Kaalchakra News24 Today, Pandit Suresh Pandey: हनुमान जी को संकटमोचन कहा जाता है। मान्यता है कि जो लोग नियमित रूप से हनुमान जी की उपासना करते हैं उनके सभी कष्ट बजरंगबली हर लेते हैं। मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है जिस दिन कुछ विशेष उपाय करने से साधक को अपनी सभी समस्याओं से मुक्ति मिलती है। आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि हनुमान मंदिर जाकर बजरंग बली को कौन-कौन सी चीजें अर्पित करने से साधक को अपनी विभिन्न समस्याओं से मुक्ति मिल सकती है।
विरोधियों से छुटकारा पाने का उपाय
यदि आपके विरोधियों की संख्या लगातार बढ़ रही है तो हनुमान मंदिर जाएं। वहां हनुमान जी को देसी घी लगी 5 रोटियों का भोग लगाएं। इस उपाय से जल्द ही आपको अपने विरोधियों से छुटकारा मिल जाएगा।
ये भी पढ़ें- Grah Gochar 2025: होली पर सूर्य-चंद्र गोचर से इन 3 राशियों का चमकेगा भाग्य, बढ़ेगा पद!
कारोबार में मुनाफा बढ़ाने का उपाय
कारोबार में बार-बार घाटा हो रहा है तो सिंदूरी रंग के कपड़े हनुमान जी की मूर्ति पर चढ़ाएं। इस उपाय को करने के बाद कुछ ही समय में आपको पॉजिटिव रिस्पांस देखने को मिल जाएगा। इसके अलावा यदि आपके जीवन में अचानक कोई परेशानी आ गई है तो ऐसी परिस्थिति में मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर की छत पर केसरी रंग का त्रिकोण झंडा लगाएं।
आत्मविश्वास को कैसे बढ़ाएं?
जो लोग हर मंगलवार को हनुमान मंदिर जाकर हनुमान चालीसा, बजरंग बाण, सुंदरकांड या राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करते हैं उनका आत्मविश्वास मजबूत होता है।
गृह क्लेश से छुटकारा पाने का उपाय
यदि आपके परिवार में हर समय क्लेश रहता है तो पूरे परिवार के साथ हर मंगलवार हनुमान मंदिर जाकर मंगलकारी सुंदरकांड का पाठ करें।
कर्ज से मुक्ति पाने का उपाय
यदि आपके ऊपर कर्ज चढ़ा हुआ है तो मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में सरसों के तेल में लौंग डालकर दीपक जलाएं। इस उपाय को करने के बाद जल्द ही आपको कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी।
यदि आप हनुमान जी को प्रसन्न करने के अन्य उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2025: 12 मार्च तक इन 3 राशियों के घर में बरकरार रहेंगी खुशियां! मंगल की राशि में गोचर करेंगे चंद्र
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।