---विज्ञापन---

Religion

Jaya Kishori Concert Price: कथावाचिका जया किशोरी करेंगी कॉन्सर्ट, मिलने के लिए लगेगा टिकट; देनें होंगे 14,499 रुपये

Jaya Kishori Concert Price: फरवरी महीने में देश की प्रसिद्ध कथावाचिका जया किशोरी एक विशेष कॉन्सर्ट कर रही हैं, जिसमें लोगों को उनसे मिलने का स्पेशल मौका मिल सकता है. लेकिन यह फ्री नहीं बल्कि पेड (Paid) हैं. टिकट बुकिंग एप के मुताबिक, इसके लिए आपको 14,499 रुपये देने होंगे. जानिए कहां और कब है ये कॉन्सर्ट?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Jan 30, 2026 20:35
jaya-kishori-meen-n-greet-concert

Jaya Kishori Concert Price: भारत में कथावाचन की परंपरा सदियों पुरानी है. अलग अलग ग्रंथों, कथाओं और जीवन मूल्यों को सरल भाषा में लोगों तक पहुंचाने का कार्य कथावाचक करते आए हैं. इस परंपरा में कई प्रसिद्ध नाम रहे हैं, लेकिन महिला कथावाचकों की बात करें तो जया किशोरी आज अग्रणी स्थान पर मानी जाती हैं. उनकी पहचान केवल एक कथावाचिका के रूप में नहीं, बल्कि युवा पीढ़ी को आध्यात्म से जोडने वाली प्रभावशाली वक्ता के रूप में भी है.

कथा से आगे विशेष कॉन्सर्ट

अब जया किशोरी एक नए अंदाज में सामने आ रही हैं. वे लखनऊ में 28 फरवरी 2026 को एक विशेष कॉन्सर्ट करने जा रही हैं. यह कार्यक्रम पारंपरिक कथा से अलग होगा, जहां भक्ति, संगीत और संवाद का संगम देखने को मिलेगा. इस कॉन्सर्ट में दर्शकों को टिकट लेकर प्रवेश करना होगा और इसके लिए अलग अलग श्रेणियों के टिकट रखे गए हैं.

---विज्ञापन---

Meet n Greet टिकट की खासियत

इस कॉन्सर्ट में चार तरह के टिकट उपलब्ध हैं. इनमें सबसे खास कैटेगरी BR Zone + Meet n Greet रखी गई है. इस टिकट को लेने वाले दर्शकों को जया किशोरी से व्यक्तिगत रूप से मिलने और बातचीत करने का अवसर मिलेगा. इसके साथ ही उन्हें वेन्यू के विशेष भक्ति रस जोन में बैठने की सुविधा भी दी जाएगी. यह अनुभव सामान्य कथा आयोजनों से अलग और खास माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Lucky Gemstone: नीलम धारण करते ही इन 4 राशियों को मिलती है शनिदेव की कृपा, खुलते हैं सफलता और धन के नए अवसर

---विज्ञापन---

टिकट की कीमत और बुकिंग

जया किशोरी से मिलने वाले इस खास अनुभव के लिए दर्शकों को 14,499 रुपये का भुगतान करना होगा. यह टिकट ऑनलाइन टिकट बुकिंग एप बुक माय शो पर उपलब्ध है. बाकी श्रेणियों में अपेक्षाकृत कम कीमत के टिकट भी रखे गए हैं, लेकिन उनमें Meet n Greet की सुविधा शामिल नहीं है. सबसे कम कीमत की टिकट 999 रुपये की है.

क्यों चर्चा में है यह आयोजन?

यह कॉन्सर्ट इसलिए चर्चा में है क्योंकि आम तौर पर कथावाचकों के कार्यक्रमों में व्यक्तिगत मुलाकात का विकल्प नहीं होता है. जया किशोरी का यह प्रयास उनके भक्तों को एक नया और नजदीकी अनुभव देने वाला माना जा रहा है. लखनऊ में होने वाला यह आयोजन भक्ति, संगीत और संवाद का एक नया रूप प्रस्तुत करने वाला कार्यक्रम बनकर सामने आ रहा है.

बेहद लोकप्रिय हैं जया किशोरी

जया किशोरी मुख्य रूप से श्रीमद्भागवत कथा और ‘नानी बाई का मायरा’ का वाचन करती हैं. बहुत कम उम्र से ही भजन और कथा में उनकी रुचि दिखाई देने लगी थी. उनकी वाणी में सरलता है और कथाओं में आधुनिक जीवन से जुडे उदाहरण होते हैं. यही कारण है कि बुजुर्गों के साथ साथ युवा भी उनकी कथाओं से जुडते हैं. सोशल मीडिया पर उनके वीडियो और प्रवचन लगातार देखे जाते हैं.

यह भी पढ़ें: Neem Karoli Baba: जीवन से तनाव और चिंता दूर करने में मददगार हैं नीम करोली बाबा की ये 3 सीख

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Jan 30, 2026 08:35 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.