Diwali 2025: आज 20 अक्टूबर को देशभर में दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. दिवाली की शाम मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा-अर्चना करने का विधान है. दिवाली पर मां लक्ष्मी की पूजा के साथ ही कई उपाय करना शुभ माना जाता है. आप आज दिवाली की शाम को तिजोरी से जुड़े उपाय कर सकते हैं. इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी की कृपा सदा आपके ऊपर रहेगी और धन के भंडार भरे रहेंगे. आइये आपको बताते हैं कि, दिवाली पर आपको तिजोरी से जुड़े किन उपायों को करना चाहिए.
दिवाली पर करें तिजोरी से जुड़े उपाय
तिजोरी की साफ-सफाई
दिवाली पर आपको तिजोरी की साफ-सफाई करनी चाहिए. तिजोरी की सफाई करके धूप-दीप दिखाएं और दक्षिणावर्ती शंख रखें. शंख मां लक्ष्मी को अति प्रिय होता है.
तिजोरी में रखें साबुत धनिया
आपको तिजोरी में लाल कपड़े में साबुत धनिया बांधकर रखना चाहिए. लाल कपड़े की पोटली बनाकर कुमकुम या हल्दी से टीका करें और इसे तिजोरी में रखें.
ये भी पढ़ें – Lakshmi Puja Flowers: मां लक्ष्मी को क्यों प्रिय है कमल, ये न मिले तो कौन-सा फूल चढ़ाना है सही
तिजोरी में रखें अक्षत
तिजोरी में हल्दी के पीले चावल रखना शुभ माना जाता है. बिना टूटे हुए चावल यानी अक्षत को पवित्रता, समृद्धि और अखंडता का प्रतीक माना जाता है. आपको चावल को पीले कर तिजोरी में रखना चाहिए.
श्रीयंत्र और कौड़ी रखें
आपको तिजोरी में श्रीयंत्र और कौड़ी रखनी चाहिए. इन्हें तिजोरी में रखना शुभ माना जाता है. आप इसके साथ ही हल्दी की गांठ तिजोरी में रख सकते हैं. इससे धन संबंधी समस्याएं नहीं होती हैं.
तिजोरी में रखें सुपारी और चांदी की सिक्का
आपको तिजोरी में चांदी का सिक्का और सुपारी को लाल कपड़े में बांधकर रखना चाहिए. इसके साथ ही गुलाब के फूल की पंखुड़ियां तिजोरी में रखें. इन सभी चीजों को तिजोरी में रखने से मां लक्ष्मी की कृपा से आपको धनलाभ मिलेगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।