Astro Tips: हर कोई चाहता है कि उसके पास मनपसंद नौकरी हो। कुछ लोग इसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं। सरकारी नौकरी के लिए तो लोग कई-कई साल तक तैयारी भी करते हैं, लेकिन ग्रहों के अशुभ प्रभाव और कुछ योगों के चलते उनको अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती है। इस कारण लोग काफी परेशान रहते हैं।
शास्त्रों के अनुसार, मनपसंद नौकरी पाने के लिए अगर मेहनत के साथ ही कुछ ज्योतिष उपायों को भी किया जाए तो यह समस्या आसानी से दूर हो जाती है। कई ऐसे उपाय हैं, जिनको अपनाकर आप अपनी मनपसंद नौकरी पा सकते हैं और बेरोजगारी को दूर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि वे कौन से उपाय हैं, जिनसे आप नौकरी की समस्या को दूर कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Shani Dev Puja: शनिदेव को भूलकर भी न करें प्रणाम, जीवन भर रहेंगे परेशान!
भगवान हनुमान की करें पूजा
मंगलवार के दिन भगवान हनुमान का पूजन आपको नौकरी मिलने में आने वाली हर समस्या को दूर कर सकता है। इसके लिए आपको हर मंगलवार के दिन हनुमान मंदिर में जाकर सुंदरकांड का पाठ करना चाहिए। इसके साथ ही 7 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें और हनुमान जी को देसी घी से बने चूरमे का का भोग अर्पित करें। मान्यता है कि ऐसा करने से बेरोजगारी समाप्त हो जाती है।
भगवान शिव का करें पूजन
सरकारी नौकरी के लिए भगवान शिव का पूजन करना चाहिए। इसके लिए शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर कच्चा दूध और साबूत चावल अर्पित करना चाहिए।
विघ्न हरेंगे भगवान गणेश
नियमित रूप से भगवान गणेश का पूजन भी करना चाहिए। उनको लौंग और सुपारी अर्पित करनी चाहिए और इंटरव्यू के लिए जाते समय इसको साथ ले जाना चाहिए।
सूर्यदेव का करें पूजन
ज्योतिष में सूर्यदेव का पूजन बेहद ही फलदायी बताया गया है। नौकरी पाने के लिए प्रतिदिन सूर्यदेव को जल से अर्घ्य दें। इसके साथ ही रविवार के दिन बिना नमक का भोजन करें। ऐसा करने से करियर में आने वाली समस्याओं का अंत हो जाता है।
करें ये उपाय
सुबह-सुबह पक्षियों को जौ, गेहूं, ज्वार, चावल, मक्का , बाजरा और दाल जैसे सात तरह के अनाज खिलाएं।
भगवान विष्णु की करें पूजा
भगवान विष्णु का पूजन करें और जरूरमंदों को पीली वस्तु दान में दें। ऐसा करने से ग्रहों के कारण आने वाली बाधा दूर हो जाती है।
पीपल के पेड़ का करें पूजन
गुरुवार के दिन पीपल के पेड़ पर जल अर्पित करके विधि-विधान से पूजन करें। इसके साथ ही नौकरी के लिए अप्लाई करते समय ईश्वर का नाम लें। ऐसा करने से नौकरी लगने की संभावना बढ़ जाती हैं।
ये भी पढ़ें- Magh Purnima 2025: माघ पूर्णिमा के दिन भूलकर भी न करें ये 5 काम, हो सकती है धन हानि और खो देंगे मान-सम्मान!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।