Hair on Feet Thumb and Fingers: आपने हाथ की रेखाओं से भविष्य के बारे में जानने की बात तो सुनी ही होगी. इसके अलावा भी किसी के शरीर की बनावट, चेहरों के भाव, हाथ-पैरों की रेखाओं और अंगों की विशेषताओं के जरिए किसी भी व्यक्ति के स्वभाव और भविष्य के बारे में जान सकते हैं. इन सब के बारे में सामुद्रिक शास्त्र में विस्तार से बताया गया है. आज हम आपको बताएंगे कि, किसी के लिए पैरों के अंगूठे या उंगलियों पर बाल आना क्या संकेत देता है?
पैरों के अंगूठे-उंगलियों पर बहुत ही मामूली बाल होते हैं. उंगलियों और अंगूठे पर दो-चार बाल ही नजर आते है. लेकिन यह विशेष संकेत देता है. चलिए सामुद्रिक शास्त्र (Samudrik Shastra) के अनुसार जानते हैं कि, जिनके पैरों के अंगूठे-उंगलियों पर बाल होते हैं वह कैसे होते हैं. पैरों की उंगलियों पर बाल होने किस बात का संकेत (Pair Ke Anguthe Pe Baal Hone ka Matlab) होता है.
ये भी पढ़ें – Shani Dosh: शनि दोष से हैं पीड़ित लोगों को झेलनी पड़ती हैं कई समस्याएं, मुश्किल हो जाता है जीना
क्या संकेत देता है पैरों के अंगूठे-उंगलियों पर बाल आना (Hair on Feet Thumb and Finger Meaning Astrology)
धन-समृद्धि का संकेत
पैरों के अगूंठे और उंगलियों पर बाल होना शुभ संकेत देता है. यह जीवन में धन-समृद्धि आने की ओर इशारा करता है. ऐसा व्यक्ति जीवन में खूब धन कमाता है और अच्छा जीवन जीता है. इन्हें व्यवसाय और नौकरी हर क्षेत्र में सफलता मिलती है.
कर्मण और भाग्यवान
ऐसे लोग कर्मण और भाग्यवान होते हैं. इन लोगों को भाग्य का साथ मिलता है. यह लोग अपने जीवन में लक्ष्य तय कर उसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं. मेहनती होती है और मेहनत से अपना भाग्य अच्छा बनाते हैं.
जिम्मेदार और ज्ञानी
जिस भी व्यक्ति के पैरों की उंगलियों पर बाल होते हैं वह व्यक्ति बहुत ही जिम्मेदारक और ज्ञानी होता है. उसमें अच्छी नेतृत्व करने की क्षमता होती है. ऐसे लोग तंत्र, ध्यान, योग और आध्यात्म सभी विषयों का ज्ञान रखते हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.