---विज्ञापन---

Ratha Yatra 2024: रथ के लिए खास जंगल से आई लकड़ी, जानें कब शुरू होगी जगन्नाथ पुरी रथयात्रा

Ratha Yatra 2024: पुरी रथयात्रा के लिए भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र और उनकी बहन देवी सुभद्रा के लिए तीन रथों का निर्माण होता है। रथों के निर्माण की विधिवत अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर रथ के लिए खास जंगल से आई लकड़ी से शुरू गई। जानिए कब से कब है 2024 की विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ पुरी रथयात्रा?

Edited By : Shyam Nandan | Updated: May 11, 2024 11:34
Share :
jagannath-rath-yatra

Ratha Yatra 2024: भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के रथ के लिए 10 मई को खास जंगल से लायी गई लकड़ी के साथ साल 2024 की रथयात्रा की तैयारियों की विधिवत शुरुआत हो गई। विश्व प्रसिद्ध पुरी रथयात्रा की तैयारियों की शुरुआत अक्षय तृतीया के दिन आरंभ की जाती है, जो इस साल 10 मई को मनाई गई।

इस खास जंगल से लायी गई लकड़ी

इस साल अक्षय तृतीया के दिन ओडिशा के नयागढ़ जिले के दसपल्ला और महिपुर के जंगलों से खास लकड़ियां लायी गई हैं, जिनका उपयोग रथों के निर्माण में होगा। दसपल्ला और महिपुर के जंगलों जंगलों में हर कोई लकड़ी नहीं काट सकता। इन जंगलों की रखवाली का काम माली प्रजाति के लोग लगभग 100 वर्षों से करते आ रहे हैं, जिनकी अनुमति के बिना वृक्ष नहीं काटे जाते हैं। बता दें, रथयात्रा में प्रयुक्त लकड़ियां पूरे विधि-विधान और पवित्रता के साथ विशेष जंगलों और स्थानों से आती हैं।

---विज्ञापन---

इस तारीख से शुरू होगी रथयात्रा

हर साल पुरी रथयात्रा आषाढ़ महीने की द्वितीया तिथि से आरंभ होती है। साल 2024 में भगवान जगन्नाथ की पुरी रथयात्रा 7 जुलाई को शुरू होगी। इस यात्रा की शुरुआत 7 जुलाई की सुबह 4 बजकर 26 मिनट पर होगी। यह नौ दिवसीय रथयात्रा 16 जुलाई को बहुड़ा यात्रा के समापन के साथ समाप्त होगी। पुरी रथयात्रा में तीन रथ निकाले जाते हैं, जो भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलभद्र (बलराम) और उनकी बहन देवी सुभद्रा को समर्पित होते हैं।

ये भी पढ़ें: विनायक चतुर्थी पर सौभाग्य-समृद्धि में वृद्धि, शिक्षा में प्रगति के लिए करें 3 उपाय

---विज्ञापन---

रथ निर्माण में इस साल लगेंगे 812 टुकड़े

भगवान जगन्नाथ, उनके बड़े भाई बलराम और बहन देवी सुभद्रा के हर साल नए रथ तैयार होते हैं, जो विशेष किस्म की नीम की लकड़ियों से बनता है। इन रथों को बनाने में 865 लकड़ी के टुकड़े लगते हैं, लेकिन पिछले वर्ष 53 टुकड़े शेष बचे थे, इसलिए इस बार 812 टुकड़े ही लगेंगे। बताया जा रहा है कि अक्षय तृतीया के दिन यानी 10 मई तक करीब 200 टुकड़े मंदिर पहुंच चुके हैं।

ये भी पढ़ें: Rudraksha Rules: रुद्राक्ष पहनने से पहले ध्यान में रखें 5 बातें

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: May 11, 2024 10:20 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें