---विज्ञापन---

Religion

Kaalchakra: कैसे मिलेगी निरोगी काया, कैसे घर में आएगी माया? पंडित सुरेश पांडेय से जानें राशि अनुसार उपाय

Kaalchakra News24 Today: क्या आप भी पैसों की कमी, खराब सेहत और गृह क्लेश आदि समस्याओं का सामना कर रहे हैं? अगर हां, तो चलिए पंडित सुरेश पांडेय से जानते हैं सुखी जीवन के राज के बारे में।

Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Feb 23, 2025 10:58
Kaalchakra News24 Today
जानें सुखी जीवन का राज...

Kaalchakra News24 Today, Pandit Suresh Pandey: शास्त्रों में जीवन से जुड़ी अधिकतर समस्याओं के समाधान के बारे में बताया गया है। यहां तक की पैसों की कमी, खराब सेहत, बुरी नजर, गृह क्लेश और लव लाइफ में चल रही टेंशन को दूर करने के भी उपाय हैं। माना जाता है कि यदि व्यक्ति राशि अनुसार कुछ उपाय करता है, तो उसे अपनी सभी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है। आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको राशि अनुसार बताएंगे कि किस राशि के लोगों के लिए कौन-कौन से उपाय करने लाभदायक रहेंगे।

मेष राशि (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

मेष का स्थान मस्तक में होता है, जिसका कारक मंगल, सूर्य और गुरु को माना जाता है। इस राशि के लोगों के लिए तीनमुखी रुद्राक्ष पहनना और सूर्य देव को नियमित जल चढ़ाना शुभ रहता है। सूर्य की उपासने से करियर में तरक्की और सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है। यदि आप चाहते हैं कि आपका भाग्य मजबूत हो और पैसों की कमी से छुटकारा मिले, तो भगवान विष्णु की पूजा करें।

---विज्ञापन---

मेष राशि वालों के भाग्येश बृहस्पकि देव हैं, जिसका स्वामित्व पूर्व दिशा में होता है। आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए और कष्टों से मुक्ति पाने के हनुमान जी की उपासना करना मेष राशि के लोगों के लिए शुभ रहता है। इसके अलावा किसी से मुफ्त में चीजें न लें। नहीं तो इससे बरकत का नाश होगा। भाई और पिता से झगड़ा न करें। आंतों और दांतों की सफाई का ध्यान रखें और क्रोध न करें।

ये भी पढ़ें- Budh Gochar 2025: देवगुरु बृहस्पति के नक्षत्र में बुध ने किया गोचर, अब इन 3 राशियों के दुख-दर्द होंगे दूर!

---विज्ञापन---

वृषभ राशि (ई, उ, ए, ओ, वा, यी, बू, ये, वो)

वृषभ राशि का स्वामी शुक्र ग्रह को माना जाता है। यदि आप जीवन में चल रही परेशानियों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो छहमुखी रुद्राक्ष धारण करें। मां दुर्गी, मां पार्वती यां देवी संतोषी की उपासना करें। शनिदेव के मंदिर में शनिवार को नमन करें और सरसों के तेल व नमक का दान करें। मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ करें। इसके अलावा इंद्रियों को वश में करें और किसी से किया हुआ वादा न तोड़ें। किसी को अनावश्यक परेशान न करें और किसी की मदद करने से पीछे न हटें।

मिथुन राशि (का, की, कू, ङ, छ, के, को, ह)

वायु तत्व प्रधान मिथुन राशि वालों का स्वामी बुध ग्रह को माना जाता है। इस राशि का स्थान छाती, बाजू और श्वास नली में होता है। यदि आप चाहते हैं कि आपको कभी पैसों की कमी और बीमारियों का सामना न करना पड़े, तो भगवान गणेश की पूजा करें। इससे परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी और जीवन में आ रही परेशानियां काफी कम हो जाएंगी।

भगवान विष्णु की नियमित पूजा से मिथुन राशि के जातकों को कारोबार और नौकरी में सफलता प्राप्त हो सकती है। इसके अलावा इस राशि के लोगों के लिए शनि देव की पूजा करना भी शुभ रहता है। पक्षी या मछली को न पालें और मुख्य द्वार पर मनीप्लांट न लगाएं। चमड़े की वस्तुओं का उपयोग करने से बचें।

यदि आप अन्य 9 राशि से जुड़े उपायों के बारे में जानना चाहते हैं, तो इसके लिए ये वीडियो जरूर देखें। 

ये भी पढ़ें- Sun Transit: सूर्य गोचर से बढ़ी इन 3 राशियों की टेंशन, झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान!

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Nidhi Jain

First published on: Feb 23, 2025 10:58 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें