Chhath Puja 2025: छट महापर्व बिहार का प्रमुख त्योहार है. यह मुख्य रूप से बिहार, झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश समेत ओडिशा के कई क्षेत्रों में मनाया जाता है. हालांकि, अब पूरे देशभर में लोग छठ महापर्व मनाते हैं. छठ महापर्व अक्टूबर महीने में मनाया जाएगा. यह दिवाली के बाद मनाया जाता है. छठ पूजा का पर्व 4 दिनों तक मनाया जाता है. छठ पूजा में नहाय खाय, खरना पूजन, संध्या अर्घ्य और उषा अर्घ्य अलग-अलग दिन मनाए जाते हैं. चलिए जानते हैं कि, इस साल छठ महापर्व कब से कब तक मनाया जाएगा साथ ही जानते हैं कि, छठ पूजा का पर्व क्यों मनाया जाता है.
क्यों मनाया जाता है छठ महापर्व?
छठ महापर्व पर सूर्य देव और छठी मैया यानी षष्ठी देवी की पूजा होती है. छठ पूजा का पर्व संतान सुख और संतान की दीर्घायु के लिए मनाया जाता है. इस व्रत को करने से संतान को सुख-समृद्धि और सफलता प्राप्त होती है. इसके साथ ही भगवान सूर्य को ऊर्जा का स्त्रोत माना जाता है उन्हें अर्घ्य देकर आभार प्रकट किया जाता है. छठ महापर्व को लेकर अन्य मान्यताएं भी हैं.
ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: बच्चों की परवरिश में ये 5 गलतियां माता पिता को बना देती हैं असफल
छठ महापर्व मनाने को लेकर अन्य मान्यताएं भी हैं. महाभारत काल में जब पांडव अपना राजपाट हार गए थे तब द्रौपदी ने सूर्य देव की अराधना कर सूर्यषष्ठी का व्रत रखा था. तभी से इसकी शुरुआत हुई. अन्य मान्यता के अनुसार, रामायण काल में माता सीता ने 14 वर्षों के वनवास के बाद रावण वध के पाप से मुक्ति के लिए मुंगेर में सूर्य पूजा की थी.
कब है छठ महापर्व?
इस साल छठ पर्व की शुरुआत 25 अक्टूबर को हो रही है जिसका समापन 28 अक्टूबर को होगा. 25 अक्टूबर, शनिवार को नहाय खाय, 26 अक्टूबर, रविवार को खरना पूजा, 27 अक्टूबर को संध्या अर्घ्य और 28 अक्टूबर को उषा अर्घ्य होगा. इस प्रकार छठ महापर्व की तारीख रहेंगी.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.