Karwa Chauth 2025: हिंदू धर्म की सुहागिन महिलाओं की करवा चौथ के व्रत से खास आस्था जुड़ी है. अपने पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य और खुशहाल जीवन के लिए हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सुहागिन महिलाएं करवा चौथ का व्रत रखती हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, इस बार आज यानी 10 अक्टूबर 2025, वार शुक्रवार को करवा चौथ का व्रत रखा जा रहा है, जिसका आरंभ सूर्योदय से हो गया है. हालांकि, अब सभी व्रती महिलाओं को चांद के निकलने का इंतजार है. दरअसल, करवा चौथ का व्रत शाम में चंद्र देव की पूजा और उन्हें अर्घ्य देने के बाद ही खोला जाता है.
हालांकि, कई बार खराब मौसम के कारण चंद्रमा नजर नहीं आता है. यदि ऐसी स्थिति आपके सामने भी आ जाए तो आप क्या करेंगे? आइए जानते हैं चांद के नजर नहीं आने पर कैसे करवा चौथ के व्रत का पारण किया जा सकता है.
करवा चौथ पर अगर चांद न दिखे तो क्या करें?
शास्त्रों में बताया गया है कि करवा चौथ के दिन यदि खराब मौसम के कारण चंद्रमा नजर नहीं आता है तो ऐसी परिस्थिति में महिलाएं शिव जी की पूजा कर सकती हैं. छत पर शुद्ध जगह पर शिव जी के माथे पर विराजित चंद्रमा वाली प्रतिमा की स्थापना करें. शिव जी के माथे पर तिलक और अक्षत लगाएं. साथ ही उन्हें फूल अर्पित करें और घी का एक दीपक जलाएं. फिर छलनी से शिव जी के माथे पर विराजित चंद्रमा को देखें और जल अर्पित करें. फिर उसी छलनी से अपने पति को देखें और उनकी आरती करें. इसके बाद पति के हाथों से पानी पीकर और मिठाई खाकर व्रत का पारण करें.
यदि आपको किसी कारण शिव जी के माथे पर विराजित चंद्रमा वाली प्रतिमा नहीं मिलती है तो ऐसी परिस्थिति में आप छत पर एक चौकी पर चावल या शुद्ध आटे से चांद की आकृति बनाकर उसकी पूजा भी कर सकते हैं.
करवा चौथ पर आज किस समय चांद निकलेगा?
द्रिक पंचाग के अनुसार, आज 10 अक्टूबर 2025 को करवा चौथ के पावन दिन रात 08 बजकर 13 मिनट पर चांद निकलेगा. इसके बाद चंद्र देव की पूजा करने के पश्चात महिलाएं अपना व्रत खोल सकती हैं.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: करवा चौथ व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि से लेकर चांद निकलने का सही समय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.