---विज्ञापन---

Religion
live

Karwa Chauth 2025 LIVE Updates: आज करवा चौथ पर ये 3 राशियां रहें सावधान, विडाल-व्यातीपात योग का मंडराया खतरा

Karwa Chauth Aaj Chand Kitne Baje Niklega 2025 Live Updates: आज 10 अक्टूबर 2025, वार शुक्रवार को करवा चौथ है. आज के दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए निर्जला व्रत रखती हैं. चलिए अब जानते हैं करवा चौथ व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त, विधि, महत्व, कथा, उपाय, राशिफल और चंद्रोदय के समय आदि के बारे में.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Oct 10, 2025 13:40
Karwa Chauth 2025 Live Updates
Credit- AI

Karwa Chauth 2025 Puja, Shubh Muhurat, Vrat Katha, Aaj Chand Kab Niklega Live Updates: हर साल कार्तिक माह में आने वाले कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. इस बार ये व्रत आज यानी 10 अक्टूबर 2025, वार शुक्रवार को रखा जा रहा है. आमतौर पर ये व्रत विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल शादीशुदा जीवन के लिए रखती हैं, लेकिन बदलते दौर में अविवाहित कन्याएं भी ये व्रत रखती हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, कुंवारी कन्याएं यदि ये व्रत रखती हैं तो उनकी शादी मनचाहे व्यक्ति से होती है. साथ ही लव लाइफ में खुशियां बनी रहती हैं. हालांकि, करवा चौथ का उपवास काफी कठिन होता है क्योंकि दिनभर न तो पानी पीना होता है और न ही किसी भी चीज का सेवन करना होता है यानी ये निर्जला व्रत होता है.

करवा चौथ के व्रत का आरंभ सूर्योदय से हो जाता है. सूर्योदय से पहले स्नान आदि कार्य करने के बाद नए कपड़े पहनकर महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं और सरगी खाती हैं, जिसके बाद निर्जला व्रत का संकल्प लिया जाता है. वहीं, शाम में गणेश जी, शिव जी, माता पार्वती, देवी करवा और चंद्र देव की पूजा की जाती है. साथ ही चंद्र देव को जल से अर्घ्य देकर छलनी से चांद को देखा जाता है, जिसके बाद महिलाएं उसी छलनी से अपने पति को देखती हैं और उनकी आरती करती हैं. इसके बाद पति अपनी पत्नी को पानी पिलाकर उनका व्रत खोलते हैं.

---विज्ञापन---

करवर चौथ के व्रत की पूजा के शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, कथा, उपाय और अन्य जानकारी के लिए बने रहें News24 के साथ…..

चांद निकलने का समय | करवा चौथ शुभ मुहूर्त पूजा विधि | करवा चौथ की कथा

---विज्ञापन---

13:37 (IST) 10 Oct 2025
Karwa Chauth 2025 Rashifal Live Updates: आज करवा चौथ पर ये 3 राशियां रहें सावधान, विडाल-व्यातीपात योग का मंडराया खतरा

आज करवा चौथ के शुभ दिन शाम 05:31 मिनट से लेकर रात 8:20 मिनट तक विडाल योग और शाम 05:41 मिनट से लेकर 11 अक्टूबर की दोपहर 02:06 मिनट तक व्यातीपात योग रहेगा. द्रिक पंचांग के अनुसार, आज विडाल योग और व्यातीपात योग का बनना मेष राशि, मिथुन राशि और कुंभ राशिवालों के लिए अच्छा नहीं रहेगा.

यदि आप इन तीनों राशियों के राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें.

Karwa Chauth 2025 Rashifal: करवा चौथ पर 3 राशियों को रहना है सावधान, विडाल-व्यातीपात योग का पड़ेगा अशुभ प्रभाव

12:50 (IST) 10 Oct 2025
Remedies For Karwa Chauth As Per Your Zodiac Sign 2025 Live: अखंड सौभाग्य की कामना होगी पूरी, आज राशिनुसार करें इन चीजों का दान
  • मेष राशि- लाल रंग के कपड़े
  • वृषभ राशि- गुलाबी चूड़ियां
  • मिथुन राशि- मेहंदी
  • कर्क राशि- सिंदूर
  • सिंह राशि- पायल
  • कन्या राशि- फूलों
  • तुला राशि- आलता
  • वृश्चिक राशि- लाल चुनरी
  • धनु राशि- पीली साड़ी
  • मकर राशि- काजल
  • कुंभ राशि- वस्त्र
  • मीन राशि- मेकअप का सामान
  • 12:25 (IST) 10 Oct 2025
    Karwa Chauth Gift For Wife Ideas 2025 Live Updates: करवा चौथ पर पत्नी को गिफ्ट में क्या दें?
  • आभूषण
  • कपड़े
  • पेंटिंग
  • इलेक्ट्रॉनिक आइटम
  • खाने का सामान
  • रोजर्मरा में इस्तेमाल की जाने वाली चीजें
  • 12:01 (IST) 10 Oct 2025
    Karwa Chauth 2025 Rashifal Live Updates: शुरू हुए 3 राशियों के अच्छे दिन, चंद्रमा ने किया गोचर

    द्रिक पंचांग के अनुसार, आज करवा चौथ के शुभ दिन सुबह 1 बजकर 22 मिनट पर चंद्र देव ने वृषभ राशि में गोचर कर लिया है. इससे पहले वो मेष राशि में गोचर कर रहे थे. करवा चौथ पर चंद्र गोचर से वृषभ राशि, कर्क राशि और तुला राशिवालों को लाभ होने की संभावना अधिक है.

    11:41 (IST) 10 Oct 2025
    Karwa Chauth 2025 Live Updates: करवा चौथ पर पत्नी को कौन-कौन सी चीजें गिफ्ट में नहीं देनी चाहिए?
  • काले रंग की चीजें
  • जूते-चप्पल
  • कांच की चीजें
  • घड़ी
  • सफेद रंग की चीजें
  • परफ्यूम
  • 11:03 (IST) 10 Oct 2025
    Live Update: Karwa Chauth Vrat Katha in Hindi | करवा चौथ माता की कथा: आज करवा चौथ पर जरूर पढ़ें ये कहानी

    प्राचीन काल में इन्द्रप्रस्थपुर नामक शहर में वेदशर्मा नाम का एक ब्राह्मण रहता था, जिसकी शादी लीलावती से हुई थी. वेदशर्मा और लीलावती के सात पुत्र और वीरावती नाम की एक पुत्री थी. वीरावती सात भाइयों की एक बहन थी, जिसके कारण वह माता-पिता के साथ-साथ अपने भाइयों की भी लाड़ली थी.

    जब वीरावती विवाह योग्य हो गई तो वेदशर्मा और लीलावती ने उसकी शादी एक ब्राह्मण युवक से करवा दी. शादी के बाद वीरावती कुछ समय के लिए अपने मायके आई, जहां पर उसने अपनी भाभियों को देखकर करवा चौथ का व्रत रखा. लेकिन व्रत का पारण करने से पहले ही वीरावती भूख सहन न करने के कारण बेहोश हो गई.

    सभी भाइयों से अपनी बहन की ऐसी हालात देखी नहीं जा रही थी, लेकिन वो ये भी जानते थे कि वीरावती अपना व्रत नहीं तोड़ेगी. ऐसे में भाइयों ने एक योजना बनाई कि वो घर से दूर वट के वृक्ष पर हाथ में छलनी और दीपक लेकर चढ़ जाएंगे, जिससे वीरावती को लगेगा की चांद्र निकल आया है. वीरावती जब मूर्छित अवस्था से जागी तो उसके भाई उसे छत पर लेकर गए और उससे कहां कि चांद निकल आया है.

    वीरावती ने कुछ दूर वट के वृक्ष पर छलनी के पीछे दीपक को देख विश्वास कर लिया कि चांद वृक्ष के पीछे निकल आया है. वीरावती ने जल्दी से चंद्र देव की पूजा की और व्रत का पारण कर लिया. लेकिन जैसे ही वीरावती ने जब भोजन करना आरंभ किया, उसे अशुभ संकेत मिलने लगे. पहले कौर में उसे बाल मिला, दूसरें में उसे छींक आ गई, जबकि तीसरे कौर में उसे अपने ससुराल वालों से वापस आने का निमंत्रण मिला.

    ससुराल पहुंचने के बाद उसने अपने पति के मृत शरीर को देखा, जिसे देखकर वो रोने लगी और करवा चौथ के व्रत के दौरान अपनी किसी भूल के लिए खुद को दोषी ठहराने लगी. वीरावती को बिलख-बिलखकर रोते देख इन्द्र देवता की पत्नी देवी इन्द्राणी उसे सान्त्वना देने के लिए पहुंची.

    वीरावती ने देवी इन्द्राणी से पूछा कि करवा चौथ के दिन ही उसके पति की मृत्यु क्यों हुई. साथ ही उसने अपने पति को जीवित करने की विनती की. वीरावती का दुःख देखकर देवी इन्द्राणी ने कहा कि उसने चन्द्रमा को अर्घ अर्पण किए बिना ही व्रत तोड़ा था, जिसके कारण उसके पति की असामयिक मृत्यु हो गई. इसके बाद देवी इन्द्राणी ने वीरावती को करवा चौथ के व्रत के साथ-साथ पूरे साल में हर माह की चौथ को व्रत करने की सलाह दी और उसे आश्वासित किया कि ऐसा करने से उसका पति जीवित लौट आएगा.

    इसके बाद वीरावती ने पूरे सच्चे भाव से व्रत रखें. अन्त में उन सभी व्रतों से मिले पुण्य के कारण वीरावती को उसका पति पुनः वापस मिल गया. इसी के बाद से देशभर में करवा चौथ का व्रत रखने की परंपरा शुरू हो गई.

    10:44 (IST) 10 Oct 2025
    Karwa Chauth Moonrise Timing 2025 Live: करवा चौथ का चांद कब दिखाई देगा? जानें अपने शहर में चांद निकलने का समय

    10:32 (IST) 10 Oct 2025
    Karwa Chauth Moonrise Time 2025 Live: करवा चौथ पर किस शहर में आज कब निकलेगा चांद?

    10:15 (IST) 10 Oct 2025
    Karwa Chauth 2025 Moonrise Time Live: जानें आज आपके शहर में कब निकलेगा चांद?

    10:12 (IST) 10 Oct 2025
    Karwa Chauth Vrat Mantra 2025 LIVE: आज करवा चौथ पर जरूर करें इन मंत्रों का जाप
  • गणेश जी का मंत्र- ॐ गणेशाय नमः
  • शिव जी का मंत्र- ॐ नमः शिवायः
  • पार्वती जी का मंत्र- ॐ शिवायै नमः
  • स्वामी कार्तिकेय का मंत्र- ॐ षण्मुखाय नमः
  • चंद्रमा का पूजन मंत्र- ॐ सोमाय नमः
  • 09:43 (IST) 10 Oct 2025
    Karwa Chauth Wishes 2025 LIVE: करवा चौथ पर जीवनसाथी को भेजिए ये प्यारभरे संदेश

    यदि आप करवा चौथ के अन्य संदेशों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें.

    Karwa Chauth Wishes 2025 LIVE: तुम हो तो मेरा संसार है, तेरे प्यार में ही मेरा हर त्योहार है… करवा चौथ पर जीवनसाथी को भेजिए ये प्यारभरे विशेज

    09:27 (IST) 10 Oct 2025
    Karwa Chauth 2025 Live Updates: माता करवा की आरती (Karwa Chauth Mata Ki Aarti)

    ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।ओम जय करवा मैया।

    सब जग की हो माता, तुम हो रुद्राणी।यश तुम्हारा गावत, जग के सब प्राणी।।ओम जय करवा मैया।

    कार्तिक कृष्ण चतुर्थी, जो नारी व्रत करती।दीर्घायु पति होवे , दुख सारे हरती।।ओम जय करवा मैया।

    ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।ओम जय करवा मैया।

    होए सुहागिन नारी, सुख संपत्ति पावे।गणपति जी बड़े दयालु, विघ्न सभी नाशे।।ओम जय करवा मैया।

    ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।ओम जय करवा मैया।

    करवा मैया की आरती, व्रत कर जो गावे।व्रत हो जाता पूरन, सब विधि सुख पावे।।ओम जय करवा मैया।

    ओम जय करवा मैया, माता जय करवा मैया।जो व्रत करे तुम्हारा, पार करो नइया।।ओम जय करवा मैया।

    09:16 (IST) 10 Oct 2025
    Karwa Chauth 2025 Live Updates: करवा चौथ व्रत की पूजा विधि

    करवा चौथ के व्रत का आरंभ सूर्योदय से हो गया है. सूर्योदय से पहले महिलाएं नए कपड़े पहनकर व सोलह श्रृंगार करके सरगी खाती हैं, जिसके बाद निर्जला व्रत का संकल्प लिया जाता है.

    वहीं, शाम में गणेश जी, शिव जी, माता पार्वती, देवी करवा और चंद्र देव की पूजा की जाती है. साथ ही करवा चौथ के व्रत की कथा सुनी या पढ़ी जाती है. इसके बाद पूजा की थाली तैयार की जाती है, जिसमें छलनी, लोटे में पानी, रोली, अक्षत, मिठाई, घी का दीपक और फूल रखे जाते हैं.

    चांद निकलने के बाद महिलाएं सबसे पहले छलनी से चंद्रमा को देखती हैं, जिसके बाद उसी छलनी से पति को देखा जाता है और उनकी आरती की जाती है. इसके बाद पति पत्नी को पानी पिलाकर और मिठाई खिलाकर उनका व्रत खोलते हैं.

    08:58 (IST) 10 Oct 2025
    Karwa Chauth 2025 Live Updates: करवा चौथ व्रत की पूजा सामग्री
  • मिट्टी का एक कलश
  • तांबे का लोटा
  • फूल
  • दीपक
  • रोली
  • चावल
  • मिठाई
  • फल
  • छलनी
  • शुद्ध जल
  • दूध
  • 08:33 (IST) 10 Oct 2025
    Karwa Chauth 2025 Live Updates: आज करवा चौथ पर किस समय चांद निकलेगा?

    द्रिक पंचाग के अनुसार, आज 10 अक्टूबर 2025 को करवा चौथ के शुभ दिन रात 08 बजकर 13 मिनट के आसपास चांद निकलेगा. इसके बाद महिलाएं चंद्र देव की पूजा करने के बाद अपना व्रत खोल सकती हैं.

    08:11 (IST) 10 Oct 2025
    Karwa Chauth 2025 Live Updates: करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त
  • लाभ मुहूर्त (उन्नति)- सुबह में 07:46 से 09:13 मिनट तक
  • अमृत मुहूर्त (सर्वोत्तम)- सुबह में 09:13 से 10:41 मिनट तक
  • लाभ मुहूर्त (उन्नति)- रात में 09:02 से 10:35 मिनट तक
  • शाम की पूजा का समय- शाम 05:57 से 07:11 मिनट तक
  • 08:04 (IST) 10 Oct 2025
    Karwa Chauth 2025 Live Updates: करवा चौथ के व्रत की सरगी का समय

    आज प्रातः काल 06 बजकर 19 मिनट तक करवा चौथ के व्रत की सरगी खाने का शुभ मुहूर्त था, जिसके बाद से निर्जला व्रत का आरंभ हो गया है.

    First published on: Oct 10, 2025 08:02 AM

    संबंधित खबरें

    Leave a Reply

    You must be logged in to post a comment.