Diwali 2025: रोशनी का पर्व दिवाली आज 20 अक्टूबर को देशभर में मनाया जा रहा है. दिवाली के शुभ अवसर पर मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा का विधान है. आज शाम को लक्ष्मी-गणेश जी की पूजा के दौरान आपको कुछ शक्तिशाली मंत्रों का जाप करना चाहिए. इन मंत्रों का जाप करने से आपको लाभ मिलेगा. आज दिवाली की पूजा का शुभ मुहूर्त शाम 07:08 से रात 08:18 तक रहेगा. आपको पूजा के समय मां लक्ष्मी और भगवान गणेश जी की पूजा के साथ ही आरती करनी चाहिए साथ ही इन मंत्रों का जाप करना चाहिए.
दिवाली पर शाम की पूजा के समय करें गणेश जी के इन मंत्रों का जाप
‘ॐ श्रीं गं सौम्याय गणपतये, वरवरद सर्वजनं में वशमानाय स्वाहा।’
‘ॐ ह्रीं ग्रीं ह्रीं।’
‘ॐ गं गणपतये नम:।’
‘ॐ वक्रतुण्डाय हुं।’
‘ॐ हुं गं ग्लौं हरिद्रा गणपतये वरवरद सर्वजन हृदयं स्तम्भय स्तम्भय स्वाहा।’
‘ॐ गणेशं ऋणं छिन्धि वरेण्यं हुं नम: फट्।’
ये भी पढ़ें – Diwali 2025: दिवाली के दिन करें तिजोरी से जुड़े 5 खास उपाय, मां लक्ष्मी की कृपा से भरे रहेंगे धन के भंडार
दिवाली पर शाम की पूजा के समय करें लक्ष्मी जी के इन मंत्रों का जाप
‘ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्री महालक्ष्म्यै नम:’।
‘ॐ ऐं ह्रीं श्रीं महालक्ष्म्यै नम:।’
‘ॐ ऐं क्लीं महालक्ष्म्यै नम:।’
‘ॐ ऐं क्लीं सौ:।’
‘ॐ ऐं ह्रीं श्रीं क्लीं सौं जगत्प्रसूत्यै नम:।’
‘ॐ ह्रीं श्रीं क्रीं क्लीं लक्ष्मी ममगृहे धनं पूरय चिन्ताम् दूरय स्वाहा।’
‘ॐ ऐं श्रीं महालक्ष्म्यै कमल धारिण्यै गरूड़ वाहिन्यै श्रीं ऐं नम:।’
‘ॐ श्रीं च विद्महे अष्ट ह्रीं च धीमहि तन्नो लक्ष्मी-विष्णु प्रचोद्यात।’
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।