Karwa Chauth 2025: करवा चौथ व्रत को लेकर हरियाणा की इंदुलेखा चर्चा में आई हैं. उन्होंने करवा चौथ पर भगवान कृष्ण को पति मानकर व्रत रखा है. करवा चौथ पर भक्ति-समर्पण का अनूठा मिलन देखने को मिला है. वह जब बांके बिहारी धाम गई थीं तभी से बांके बिहारी को पति मानती हैं. इंदुलेखा ने कान्हा को अपना पति मानकर जीवन जीने का संकल्प लिया है. वह इस साल पहली बार कान्हा जी के लिए करवा चौथ का व्रत रख रही हैं.
ऐसे ही मनाती हैं सभी व्रत-उपवास और त्यौहार
इंदुलेखा सभी व्रत-उपवास, पूजा-पाठ और त्यौहार बांके बिहारी को अपना पति मानकर करती हैं. उन्होंने करवा चौथ के लिए 16 श्रृंगार किया है और निर्जला व्रत रखा है. वह सुहागिन महिलाओं की तरह ही व्रत खोलेंगी. वह वृंदावन में रहकर सभी व्रत और त्यौहार मनाती हैं. मूलरूप से इंदुलेखा हरियाणा के रोहतक की रहने वाली हैं. वह पूरे दिन भगवान की पूजा-अर्चना और आराधना में लगी रहती हैं.
धूमधाम से मनाया था जन्माष्टमी का पर्व
इंदुलेखा ने जन्माष्टमी का पर्व भी इस साल बड़े ही धूमधाम से मनाया है. कृष्ण जन्मोत्सव उन्होंने कान्हा जी को अपना पति मानकर मनाया था. वह मानती है कि, उनका कान्हा जी के साथ प्रतीकात्मक विवाह हुआ है. वह मानती है कान्हा से शादी के बाद उनकी पूरी जिंदगी बदल चुकी है. इंदुलेखा की यह अनूठी आस्था श्रद्धालुओं के लिए प्रेरणा बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.