---विज्ञापन---

Religion

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति पर ही खुलता है ये मंदिर, म्यूजियम से लाते हैं मूर्ति, दर्शन के लिए लगती है भीड़

Makar Sankranti 2026: मकर संक्रांति का पर्व सूर्य ग्रह के मकर राशि में प्रवेश करने पर मनाया जाता है. यह पर्व हर वर्ष 14 जनवरी के करीब मनाया जाता है. एक ऐसा मंदिर है जो मकर संक्राति के दिन ही खुलता है. इस मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ लगती है.

Author Edited By : Aman Maheshwari
Updated: Jan 11, 2026 16:47
Makar Sankranti 2026
Photo Credit- News24GFX

Makar Sankranti 2026: मध्य प्रदेश के अजयगढ़ किले में एक मंदिर मौजूद है जो सिर्फ मकर संक्रांति के दिन ही खुलता है. अजयगढ़ के किले में स्थित इस मंदिर को अजयपाल बाबा के मंदिर के नाम से जानते हैं. यहां मौजूद इस मंदिर को मकर संक्रांति के अवसर पर खोला जाता है. इस मौके पर यहां मेला लगता है और लोग मंदिर में दर्शन के लिए आते हैं. बता दें कि, अजयपाल बाबा को यहां के स्थानिय लोगों देवता के रूप में पूजते हैं. मकर संक्रांति पर मंदिर खुलने के मौके पर यहां हजारों की संख्या में भक्तों की भीड़ लगती है.

म्‍यूजियम से लाते हैं मूर्ति

---विज्ञापन---

अजयपाल बाबा के मंदिर में प्रतिमा को म्यूजियम से लेकर आते हैं. इस मंदिर में मकर संक्रांति के मौके पर अजयपाल बाबा की मूर्ति को रीवा के पुरात्तव संग्रहालय से लेकर आते हैं. इस मंदिर में प्रतिमा को स्थापित किया जाता है लोग दर्शन करते हैं. इसके बाद मकर संक्रांति के बाद इस प्रतिमा को वापस रीवा के पुरात्तव संग्रहालय में रख दिया जाता है. इस परंपरा के पीछे क्या वजह है इसके बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें – Mangal Gochar 2026: मंगल के गोचर से इन राशियों का बढ़ेगा गुडलक, निवेश से होगा लाभ और मिलेगी अच्छी नौकरी

---विज्ञापन---

देसी घी की रोटी का भोग

अजयपाल बाबा के दर्शन के लिए भक्त आसपास के गांव से पहुंचते हैं. यहां भारी संख्या में भीड़ जमा होती है. भक्त मंदिर के सामने मौजूद तालाब में स्नान करते हैं और अजयपाल बाबा को देसी घी की मोटी रोटी का भोग लगाते हैं. इसे रोट कहते हैं. अजयगढ़ का यह किला कई रहस्यों से भरा है. ऐसा माना जाता है कि, इस मंदिर में चंदेल राजाओं का खजाना आज भी मौजूद है. इसे कई बार खोजने की कोशिश की गई लेकिन आज तक कोई नहीं ढूंढ पाया है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Jan 11, 2026 04:47 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.