---विज्ञापन---

Religion

Garuda Purana: मृत्यु से पहले किया गौ दान खोलता है स्वर्ग का रास्ता, कम होती है नरक की यातनाएं

Garuda Purana: गरुड़ पुराण में गाय का दान करने के महत्व के बारे में बताया गया है. मृत्यु से पहले गाय का दान करना बेहद शुभ माना जाता है. ऐसी मान्यता है कि, गौ दान करने से मृत्यु के बद आत्मा की यमलोक की यात्रा आसान होती है.

Author Edited By : Aman Maheshwari
Updated: Dec 28, 2025 12:47
Garuda Purana
Photo Credit- AI

Garuda Purana: गरुड़ पुराण हिंदू धर्म के 18 पुराणों में से एक है. गरुड़ पुराण में कई हजार श्लोक है जिसमें मनुष्य के कर्मों, धर्म और नीतियों के बारे में बताया गया है. गरुड़ पुराण के मुताबिक, इंसान को उसके कर्मों के अनुसार फल मिलता है. गरुड़ पुराण में इंसान की मृत्यु के बाद आत्मा की यात्रा के बारे में बताया गया है. हिंदू धर्म में गाय का दान करना सर्वश्रेष्ठ दान माना जाता है. गरुड़ पुराण में बताय गया है कि, अगर इंसान जीवन काल में या मृत्यु से पहले गाय का दान करता है तो इससे नरक की यातनाओं को कम कर सकते हैं.

यमलोक की वैतरणी नदी

हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार, इंसान की आत्मा को मृत्यु के बाद वैतरणी नदी की यात्रा करनी होती है. इस नदी में रक्त, मवाद, गंदगी बहती है और इस नदी में भयानक जीव होते हैं. इसमें आग की लपटें होती हैं. जीवन में बुरे कर्म करने वालों को इस वैतरणी नदी को पार करना होता है. अगर इंसान मृत्यु से पहले गाय का दान करता है तो वैतरणी नदी को पार करने में कष्ट नहीं होता है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें – Ayodhya Ram Mandir: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर अयोध्या में उत्सव, जानें पूरा शेड्यूल

गौ दान करने के लाभ

मृत्यु से पहले गौ दान करने से गाय वैतरणी नदी के तट पर प्रकट होती है और आत्मा गाय की पूंछ पकड़कर वैतरणी नदी को आसानी से पार किया जा सकता है. ऐसी मान्यता है कि, गौ दान करने वाले को यमराज के दूत कष्ट नहीं देते हैं. ऐसे व्यक्ति को मृत्यु के बाद मोक्ष या स्वर्ग की प्राप्ति होती है. गौ दान करने से अनजाने में हुए पाप के प्रभाव को कम कर सकते हैं. गौ दान हमेशा इंसान को अपनी मेहनत की कमाई से करना चाहिए.

---विज्ञापन---

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 28, 2025 12:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.