TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Religion

सावधान! गद्दे के नीचे पन्नी-पेपर और पैसे रखने से होता है बड़ा नुकसान, जानें नियम

Astro Tips: शास्त्रों में बताया गया है कि गद्दे के नीचे कुछ चीजों को रखना अशुभ होता है. खासकर, गद्दे के नीचे प्लास्टिक की पन्नी, पुराने व गंदे पेपर और पैसों को रखने से बचना चाहिए. चलिए जानते हैं गद्दे के नीचे क्यों इन चीजों को नहीं रखना चाहिए और इनका जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ता है.

Author Edited By : Nidhi Jain
Updated: Dec 12, 2025 16:01
Things Should Not Be Kept Under The Mattress
Credit- AI Gemini

Things Should Not Be Kept Under The Mattress: अक्सर लोगों के घरों में गद्दे के नीचे प्लास्टिक की पन्नी, पुराने-गंदे पेपर या पैसे रखे हुए मिल जाते हैं. अगर आप भी ऐसा ही करते हैं तो सावधान हो जाइए. दरअसल, शास्त्रों में इसे अशुभ माना गया है. ऐसा करने से जन्म कुंडली में कुछ ग्रहों की स्थिति कमजोर होती है और धन की देवी मां लक्ष्मी के नाराज होने का भय रहता है. इसके अलावा गद्दे के नीचे गंदगी को भी जमा नहीं होने देना चाहिए.

यदि हर समय गद्दे के नीचे गंदगी रहती है तो इस कारण घर-परिवार में कलह व क्लेश होते हैं. साथ ही धन प्राप्ति की राह में बाधाएं उत्पन्न होने लगती हैं. चलिए जानते हैं कि गद्दे के नीचे पन्नी, कागज और पैसे रखना क्यों अशुभ होता है.

---विज्ञापन---

गद्दे के नीचे पन्नी क्यों नहीं रखनी चाहिए?

गद्दे के नीचे प्लास्टिक की पन्नी नहीं रखनी चाहिए. ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि प्लास्टिक की पन्नी का संबंध राहु ग्रह से है. जिस घर में गद्दे के नीचे प्लास्टिक की पन्नी रखी होती है, वहां कभी भी शांति नहीं रहती है. घरवाले किसी न किसी कारण परेशान रहते हैं. इसके अलावा स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.

ये भी पढ़ें- मृत व्यक्ति की घड़ी समेत इन 6 चीजों का न करें इस्तेमाल, गरुड़ पुराण में बताया गया है अशुभ

---विज्ञापन---

गद्दे के नीचे पेपर रखने के नुकसान

गद्दे के नीचे पुराने व गंदे पेपर नहीं रखने चाहिए. इससे नकारात्मक ऊर्जा आकर्षित होती है, जिस कारण परिवार में दरिद्रता फैलती है. साथ ही घरवाले मानसिक रूप से परेशान रहते हैं. इसके अलावा कुंडली में बुध ग्रह की स्थिति कमजोर होने लगती है, जिस कारण मन शांत नहीं रहता है.

गद्दे के नीचे पैसे क्यों नहीं रखने चाहिए?

धन को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. यदि आप पैसों को गद्दे के नीचे रखते हैं तो इससे आपसे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. धार्मिक मान्यता के अनुसार, जिन लोगों से मां लक्ष्मी नाराज होती हैं, उनके घर में अशांति, बीमारी और धन की कमी रहती है.

ये भी पढ़ें- Cancer Arthik Horoscope 2026: नए साल में कर्क राशि वालों को निवेश से लाभ होगा या खर्च करेंगे परेशान? पढ़ें वार्षिक राशिफल

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Dec 12, 2025 04:01 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.