Maha Kumbh 2025: सोमवार 13 जनवरी, 2024 को पौष पूर्णिमा से महाकुंभ 2025 की औपचारिक शुरुआत हो चुकी है। पौष पूर्णिमा को ही पहला महत्वपूर्ण कुंभ स्नान भी संपन्न हुआ। ये 144 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद, आखिरकार महाकुंभ का पावन पर्व प्रयागराज में आरंभ हो गया। यह एक ऐसा पल है जब लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का सागर उमड़ रहा है। संगम में डुबकी लगाकर, हर कोई मोक्ष की कामना और पापों से मुक्ति की आशा लेकर आने की ख्वाहिश पाले हुए हैं। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार कोई भी कोर-कसर नहीं छोड़ रही है।
प्रयागराज के लिए चलेंगी 7000 बसें
महाकुंभ 2025 को महासफल बनाने और जन-जन के लिए कुंभ स्नान सुलभ बनाने के लिए प्रदेश सरकार ने एक योजना शुरू की है, जिसमें यात्रियों के जत्थे को निशुल्क बस दी जाएगी। पुण्यभूमि प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और यात्रियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम भी प्रतिबद्ध है। महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं और तीर्थयात्रियों के लिए राज्य के लगभग सभी जिलों से प्रयागराज के लिए 7000 बसें ग्रामीण सेवा के रुप में और प्रयागराज नगर क्षेत्र में 350 शटल बसों के संचालन की कार्ययोजना शुरू की गई है।
ये भी पढ़ें: Ganga Snan: इस दिन अमृतमय हो जाता है गंगाजल, जनवरी में इस तारीख को है गंगा स्नान का सबसे पवित्र दिन!
शटल बसों का संचालन निशुल्क
मेला अवधि में मुख्य 6 स्नान पर्वो के लिए सरकार ने फ्री बस सेवा देने का निर्णय लिया है। इसके लिए स्नान पर्व से एक दिन पहले से एक दिन बाद यानी कुल 18 दिन नगर और मेला क्षेत्र के आसपास के विभिन्न पार्किंग स्थलों से स्नानार्थियों को मेला क्षेत्र में लाने और ले जाने के लिए निशुल्क शटल बसों का संचालन किया जाएगा। इन 18 दिनों के लिए नगर के भीतर कुंभ स्नानार्थियों से कोई बस शुल्क नहीं लिया जाएगा।
महाकुंभ के मुख्य स्नान डेट
महाकुंभ 2025 के लिए 6 तिथियों को मुख्य स्नान या अमृत स्नान का पावन दिन माना गया है। इसमें पहला स्नान आज संपन्न हो गया है। दूसरा मुख्य स्नान 14 जनवरी यानी मकर संक्रांति को है। सभी स्नान तिथियों को आप यहां देख सकते हैं और कुंभ आगमन का निर्णय ले सकते हैं।
13 जनवरी 2025: पौष पूर्णिमा
14 जनवरी 2025: मकर संक्रांति
29 जनवरी 2025: मौनी अमावस्या
3 फरवरी 2025: बसंत पंचमी
12 फरवरी 2025: माघी पूर्णिमा
26 फरवरी 2025: महाशिवरात्रि
जनपदों से भी चलेंगी निशुल्क बसें
मेला अवधि में कुंभ स्नान के लिए जनपद यानी जिला स्तर पर भी निशुल्क बसों की व्यवस्था का प्रावधान किया गया है। लेकिन यह कुछ शर्तों के साथ ही संचालित हो सकती है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिवहन निगम ने कुंभ जाने के लिए यह व्यवस्था बनाई है कि जनपद में आसपास क्षेत्र में रहने वाले 30 से 35 श्रद्धालु एकत्र होने पर उन्हें बस में कुंभ स्नान करने ले जाया जाएगा। बता दें कि रोजाना की रूटीन बस में यह निशुल्क सेवा लागू नहीं है। जिस जनपद के लोगों को इस सेवा ले लाभ लेना है, उनको इसकी सूचना ट्रांसपोर्ट विभाग को देनी पड़ेगी, तभी सरकार व्यवस्था कर पाएगी।
ये भी पढ़ें: Numerology: 2025 में इस मूलांक की 3 तारीखों में जन्मे लोगों पर होगी हनुमान जी की खास कृपा, बनेंगे बिगड़े काम!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।