Chhath Puja 2025: आज 26 अक्टूबर को छठ महापर्व का दूसरा दिन खरना पूजा है. आज के दिन मिट्टी के चूल्हे पर प्रसाद बनाया जाता है. इसस प्रसाद से शाम के समय देवी-देवताओं और छठी मैया को भोग लगाने के बाद प्रसाद ग्रहण किया जाता है. छठ पूजा पर श्रद्धालु कई प्रकार के उपाय करते हैं. आप छठ पूजा के दूसरे दिन आज खरना पूजा पर इन उपायों को कर परिवार में सुख, संतान की सेहत, दांपत्य जीवन में खुशियां आदि का आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. चलिए आपको खरना पूजा के दिन किए जाने वाले खास उपायों के बारे में बताते हैं.
खरना पूजा के दिन करें ये उपाय
सुख-समृद्धि के लिए
घर-परिवार में सुख-समृद्धि के लिए आपको केले के फल को लड़के को खाने के लिए दें. आप केले को अपने लड़के के समान भतीजे, भांजे को भी खाने के लिए दे सकते हैं. यह उपाय घर में सुख-समृद्धि लाता है.
दाम्पत्य जीवन में खुशियों के लिए
आप दाम्पत्य जीवन में खुशियां पाने के लिए रात के समय इस उपाय को कर सकते हैं. इस उपाय को करने के लिए रात को कपूर की दो टिकिया और थोड़ी सी रोली सिरहाने रखें. अगले दिन इस कपूर को घर के बाहर जला दें और रोली को पानी में मिलाकर सूर्य को अर्घ्य दें.
ये भी पढ़ें – Chhath Puja Arghya Mantra: संध्या और उषा अर्घ्य देते समय करें सूर्य के इन मंत्रों का जाप, बनेंगे बिगड़े काम
संतान और परिवार के स्वास्थ्य के लिए
आप संतान के खराब स्वास्थ्य के कारण परेशान रहते हैं तो कुत्ते को रोटी खिलाएं. इससे आपकी संतान का स्वास्थ्य अच्छा होगा. परिवार में कोई सदस्य बीमार रहता है तो आप इस उपाय को कर सकते हैं.
नौकरी की परेशानी से मुक्ति के लिए
आप नौकरी में समस्याओं से परेशान हैं तो घी, शक्कर और सफेद तिल मिलाकर से लड्डू बनाएं और इसे भगवान गणेश जी को अर्पित करें. आप इन लड्डू को मंदिर में दान कर सकते हैं. इस उपाय को करने से नौकरी से जुड़ी समस्या का अंत होगा.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










