---विज्ञापन---

Religion

चिथिरई महोत्सव में दिखा भक्ति का रंग, देवी मीनाक्षी और भगवान सुंदरेश्वर के विवाह में गूंजा ‘गोविंदा-गोविंदा’

Chithirai Festival 2025: तमिलनाडु के मदुरै और रामेश्वरम में चिथिरई महोत्सव 2025 का आयोजन बड़े उत्साह के साथ हुआ। मदुरै में भगवान कल्लझगर के वैगई नदी में प्रवेश और रामेश्वरम में गोविंदन मंदिर का आतिशबाजी जुलूस इस उत्सव के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे। हजारों भक्तों और पर्यटकों ने इन आयोजनों में हिस्सा लिया।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: May 14, 2025 13:17
Chithirai Festival 2025

Chithirai Festival 2025: मदुरै के तल्लाकुलम इलाके में भगवान कल्लझगर के जुलूस ने भक्तों की भारी भीड़ रही। अलगर कोयिल से शुरू हुआ यह जुलूस वैगई नदी तक पहुंचा, जहां भक्तों ने ‘गोविंदा-गोविंदा’ के नारे लगाए। भगवान को श्रीविल्लीपुथुर अंडाल चुडिक की फूलों की माला पहनाई गई और सुनहरे रथ पर सवार कर करुप्पना स्वामी मंदिर ले जाया गया।

वीरराघव पेरुमल हरे रेशमी वस्त्रों में सजे, सुनहरे घोड़े पर सवार होकर भगवान के स्वागत के लिए नदी में उतरे। प्रसन्ना वेंकटजलापति मंदिर में भगवान का तिरुमंजनम (पवित्र स्नान) हुआ। वैगई नदी के किनारों पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही, जिससे आयोजन शांतिपूर्ण रहा।

---विज्ञापन---

रामेश्वरम के गोविंदन मंदिर में हुई आतिशबाजी

रामेश्वरम में गोविंदन मंदिर पर चिथिरई उत्सव के दौरान आतिशबाजी जुलूस निकाला गया। भक्तों ने भगवान गोविंदन के रूप में सजकर पारंपरिक वेशभूषा में शोभा यात्रा में हिस्सा लिया। रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने रात के आकाश को रोशन किया, और ‘गोविंदा-गोविंदा’ के नारों ने माहौल को भक्तिमय बनाया।

स्थानीय लोग और पर्यटक इस जुलूस में शामिल हुए, जिसने रामेश्वरम की सड़कों पर उत्सव का माहौल बनाया। गोविंदन मंदिर के आसपास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे, जिससे आयोजन सुचारू रूप से संपन्न हुआ।

---विज्ञापन---

निकाली गई रथ यात्रा

मदुरै के मीनाक्षी अम्मन मंदिर में मीनाक्षी और सुंदरेश्वर का दिव्य विवाह (मीनाक्षी तिरुकल्याणम) आयोजित हुआ। मंदिर को फूलों और दीयों से सजाया गया, और वैदिक मंत्रों के बीच विवाह संपन्न हुआ। भक्तों ने इस आयोजन में हिस्सा लिया।

विवाह के बाद, मीनाक्षी और सुंदरेश्वर की मूर्तियों को रथों में सजाकर शहर की सड़कों पर ले जाया गया। हजारों भक्तों ने रथ यात्रा में हिस्सा लिया, और सड़कें भक्ति के नारों से गूंज उठीं। पुलिस ने भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की थी।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- मांगलिक लोगों को डेली करने चाहिए ये 5 काम, मिलेगा धन और मान-सम्मान

First published on: May 14, 2025 01:17 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें