंत्र
बेलपत्र पर ‘ॐ ह्रीं श्रीं क्लीं नमः शिवाय’ लिखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। ऐसे कम से कम 11 बेलपत्र अर्पित करें। इससे आर्थिक कष्ट दूर होते हैं और व्यक्ति को धन प्राप्त होता है।
कौड़ी और काले तिल का करें उपाय
महाशिवरात्रि पर 11 पीली कौड़ियां और थोड़े काले तिल शिवलिंग पर अर्पित करें। अगले दिन ये कौड़ियां लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी में रख लें। ऐसा करने से जीवन में कभी भी धन की कमी नहीं होगी।
रात्रि 12 बजे करें ये काम
रात 12 बजे चंद्रमा को दूध और जल अर्पित करें। इसके साथ ही ‘ओम सोमाय नमः’ का 21 बार जाप करें। ऐसा करने से मानसिक शांति और आर्थिक वृद्धि होती है।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- Maha Shivaratri 2025: महाशिवरात्रि पर किस रंग की चूड़ियां पहनना शुभ और अशुभ?