---विज्ञापन---

Chaitra Month 2024: आज से शुरू हुआ हिंदू नव वर्ष, जानें चैत्र माह में क्या करें क्या न करें

Chaitra Month 2024: वैदिक पंचांग के अनुसार, आज से चैत्र माह की शुरुआत हो गई है। बता दें कि चैत्र माह हिंदू धर्म का पहला महीना है। आज से ही हिंदू नव वर्ष की शुरुआत होती है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि चैत्र माह में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

Edited By : Raghvendra Tiwari | Updated: Mar 26, 2024 10:41
Share :
Hindu Nav Varsh 2024

Chaitra Month 2024: वैदिक पंचांग के अनुसार, सनातन धर्म में साल का पहला महीना चैत्र माह को माना गया है और ये माह मां दुर्गा को समर्पित है। ज्योतिषियों के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से नवरात्रि की भी शुरुआत हो जाती है। जो बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है। आज चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि है। आज से चैत्र माह की शुरुआत हो गई है। ज्योतिषियों के अनुसार, चैत्र माह की शुरुआत होने के बाद पूरे माह तक कुछ विशेष नियमों का पालन करना पड़ता है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि चैत्र माह में क्या करना चाहिए और क्या नहीं करना चाहिए।

चैत्र माह में क्या करें क्या न करें

हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र माह की शुरुआत आज यानी 26 मार्च से हो गई है और समाप्ति 23 अप्रैल को होगी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, चैत्र माह में प्रकृति भी करवट बदलती है। माना जाता है कि इस माह से गर्मी का मौसम शुरू हो जाता है। चैत्र माह में खाना कम खाएं। साथ ही ठंडे पानी से स्नान जरूर करें। ऐसा करने से शरीर बिल्कुल स्वस्थ रहेगा।

उपवास रखें

इस माह से नव वर्ष की शुरुआत हो जाती है। पौराणिक कथाओं के अनुसार, चैत्र माह में ही ब्रह्मा जी ने पूरे सृष्टि की रचना की थी। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, यह माह माता दुर्गा को समर्पित है। इस माह में मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए व्रत रखना चाहिए। ऐसा करने से आत्मविश्वास बढ़ता है। सभी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है।

सुबह जल्दी उठें

इस माह में आलस बहुत ज्यादा आती है। इसलिए सूर्योदय से पहले उठकर स्नान-ध्यान और योग करें। ऐसा करने से तनाव दूर हो जाता है। साथ ही पूरे दिन ताजगी बनी रहती है।

भूखे को खाना खिलाएं

चैत्र माह में सभी पेड़-पौधों में जल अर्पित करना चाहिए। साथ ही किसी भूखे को फल और अनाज का दान करना चाहिए। मान्यता है कि ऐसा करने से सभी परेशानियों से मुक्ति मिलती है।

बासी भोजन न करें

माना जाता है कि इस माह में भूलकर भी बासी भोजन नहीं करना चाहिए। ऐसा करने से सेहत पर बुरा असर पड़ता है।

नीम के पत्ते का उपाय

इस माह में रोजाना सुबह-सुबह नीम के पत्ते चबाने चाहिए। ऐसा करने से मौसमी संक्रमण रोगों से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ें- माह के आखिरी दिन शुक्र की चाल में होगा बदलाव, ये राशि के लोग हो जाएंगे मालामाल

यह भी पढ़ें- होली बाद शनि देव का होगा महागोचर, इन राशियों को होगा बंपर लाभ

यह भी पढ़ें-  आज बुध देव करेंगे राशि परिवर्तन, इन 3 राशियों के जीवन में होगा बड़ा बदलाव

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।

First published on: Mar 26, 2024 10:41 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें