Magh Mela 2026: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में माघ मेले का आयोजन किया गया है. माघ मेला बड़े धार्मिक आयोजन में से एक है. माघ मेले की शुरुआत 3 जनवरी 2026 को पौष पूर्णिमा के साथ हो चुकी है जिसका समापन महाशिवरात्रि के दिन 15 फरवरी 2026 को होगा. प्रयागराज में इस आयोजन में भारी संख्या में लोग शामिल होंगे. माघ मेले में स्नान की कुछ प्रमुख तिथियां हैं. आप अपने जीवन में व्यस्तता के कारण माघ मेले में स्नान के लिए प्रयागराज नहीं जा पा रहे हैं तो घर पर इस उपाय को करें.
माघ मेले में स्नान की प्रमुख तिथियां
पौष पूर्णिमा- 03 जनवरी 2026, शनिवार (संपन्न हो चुकी है)
मकर संक्रांति- 14 जनवरी 2026, बुधवार
मौनी अमावस्या- 18 जनवरी 2026, रविवार
बसंत पंचमी- 23 जनवरी 2026, शुक्रवार
माघी पूर्णिमा- 01 फरवरी 2026, रविवार
महाशिवरात्रि- 15 फरवरी 2026, रविवार
ये भी पढ़ें – Numerology: गुस्सैल होती है इन तारीखों पर जन्मी लड़कियां, करियर में होती है सफल, जानें इनकी खासियत
घर पर पानी में गंगाजल डालकर करें स्नान
आपने अक्सर सुना होगा कि, अगर गंगा स्नान के लिए नहीं जा पा रहे हैं तो घर पर ही पानी में गंगाजल डालकर स्नान करें. पवित्र मन से इस उपाय को करने और गंगा मां का स्मरण करने से गंगास्नान के समान शुभ फल प्राप्त होते हैं. कई लोग गंगा दशहरा, पूर्णिमा और अमावस्या के दिन इस उपाय के साथ घर पर ही गंगा स्नान करते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि, घर पर गंगा स्नान करने के लिए सही विधि क्या है?
कैसे करें घर पर गंगा स्नान?
घर पर गंगा स्नान करने के लिए एक बाल्टी में गंगाजल की कुछ बूंदे डालें और इसके बाद इसे पानी से भर लें. इस पानी से स्नान करें और मां गंगा का स्मरण करें. आप इससे स्नान करें और ध्यान रहे गंदा पानी नाली में जाने की बजाय इकट्ठा करे. इसे फूलों की क्यारी में डालें. गंगाजल से स्नान करने के दौरान साबुन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इस तरह से आप गंगाजल से स्नान करें. आप स्नान के दौरान ‘हर हर गंगे’ मंत्र का उच्चारण करें.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।










