Ganesh Chaturthi 2025 Upay: साल 2025 में धूमधाम से 27 अगस्त को भगवान विनायक गणेश के जन्म का उत्सव मनाया जाएगा, जिसे कई राज्यों में गणेश चतुर्थी के नाम से जाना जाता है। कुल 10 दिन तक ये पर्व मनाया जाता है, जिसका समापन अनंत चतुर्दशी के दिन होता है। पौराणिक मान्यता के अनुसार, प्राचीन काल में भादो महीने की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जी का जन्म हुआ था। इसलिए इस दिन बप्पा का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस दिन लोग अपने घर व पंडालों में बुद्धि, शुभता और समृद्धि के दाता भगवान गणेश की प्रतिमा को स्थापित करते हैं।
गणेश चतुर्थी के दिन रात में पूजा करना भी शुभ होता है। आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी की रात बप्पा को खुश करने के लिए किए जाने वाले 5 प्रभावशाली उपायों के बारे में।
गणेश चतुर्थी की रात करने वाले उपाय
- गणेश चतुर्थी की रात गणपति बप्पा की पूजा करें। साथ ही एक पीले रंग का कपड़ा लें। कपड़े में दूर्वा की 11 दल और हल्दी की एक गांठ रखें। अब लाल धागे से कपड़े को बांध दें और फिर उसे बप्पा को अर्पित करें। इस दौरान अपनी परेशानी को तीन बार बोलें। 10 दिन तक पोटली को बप्पा के चरणों में रखे रहने दें। गणेश विसर्जन के दिन पोटली को घर की तिजोरी में रख दें। यदि आप ऐसा करते हैं तो इस उपाय से आपको अपनी परेशानी का हल मिल सकता है।
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi: किस समय और क्या खाकर खोलें गणेश चतुर्थी का व्रत? जानें धार्मिक नियम
- गणेश चतुर्थी की रात बप्पा की मूर्ति के सामने 11 घी के दीपक जलाएं। प्रत्येक दीपक में एक इलायची और एक लौंग डालें। जब तक इलायची और लौंग अच्छे न जल जाएं, तब तक दीपक को जलाएं और उनके पास बैठे रहें। इस दौरान गणेश जी के मंत्रों का जाप करें। अंत में अपनी गलतियों के लिए माफी मांगें और खुशहाल जीवन की कामना करें।
- गणेश चतुर्थी की रात घर के प्रत्येक कमरे में घी के दीपक जलाएं। साथ ही लौंग का धुआं पूरे घर में करें। इस उपाय से घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा नष्ट होगी और परिवारवालों के बीच प्रेम बढ़ेगा।
- यदि आप पैसों की कमी, खराब सेहत या गृह क्लेश से परेशान हैं तो इस शुभ दिन सुबह-शाम गणेश जी की पूजा करें। संध्या में पूजा के दौरान बप्पा को पीले रंग के 11 या 13 मोदक का भोग लगाएं। दिन खत्म होने से पहले मोदक को गरीबों में बांट दें। ऐसा करने से आपको ग्रह दोष से मुक्ति और पुण्य मिलेगा। साथ ही शीघ्र मनोकामनाएं पूरी हो सकती हैं।
- यदि आप जीवन में आ रही तमाम परेशानियों से मुक्ति पाना चाहते हैं तो गणेश चतुर्थी के दिन सुबह और रात में बप्पा की पूजा करें। साथ ही घी में गुड़ डालकर बप्पा को अर्पित करें। इस दौरान अपनी मनोकामना को तीन बार बोलें और गणेश मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से बप्पा खुश होंगे और आपके सभी कष्ट हर लेंगे।
ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: गणेश विसर्जन कब? जानें पूजा का शुभ मुहूर्त
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।