---विज्ञापन---

Religion

Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया के दिन इस वक्त भूलकर भी न लगाएं घर में झाड़ू, मां लक्ष्मी हो जाएंगी नाराज

अक्षय तृतीया एक अत्यंत शुभ पर्व है। इस दिन विशेष रूप से मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस दिन घर में सुख-समृद्धि के वास के लिए कुछ विशेष उपाय किए जाते हैं। वास्तु शास्त्र के अनुसार, इस दिन के खास वक्त में भूलकर भी झाड़ू नहीं लगाना चाहिए, ताकि मां लक्ष्मी का आशीर्वाद बना रहे।

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Apr 28, 2025 16:49
akshaya-tritiy-2025-broom-rules

अक्षय तृतीया सनातन धर्म का एक बहुत ही शुभ पर्व है, जिसे विशेष रूप से मां लक्ष्मी, भगवान विष्णु और भगवान गणेश की पूजा के लिए जाना जाता है। इस वर्ष अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। यह दिन वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को पड़ता है और इसे हर तरह से शुभ और लाभकारी माना जाता है। इस दिन खास तौर पर धन की देवी मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है, ताकि घर में समृद्धि और खुशहाली का वास हो।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस दिन कुछ विशेष कार्यों से बचना भी आवश्यक है? खासकर अगर आप चाहते हैं कि इस दिन मां लक्ष्मी की कृपा आपके घर पर बनी रहे। वास्तु शास्त्र के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन कुछ खास बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। इनमें से एक महत्वपूर्ण बात यह है कि इस दिन घर में एक खास वक्त पर झाड़ू नहीं लगानी चाहिए।

---विज्ञापन---

इस खास वक्त झाड़ू लगाने से क्यों बचें?

वास्तु शास्त्र में माना जाता है कि झाड़ू का संबंध धन, समृद्धि और मां लक्ष्मी से है। अगर इस दिन झाड़ू लगाई जाती है तो माना जाता है कि इससे घर की बरकत खत्म हो सकती है और मां लक्ष्मी रुष्ट हो सकती हैं। इस दिन विशेष रूप से सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना घर की समृद्धि के लिए अच्छा नहीं माना जाता।

ये भी पढ़ें: बेहद समझदार और आत्मनिर्भर होते हैं इन 3 तारीखों में जन्मे लोग, कमाते हैं खूब धन

---विज्ञापन---

झाड़ू रखने का सही तरीका

झाड़ू का सही तरीके से रखना भी बहुत महत्वपूर्ण है। इसे हमेशा घर के दक्षिण-पश्चिम या पश्चिम दिशा में रखना चाहिए। पश्चिम दिशा को भाग्यलक्ष्मी से जोड़कर देखा जाता है, इसलिए वहां झाड़ू रखने से लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहती है।

  • झाड़ू को कभी भी खड़ा करके नहीं, बल्कि लिटाकर रखना चाहिए क्योंकि झाड़ू को लक्ष्मी का रूप माना जाता है।
  • कभी झाड़ू का अपमान नहीं करना चाहिए, इसमें पांव आदि नहीं लगना चाहिए। इससे घर में लक्ष्मी का वास नहीं होता।

झाड़ू रखने से जुड़ी अन्य सावधानियां

  • झाड़ू को घर के सामने या प्रवेश द्वार के पास कभी नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से घर में लक्ष्मी का वास नहीं होता।
  • झाड़ू को हमेशा ऐसी जगह रखें, जहां बाहर से आने वाले लोग उसे न देखें।
  • झाड़ू को एक सुरक्षित और निजी स्थान पर रखें, ताकि घर के अंदर कोई भी नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश न कर सके।

अक्षय तृतीया के दिन अन्य उपाय

अक्षय तृतीया के दिन एक और महत्वपूर्ण उपाय है– घर की सफाई। घर की सफाई का विशेष महत्व है क्योंकि यह घर में सकारात्मक ऊर्जा को आकर्षित करता है। इस दिन आप घर की सफाई करें और साथ ही साथ पूजा भी करें। मां लक्ष्मी की पूजा से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।

ये भी पढ़ें: धन-समृद्धि की चाबी यह पौधा, शनिवार की रात इन 5 उपायों से पाएं सौभाग्य का वरदान

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Apr 28, 2025 04:49 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें