Magh Month 2026: हिंदू पंचांग के 11वें महीने माघ का आरंभ हो गया है. अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार, माघ का महीना 2026 में 4 जनवरी से लेकर 1 फरवरी तक चलेगा. धार्मिक मान्यता है कि जो लोग माघ के महीने में जगत के पालनहार भगवान विष्णु की पूजा करते हैं और स्नान-दान करते हैं, उन्हें महालाभ होता है. साथ ही पूर्व के पूर्व जन्मों के पाप नष्ट होते हैं. इसके अलावा माघ के महीने में दान करना भी शुभ होता है.
आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका दान माघ के महीने में करने से ग्रह दोष लगता है. खासकर, चंद्र ग्रह, शनि ग्रह और राहु ग्रह की अशुभ दृष्टि का व्यक्ति को सामना करना पड़ता है.
माघ में किन चीजों का दान नहीं करना चाहिए?
- धार्मिक मान्यता के अनुसार, माघ के महीने में लोहे से जुड़ी चीजों का दान करने से बचना चाहिए. खासकर, शनिवार और किसी शुभ दिन पर लोहे से बनी किसी भी चीज का दान न करें. दरअसल, लोहे का संबंध शनि ग्रह से है. यदि आप ये गलती करते हैं तो आपको ग्रह क्लेश, बीमारियों और पैसों की कमी का सामना करना पड़ सकता है.
- वैसे तो चांदी के दान को महापुण्य माना गया है, लेकिन माघ के महीने में इसे दान करने से बचना चाहिए. दरअसल, चांदी का संबंध चंद्र ग्रह से है. यदि आप माघ के महीने में चांदी से बनी किसी भी चीज का दान करते हैं तो आपको चंद्र दोष के अशुभ प्रभाव का सामना करना पड़ सकता है.
- शास्त्रों में बताया गया है कि माघ के महीने में नमक का दान करना अशुभ होता है. इससे न सिर्फ राहु दोष लगता है, बल्कि कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति भी कमजोर होने लगती है. ऐसे में व्यक्ति हर समय मानसिक रूप से परेशान रहता है और किसी भी काम में सफलता हासिल नहीं कर पाता है.
ये भी पढ़ें- Magh Month 2026 Rashifal: इन 3 राशियों के लिए शुभ रहेगा माघ माह, शुक्र-सूर्य और मंगल-बुध करेंगे गोचर
माघ में किन चीजों का दान करना चाहिए?
धार्मिक मान्यता के मुताबिक, माघ के महीने में धन, वस्त्र, तिल, गुड़, कंबल, बिस्तर, अन्न, फल और श्रृंगार का सामान दान करना शुभ होता है. इससे न सिर्फ विष्णु जी खुश होते हैं बल्कि घर में सुख-शांति का भी वास होता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










