Kaalchakra Today 10 October 2025: सुहागिन महिलाओं के लिए करवा चौथ के व्रत का खास महत्व है. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला व्रत रखती हैं और शाम में चंद्र देव की पूजा करने के बाद उपवास का पारण करती हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत रखा जाता है. आज कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि शाम 7 बजकर 38 मिनट तक रहेगी, जिसके बाद पंचमी तिथि शुरू हो जाएगी. ऐसे में आज यानी 10 अक्टूबर 2025, वार शुक्रवार को देशभर में करवा चौथ का व्रत रखा जा रहा है. इसके अलावा आज वक्रतुण्ड संकष्टी चतुर्थी भी है.
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि आज यानी करवा चौथ का दिन 12 राशियों के लिए कैसा रहेगा. साथ ही आपको करवा चौथ की पूजा के शुभ मुहूर्त और राशि अनुसार करने वाले उपायों के बारे में पता चलेगा.
करवा चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त
आज करवा चौथ के व्रत का कुल समय 13 घंटे 54 मिनट का है, जो सुबह 6 बजकर 19 मिनट से रात 8 बजकर 13 मिनट तक है. दरअसल, सुबह 6 बजकर 19 मिनट तक सरगी खाने का शुभ मुहूर्त था, जिसके बाद शाम 5 बजकर 57 मिनट से लेकर शाम रात 7 बजकर 11 मिनट तक देवी करवा की पूजा का शुभ मुहूर्त है. वहीं, आज रात 8 बजकर 13 मिनट के आसपास चांद निकलेगा. इसके अलावा आज सुबह 10 बजकर 30 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजे तक राहु काल रहेगा, जबकि गुलिक काल सुबह 9 बजकर 13 मिनट तक रहेगा. वहीं, यमगण्ड काल दोपहर 3 बजकर 2 मिनट से शाम 4 बजकर 30 मिनट तक रहेगा.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025 Rashifal: करवा चौथ पर 3 राशियों को रहना है सावधान, विडाल-व्यातीपात योग का पड़ेगा अशुभ प्रभाव
करवा चौथ के उपाय
- मेष राशि
राशिफल-
17 अक्टूबर तक मेष राशिवालों के रिश्ते में प्यार और सामंजस्य बना रहेगा, लेकिन उसके बाद सूर्य के नीच स्थान पर जाने से संबंधों में खटास आ सकती है. वहीं, मंगल के 7वें भाव में गोचर करने से वैवाहिक जीवन में तनाव आएगा. इस दौरान आप एक-दूसरे को समझने की कोशिश करें.
उपाय-
आज करवा चौथ पर पत्नी अपने पति के साथ सिंदूरी रंग के गणेश जी की आराधना करें. साथ ही 11 दूर्वा हल्दी के जल में डालकर ‘ऊँ गं गणपतये नम:’ मंत्र का जाप करते हुए उसे घर में छिड़कें. इससे आपको लाभ जरूर होगा. इसके अलावा गाय और पक्षियों को देसी घी में चावल पकाकर खिलाएं. साथ ही बुजुर्ग महिलाओं को साड़ियां देकर उनसे आशीर्वाद लें और गाय को सवा महीने तक हर दिन दोनों हाथों से रोटी खिलाएं.
यदि आप करवा चौथ के दिन के अन्य राशियों के राशिफल और उपाय के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें- Karwa Chauth 2025: करवा चौथ व्रत आज, जानें शुभ मुहूर्त, पूजा विधि से लेकर चांद निकलने का सही समय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र और धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










