---विज्ञापन---

Religion

Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर राशि अनुसार चुने कपड़ों का रंग, बप्पा होंगे खुश और दूर करेंगे हर कष्ट

Ganesh Chaturthi 2025: सभी देवों में भगवान गणेश को प्रथम पूजा जाता है, जिनकी कृपा से बुद्धि, सुख, समृद्धि और धन आदि की प्राप्ति होती है। हालांकि बप्पा की पूजा के दौरान अपनी राशि अनुसार कपड़ों के रंगों का चयन करना भी शुभ होता है। आइए जानते हैं बप्पा के प्रिय रंग कौन-कौन से हैं, जिस कलर के कपड़े गणेश चतुर्थी पर पहनना शुभ रहेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Published By : Nidhi Jain Updated: Aug 24, 2025 13:43
Ganesh Chaturthi 2025
Credit- News24 Graphics

Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी को हिंदुओं का प्रमुख पर्व माना जाता है, जिसकी धूम देश के कोने-कोने में देखने को मिलती है। खासकर महाराष्ट्र और गुजरात के अधिकतर शहरों में बहुत ही धूमधाम से गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाता है। साल 2025 में ये पर्व 27 अगस्त को मनाया जाएगा। मान्यता है कि इस दिन बप्पा के प्रिय रंग के कपड़े धारण करने चाहिए। दरअसल, रंगों का जीवन पर गहरा प्रभाव पड़ता है।

यदि कोई व्यक्ति किसी शुभ दिन या पर्व पर अपनी राशि अनुसार कपड़ों का रंग चुनता है तो उसे देवी-देवताओं के साथ-साथ ग्रहों की भी विशेष कृपा भी प्राप्त होती है। आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी पर आपके लिए किस रंग के कपड़े पहनना लकी रहेगा।

---विज्ञापन---

मेष राशि

चतुर्थी तिथि पर गणेश के प्रिय रंग लाल के कपड़े पहनना मेष राशिवालों के लिए शुभ रहेगा। इससे आपको गणेश जी का विशेष आशीर्वाद तो मिलेगा ही, साथ ही कुंडली में मंगल ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और आत्मविश्वास बढ़ेगा।

वृषभ राशि

गणेश जी की पूजा के दौरान सिल्वर या सफेद रंग के कपड़े पहनना वृषभ राशिवालों के लिए शुभ रहेगा। इससे आपको गणेश जी के साथ-साथ शुक्र ग्रह की भी विशेष कृपा प्राप्त होगी।

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

बुध ग्रह को मिथुन राशि का स्वामी माना जाता है, जिनके जातकों के लिए गणेश चतुर्थी पर हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ रहेगा।

कर्क राशि

मन-माता के दाता चंद्र की राशि कर्क वालों के लिए गणेश चतुर्थी पर श्वेत रंग के कपड़े पहनना लकी रहेगा। इससे आपका भाग्य मजबूत होगा और घर-परिवार में खुशियों का वास होगा।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर घर ला रहे हैं बप्पा तो इन 12 नियमों का करें पालन, पूर्ण होगी हर इच्छा

सिंह राशि

सूर्य की राशि सिंह के जातकों के लिए गणेश चतुर्थी पर गुलाबी रंग के कपड़े पहनना शुभ रहेगा।

कन्या राशि

बप्पा को खुश करने के लिए बुध की राशि कन्या के जातक गणेश चतुर्थी पर हरे रंग के कपड़े पहन सकते हैं। दरअसल, हरा बप्पा का प्रिय रंग है।

तुला राशि

गणेश चतुर्थी पर शुक्र की राशि तुला वालों के लिए बप्पा की पूजा के दौरान सफेद रंग के कपड़े पहनना शुभ रहेगा। इससे आपको नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति मिलेगी।

वृश्चिक राशि

गणेश चतुर्थी के पावन दिन मंगल की राशि वृश्चिक वालों के लिए लाल या पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ रहेगा।

धनु राशि

गुरु ग्रह की राशि धनु के जातकों के लिए गणेश चतुर्थी पर पीले रंग के कपड़े पहनना शुभ रहेगा।

मकर राशि

शनि देव को मकर राशि का स्वामी माना जाता है, जिसके जातकों के लिए गणेश चतुर्थी पर नीले रंग के कपड़े पहनना अच्छा रहेगा।

कुंभ राशि

गणेश जी की पूजा के दौरान शनि की राशि कुंभ के जातकों के लिए भूरे रंग के कपड़े पहनना शुभ रहेगा। इससे आपको बप्पा की कृपा के साथ-साथ शनि दोष से भी मुक्ति मिलेगी। इसके अलावा इस दिन आप सरसों के तेल का दान भी कर सकते हैं।

मीन राशि

गुरु ग्रह की राशि मीन के जातकों के लिए गणेश चतुर्थी पर सुनहरे रंग के कपड़े पहनना शुभ रहेगा। इससे आपकी कुंडली में गुरु ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और धन प्राप्ति के रास्ते खुलेंगे।

ये भी पढ़ें- Ganesh Chaturthi 2025: गणेश चतुर्थी पर चंद्र दर्शन क्यों वर्जित है? जानें

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Aug 24, 2025 01:43 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.