Mahashivratri 2024 Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, एक साल में शिवरात्रि का पर्व 12 बार आता है। जिसमें से फाल्गुन माह के कृष्ण चतुर्दशी तिथि को मनाई जाने वाली शिवरात्रि को महाशिवरात्रि के नाम से जाना जाता है। मान्यताओं के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन ही माता पार्वती और भगवान विवाह संपन्न हुआ था। बता दें इस साल महाशिवरात्रि 8 मार्च दिन शुक्रवार को मनाई जाएगी।
ज्योतिषियों के अनुसार, महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा पूरे विधि-विधान से की जाती है ताकी दोनों प्रसन्न हो सकें। महाशिवरात्रि के दिन कुछ ऐसे भी उपाय होते हैं जिन्हें करने से माता पार्वती और भगवान शिव प्रसन्न होते हैं। साथ ही अपनी कृपा बनाए रखते हैं। तो आज इस खबर में ज्योतिषियों द्वारा जानेंगे कि ऐसे कौन से उपाय हैं जिन्हें करने से माता पार्वती और भगवान शिव को खुश कर सकते हैं।
महाशिवरात्रि के दिन जरूर करें ये 3 उपाय
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, यदि आपके मन में कोई मनोकामना हैं और वह अधूरी है तो उसे पूरा करने के लिए महाशिवरात्रि के दिन सीधे हाथ में एक काली मिर्च लें साथ ही 7 काले तिल भी लें। दोनों को एक साथ सीधे हाथ में लेने के बाद मन में अपने मनोकामना को याद करें और भगवान शिव का ध्यान करें। ध्यान करने के बाद काली मिर्च और काले तिल को शिवलिंग पर अर्पित करें। मान्यताओं के अनुसार, इन उपायों को करने से भगवान शिव और माता पार्वती प्रसन्न होती हैं। साथ ही आपकी मनोकामना आने वाली अगली शिवरात्रि तक पूरी हो सकती है।
कलह-क्लेश से मुक्ति पाने के उपाय
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि महाशिवरात्रि के दिन गेहूं की सात बाली को लेकर पूरे घर में घुमाएं। गेहूं की बाली घुमाते समय घर का नाम और गोत्र बोलते रहें। उसके बाद गेहूं की बालियों को भगवान शिव पर अर्पित करें। मान्यता है कि इस तरह के उपाय करने से घर में किसी भी प्रकार का क्लेश नहीं होता है। साथ ही सास-बहु के बीच अनबन नहीं होती है।
बीमारी दूर करने के उपाय
यदि आप या आपके घर में कोई भी सदस्य अक्सर बीमारी से परेशान रहते हैं तो महाशिवरात्रि के दिन 7 बेर लेकर दोपहर के 12 बजे उस बीमार व्यक्ति के ऊपर बेर से 7 बार वार करें। वार करने के बाद बेर को शिवलिंग पर अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से बीमारी धीरे-धीरे दूर होने लगती है।
यह भी पढ़ें- प्यार में पागल होते हैं ये 3 राशि के लोग, पार्टनर की हर ख्वाहिश करते हैं पूरी
यह भी पढ़ें- ग्रहों के राजा सूर्य 14 मार्च को करेंगे मीन राशि में प्रवेश, इन 3 राशियों को मिलेगी धन की सौगात
यह भी पढ़ें- महाशिवरात्रि के दिन इस “संकल्प मंत्र” से करें भगवान शिव की पूजा, महादेव होंगे जरूर प्रसन्न
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।