---विज्ञापन---

Religion
live

Choti Diwali 2025 LIVE: छोटी दिवाली आज, जानें पूजा के शुभ मुहूर्त से लेकर पूजन विधि

Choti Diwali 2025 Live Updates: आज 18 अक्टूबर 2025, वार रविवार को देशभर में छोटी दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन भगवान गणेश, मां लक्ष्मी, हनुमान जी और मृत्यु के देवता यमराज की पूजा की जाती है. साथ ही घर में दीप जलाना शुभ होता है. चलिए अब जानते हैं छोटी दिवाली की पूजा के शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, मंत्र, आरती और उपायों आदि के बारे में.

Author Written By: Nidhi Jain Author Published By : Nidhi Jain Updated: Oct 19, 2025 06:02
Choti Diwali 2025 Live Updates
Credit- News24 Graphics

Choti Diwali 2025 Shubh Muhurat, Puja Vidhi Live Updates: धनतेरस से दिवाली के 5 दिवसीय पर्व की शुरुआत हो गई है. पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष अमावस्या को दिवाली का पर्व मनाया जाता है, जबकि इससे एक दिन पहले कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी को छोटी दिवाली मनाई जाती है. देश के कई राज्यों में छोटी दिवाली को काली चौदस, नरक चतुर्दशी, भूत चतुर्दशी और रूप चौदस के नाम से भी जाना जाता है. इस बार आज 18 अक्टूबर 2025, वार रविवार को छोटी दिवाली का पर्व मनाया जा रहा है. आज के दिन भगवान गणेश, मां लक्ष्मी, हनुमान जी और मृत्यु के देवता यमराज की पूजा की जाती है. साथ ही घर में शाम के समय दीपक जलाना शुभ होता है. इससे न सिर्फ घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है, बल्कि अकाल मृत्यु के भय से भी मुक्ति मिलती है. हालांकि, कुछ लोग छोटी दिवाली पर पूजा करने के बाद पटाखें भी फोड़ते हैं.

छोटी दिवाली की पूजा के शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, मंत्र, आरती, उपायों, राशिफल और अन्य जानकारी के लिए बने रहें News24 के साथ….

---विज्ञापन---

08:04 (IST) 19 Oct 2025
Choti Diwali 2025 Live Updates: आज जरूर पढ़ें लक्ष्मी जी की आरती, मिलेगा धन-संपदा का आशीर्वाद

ओम जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।

तुमको निशिदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

उमा, रमा, ब्रह्माणी, तुम ही जग-माता।

मैया तुम ही जग-माता।।

सूर्य-चंद्रमा ध्यावत, नारद ऋषि गाता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

दुर्गा रुप निरंजनी, सुख सम्पत्ति दाता।

मैया सुख सम्पत्ति दाता॥

जो कोई तुमको ध्याता, ऋद्धि-सिद्धि धन पाता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

तुम पाताल-निवासिनि, तुम ही शुभदाता।

मैया तुम ही शुभदाता॥

कर्म-प्रभाव-प्रकाशिनी, भवनिधि की त्राता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

जिस घर में तुम रहतीं, सब सद्गुण आता।

मैया सब सद्गुण आता॥

सब सम्भव हो जाता, मन नहीं घबराता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

तुम बिन यज्ञ न होते, वस्त्र न कोई पाता।

मैया वस्त्र न कोई पाता॥

खान-पान का वैभव, सब तुमसे आता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

शुभ-गुण मंदिर सुंदर, क्षीरोदधि-जाता।

मैया क्षीरोदधि-जाता॥

रत्न चतुर्दश तुम बिन, कोई नहीं पाता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

महालक्ष्मीजी की आरती, जो कोई जन गाता।

मैया जो कोई जन गाता॥

उर आनन्द समाता, पाप उतर जाता॥

ओम जय लक्ष्मी माता॥

ऊं जय लक्ष्मी माता, मैया जय लक्ष्मी माता।

तुमको निशदिन सेवत, हरि विष्णु विधाता। ऊं जय लक्ष्मी माता।।

दोहा

महालक्ष्मी नमस्तुभ्यम्, नमस्तुभ्यम् सुरेश्वरि।

हरिप्रिये नमस्तुभ्यम्, नमस्तुभ्यम् दयानिधे।।

पद्मालये नमस्तुभ्यं नमस्तुभ्यं च सर्वदे।

सर्व भूत हितार्थाय, वसु सृष्टिं सदा कुरुं।।

सब बोलो लक्ष्मी माता की जय, लक्ष्मी नारायण की जय।।

07:35 (IST) 19 Oct 2025
Choti Diwali 2025 Live Updates: आज सबसे पहले पढ़ें गणेश जी की आरती, मिलेगा सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥

एक दंत दयावंत, चार भुजा धारी।माथे सिंदूर सोहे, मूसे की सवारी॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥

पान चढ़े फल चढ़े, और चढ़े मेवा।लड्डुअन का भोग लगे, संत करें सेवा॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥

अंधन को आंख देत, कोढ़िन को काया।बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥

‘सूर’ श्याम शरण आए, सफल कीजे सेवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥

दीनन की लाज रखो, शंभु सुतकारी।कामना को पूर्ण करो, जाऊं बलिहारी॥

जय गणेश जय गणेश, जय गणेश देवा।माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥

भगवान गणेश की जय, पार्वती के लल्ला की जय….

07:09 (IST) 19 Oct 2025
Choti Diwali Mantra 2025 Live Updates: आज छोटी दिवाली पर इन मंत्रों के जाप से होगा महालाभ
  • अभ्यंग स्नान-
  • अभ्यंगं कुर्वे प्रात: नरकप्राप्तये सदा।

    दामोदरप्रीतये च स्नानं में भवतु सिद्धिदम्।।

  • गणेश जी-
  • ॐ गं गणपतये नमः

  • लक्ष्मी जी-
  • ॐ महालक्ष्म्यै नमः

  • हनुमान जी-
  • ॐ हं हनुमते नमः

  • यम दीपदान-
  • मृत्युना पाशदण्डाभ्यां कालेन श्यामया सह।

    त्रयोदशी दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतां मम।।

    06:46 (IST) 19 Oct 2025
    Choti Diwali Puja Vidhi 2025 Live Updates: छोटी दिवाली की पूजा विधि
  • सुबह जल्दी अभ्यंग स्नान करें.
  • सूर्य देव को जल से अर्घ्य दें.
  • मंदिर में गणेश जी, लक्ष्मी जी और हनुमान जी के चित्र या मूर्ति की स्थापना कर पूजा करें.
  • देवी-देवताओं को रोली, अक्षत, फल, फूल और मिठाई आदि अर्पित करें.
  • मंत्रों का उच्चारण करें.
  • घी का दीपक जलाकर आरती करें.
  • शाम को घर की चौखट पर और मुख्य द्वार के बाहर यमराज के निमित्त तेल का दीपक जलाएं
  • मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमा के सामने 12 दीपक जलाएं.
  • दिन खत्म होने से पहले दान करें.
  • 06:20 (IST) 19 Oct 2025
    Choti Diwali Puja Shubh Muhurat 2025 Live Updates: छोटी दिवाली की पूजा का मुहूर्त
  • अभ्यंग स्नान का मुहूर्त- सुबह 5:12 से सुबह 6:25 मिनट तक
  • यम दीप मुहूर्त- दोपहर 12 से कल सुबह 12:50 मिनट तक
  • लक्ष्मी-गणेश पूजा मुहूर्त- शाम 5:47 से रात 9 बजे तक
  • काली चौदस और हनुमान पूजा मुहूर्त- रात 11:47 से कल सुबह 12:37 मिनट तक
  • 06:05 (IST) 19 Oct 2025
    Choti Diwali 2025 Live Updates: छोटी दिवाली की चतुर्दशी तिथि
  • शुरू- आज 19 अक्टूबर को दोपहर 1:53 मिनट पर
  • समाप्त- कल 20 अक्टूबर को दोपहर 3:46 मिनट पर
  • डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

    First published on: Oct 19, 2025 06:00 AM

    संबंधित खबरें

    Leave a Reply

    You must be logged in to post a comment.