---विज्ञापन---

Religion

Ahoi Ashtami 2025: तारों को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ अहोई अष्टमी का व्रत, अहोई माता देंगी बच्चों की लंबी आयु और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद

Ahoi Ashtami 2025: आज 13 अक्टूबर 2025, वार सोमवार को अहोई अष्टमी का व्रत रखा जा रहा है. आज के दिन माताएं अपने संतान की लंबी उम्र, अच्छे स्वास्थ्य और उज्जवल भविष्य के लिए व्रत रखती हैं. आइए अब जानते हैं अहोई अष्टमी व्रत के महत्व, पूजा के शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, मंत्र, आरती और पारण के सही समय आदि के बारे में.

Author Written By: Aman Maheshwari Updated: Oct 13, 2025 20:49
Ahoi Ashtami 2025
Credit- News24 Graphics

Ahoi Ashtami 2025, Shubh Muhurat: हिंदू धर्म की संतानवती महिलाओं के लिए अहोई अष्टमी के व्रत का खास महत्व होता है. धार्मिक मान्यता के अनुसार, जो महिलाएं अहोई अष्टमी पर पूजा-पाठ करती हैं और निर्जला व्रत रखती हैं, उनके संतान के जीवन में आ रही परेशानियां कम होती हैं. साथ ही लंबी आयु, खुशहाल जीवन और तरक्की का आशीर्वाद मिलता है. दरअसल, देवी अहोई को भगवान शिव की पत्नी माता पार्वती का एक अवतार माना जाता है, जो समस्त जीवित प्राणियों के संतानों की रक्षक हैं.

हालांकि, अहोई अष्टमी का व्रत काफी कठिन होता है क्योंकि सूर्योदय से लेकर शाम तक निर्जला रहना होता है यानी दिनभर न तो कुछ खाना होता है और न ही पानी पीना होता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को अहोई अष्टमी का व्रत रखा जाता है. इस बार ये व्रत आज यानी 13 अक्टूबर 2025, वार सोमवार को रखा जा रहा है.

---विज्ञापन---

अहोई अष्टमी व्रत की पूजा के शुभ मुहूर्त, पूजन विधि, मंत्र और अन्य जानकारी के लिए जुड़े रहें News24 के साथ…



---विज्ञापन---
20:48 (IST) 13 Oct 2025
Ahoi Ashtami 2025: तारों को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ अहोई अष्टमी का व्रत

अहोई अष्टमी का व्रत आज शाम को तारों को अर्घ्य देने के बाद संपन्न हो गया. इस व्रत के फल स्वरूप माता अहोई बच्चों की लंबी आयु और सुख-समृद्धि का आशीर्वाद देंगी.

19:45 (IST) 13 Oct 2025
Ahoi Ashtami 2025 LIVE: अहोई अष्टमी पर तारे नजर न आए तो क्या करें?

तारों के निकलने का समय हो गया है कई जगहों पर तारे नजर आ गए हैं. लेकिन आपको खराब मौसम की वजह से तारे नजर नहीं आए हैं तो चंद्रोदय का इंतजार करें और चंद्रमा को अर्घ्य देकर व्रत संपन्न करें. आपको आसमान कोई एक तारा ही दिखता है तो भी आप व्रत को पूरा कर सकती हैं. तारे अगर न भी दिखें तो चंद्रोदय का समय होने पर सभी विधि करके व्रत को संपन्न करें.

18:27 (IST) 13 Oct 2025
Ahoi Ashtami 2025 LIVE: कई जगहों पर आकाश में दिखने लगे तारे, करें पूजा और व्रत का पारण

कई जगहों पर तारे निकलने का समय हो चुका है. ऐसे में तारे आसमान में नजर आने लगे हैं. आप अहोई अष्टमी के व्रत पर तारों को अर्घ्य देकर और विधि-विधान के साथ पूजा कर व्रत का पारण करें. इस व्रत में माताएं संतान की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना करती हैं.

17:53 (IST) 13 Oct 2025
Ahoi Ashtami 2025 LIVE: अहोई माता की पूजा के समय करें इन मंत्रों का जप

आज अहोई अष्टमी पर अहोई माता की पूजा के समय और शाम को तारों को अर्घ्य देने के समय आप इन मंत्रों को बोलें. इन मंत्रों का जाप करने से आपको लाभ मिलेगा और अहोई माता की विशेष कृपा प्राप्त होगी.

अहोई माता सर्वदुख नाशिनि, सुख-समृद्धि प्रदायिनी नमः।

पुत्र-पौत्रादि सुखं देहि, सौभाग्यं देहि, धनं देहि, श्रीं देहि नमः॥

17:23 (IST) 13 Oct 2025
Ahoi Ashtami 2025 LIVE: अहोई अष्टमी पर दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में तारे दिखने का समय
  • दिल्ली - शाम 06 बजकर 17 मिनट
  • नोएडा- शाम 06 बजकर 20 मिनट
  • गुरुग्राम- शाम 06 बजकर 20 मिनट
  • 15:42 (IST) 13 Oct 2025
    Ahoi Ashtami 2025 LIVE: अहोई अष्टमी पर मंगल और चंद्र के नक्षत्र गोचर से इन 4 राशियों का शुरू हुआ अच्छा समय

    मंगल और चंद्र ग्रह ने आज अहोई अष्टमी के दिन नक्षत्र परिवर्तन किया है. नक्षत्र परिवर्तन करने से 4 राशियों के लिए अच्छा समय शुरू हो गया है. इस नक्षत्र परिवर्तन से मेष. कर्क, वृश्चिक और मीन वालों के लिए अच्छा समय शुरू हो गया है. इस बारे में विस्तार से जानने के लिए आप नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.

    Ahoi Ashtami 2025 Rashifal: अहोई अष्टमी से शुरू होंगे 4 राशियों के अच्छे दिन, मंगल-चंद्र करेंगे नक्षत्र गोचर

    14:23 (IST) 13 Oct 2025
    Ahoi Ashtami 2025 LIVE: इस समय दिया जाएगा अर्घ्य

    अहोई अष्टमी पर तारों को देखकर अर्घ्य दिया जाता है. यह व्रत महिलाएं संतान की दीघार्यु, तरक्की और अच्छे स्वास्थ्य के लिए रखती हैं. इसके बाद तारों के निकलने के बाद उनकी पूजा कर व्रत खोलती हैं. बता दें कि, आज अहोई अष्टमी पर तारे निकलने का समय दिल्ली में शाम को 7 बजकर 32 मिनट पर है.

    13:32 (IST) 13 Oct 2025
    Ahoi Ashtami 2025 LIVE: तारों को अर्घ्य देने के महत्व

    अहोई अष्टमी पर तारों को अर्घ्य देने की परंपरा है. जिस तरह आकाश में सदैव तारे चमकते रहते हैं वैसे ही माताएं कामना करती हैं कि, उनके बच्चों का जीवन हमेशा चमकता रहे. अहोई अष्टमी पर माताएं अहोई माता की पूजा कर संतान की लंबी आयु की प्रार्थना करती हैं. इसके अलावा तारों को अर्घ्य देने को लेकर अन्य मान्यता है कि, तारों को अहोई माता का वंशज माना जाता है.

    12:46 (IST) 13 Oct 2025
    Ahoi Ashtami Vrat Katha In Hindi 2025 Live Updates: अहोई अष्टमी पर पढ़ें ये कथा, संतान की लंबी उम्र का मिलेगा आशीर्वाद

    पौराणिक कथा के अनुसार, प्राचीन काल में एक छोटे-से गांव में एक दयालु साहूकारनी रहती थी, जिसके सात पुत्र थे. दिवाली से पहले साहूकारनी ने अपने घर में साज-सज्जा करने का फैसला किया.

    यदि आप इसके आगे की कथा के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें.

    Ahoi Ashtami 2025 Vrat Katha In Hindi: अहोई अष्टमी पर पढ़ें ये कथा, संतान की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि का मिलेगा आशीर्वाद

    12:16 (IST) 13 Oct 2025
    Ahoi Ashtami Rashifal 2025 Live Updates: शुरू हुए इन 3 राशियों के अच्छे दिन, मंगल ने किया गोचर

    अहोई अष्टमी के शुभ दिन बिजली, रक्त, साहस, ऊर्जा और युद्ध के दाता मंगल ग्रह ने गोचर किया है. आज सुबह सुबह 9 बजकर 29 मिनट पर मंगल ने विशाखा नक्षत्र में गोचर किया है. मंगल के इस गोचर से मेष राशि, कर्क राशि और कुंभ राशि के जातकों को लाभ होने की संभावान अधिक है.

    11:48 (IST) 13 Oct 2025
    Ahoi Ashtami Upay 2025 Live Updates: संतान की खुशहाली के लिए आज जरूर करें ये उपाय
  • अहोई अष्टमी के दिन अपने बच्चे के हाथ से गरीब बच्चों को कढ़ी-चावल का दान करवाएं. इससे उन्हें पुण्य मिलेगा और जीवन में आ रही पेरशानियां कम होंगी.
  • यदि आपके बच्चे की सेहत अच्छी नहीं रहती है तो अहोई अष्टमी के दिन उनके हाथ से गेहूं, चावल, जौ, मसूर, चना, तिल और मूंग यानी 7 अनाज का दान करवाएं.
  • यदि आप अहोई अष्टमी के अन्य उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें.

    Ahoi Ashtami 2025 Vrat Upay: अहोई अष्टमी पर करें ये 3 उपाय, संतान की दीर्घायु और उज्जवल भविष्य का मिलेगा आशीर्वाद

    11:14 (IST) 13 Oct 2025
    Ahoi Ashtami Vrat Niyam Live Updates: अहोई अष्टमी व्रत के नियम
  • अहोई अष्टमी के व्रत का आरंभ सूर्योदय से हो गया है, इसलिए अब शाम को तारों का दर्शन और उन्हें अर्घ्य देने के बाद ही कुछ खाएं.
  • अहोई अष्टमी की पूजा से पहले अहोई माता की तस्वीर या चित्र की स्थापना जरूर करनी चाहिए.
  • पूजा में जल से भरा कलश, मिठाई, दूर्वा कुमकुम और अक्षत का होना जरूरी होता है.
  • पूजा के दौरान अहोई माता की कथा सुननी या पढ़नी चाहिए.
  • 10:32 (IST) 13 Oct 2025
    Ahoi Ashtami Vrat Niyam Live Updates: अहोई अष्टमी के दिन कौन-कौन से कार्यों को करने से पाप लगता है?

  • नुकीली और धारधार चीजों का इस्तेमाल न करें.
  • मिट्टी से जुड़ा कोई काम न करें.
  • व्रत के दौरान सोना शुभ नहीं माना जाता है.
  • यदि आपने व्रत का संकल्प ले लिया है तो उसे न तोड़ें.
  • व्रत के दौरान झूठ न बोलें और नकारात्मक चीजों से दूर रहें.
  • ब्रह्मचर्य का पालन करें.
  • व्रती को बिस्तर पर नहीं बैठना चाहिए. हालांकि, आप भूमि पर दरी डालकर बैठ सकती हैं.
  • अहोई अष्टमी के दिन बाल धोना वर्जित होता है.
  • नाखून और बाल काटने से बचना चाहिए.
  • 10:09 (IST) 13 Oct 2025
    Ahoi Ashtami Daan 2025 Live: अहोई अष्टमी पर किन चीजों के दान से मिलता है महापुण्य?
  • दूध
  • चीनी
  • चावल
  • धन
  • कपड़े
  • फल
  • गेंहू
  • अनाज
  • सफेद मिठाई
  • 09:36 (IST) 13 Oct 2025
    Ahoi Ashtami 2025 Rashifal: आज अहोई अष्टमी पर आडल-परिघ योग से सतर्क रहें ये 3 राशियां

    अहोई अष्टमी के शुभ दिन आज आडल योग और परिघ योग का निर्माण हो रहा है. आज सुबह 8 बजकर 10 मिनट तक परिघ योग था. वहीं, अब आडल योग चल रहा है. आज सुबह 6 बजकर 36 मिनट से आडल योग का आरंभ हुआ था, जिसका समापन दोपहर 12 बजकर 26 मिनट पर होगा. बता दें कि आडल-परिघ योग के अशुभ प्रभाव से आज वृषभ राशि, सिंह राशि और मीन राशि के जातकों के जीवन में परेशानियां उत्पन्न होंगी.

    यदि आप इन तीनों राशियों के राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें.

    Ahoi Ashtami 2025 Rashifal: अहोई अष्टमी पर ये 3 राशियां रहें सतर्क, आडल-परिघ योग का पड़ रहा है अशुभ प्रभाव

    09:06 (IST) 13 Oct 2025
    Ahoi Ashtami Vrat Paran Samay Today 2025 Live: आज अहोई अष्टमी के व्रत का पारण किस समय करें?

    अहोई अष्टमी के व्रत का पारण शाम में तारों के दर्शन और उन्हें जल से अर्घ्य देकर किया जाता है. द्रिक पंचांग के अनुसार, आज 13 अक्टूबर 2025 को शाम में 06 बजकर 38 मिनट के आसपास तारे दिखने लगेंगे, जिसके बाद महिलाएं व्रत का पारण कर सकती हैं. हालांकि, कुछ लोग तारों की जगह चंद्र देव की पूजा करने के बाद व्रत खोलते हैं.

    08:36 (IST) 13 Oct 2025
    Happy Ahoi Ashtami Messages Live Updates: सभी को भेजिए अहोई अष्टमी की ये शुभकामनाएं

    यदि आप अहोई अष्टमी के शुभकामना संदेशों के बारे में जानने चाहते हैं तो उसके लिए नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करें.

    Ahoi Ashtami Wishes 2025: अहोई माता की कृपा बनी रहे सदा, संतान रहे खुशहाल… सभी को भेजिए अहोई अष्टमी की शुभकामनाएं

    08:04 (IST) 13 Oct 2025
    Ahoi Ashtami Vrat Aarti 2025 Live Updates: अहोई माता की आरती

    जय अहोई माता, जय अहोई माता।

    तुमको निसदिन ध्यावतहर विष्णु विधाता॥

    जय अहोई माता…॥

    ब्रह्माणी, रुद्राणी, कमलातू ही है जगमाता।

    सूर्य-चन्द्रमा ध्यावतनारद ऋषि गाता॥

    जय अहोई माता…॥

    माता रूप निरंजनसुख-सम्पत्ति दाता।

    जो कोई तुमको ध्यावतनित मंगल पाता॥

    जय अहोई माता…॥

    तू ही पाताल बसंती,तू ही है शुभदाता।

    कर्म-प्रभाव प्रकाशकजगनिधि से त्राता॥

    जय अहोई माता…॥

    जिस घर थारो वासावाहि में गुण आता।

    कर न सके सोई कर लेमन नहीं धड़काता॥

    जय अहोई माता…॥

    तुम बिन सुख न होवेन कोई पुत्र पाता।

    खान-पान का वैभवतुम बिन नहीं आता॥

    जय अहोई माता…॥

    शुभ गुण सुंदर युक्ताक्षीर निधि जाता।

    रतन चतुर्दश तोकूकोई नहीं पाता॥

    जय अहोई माता…॥

    श्री अहोई माँ की आरतीजो कोई गाता।

    उर उमंग अति उपजेपाप उतर जाता॥

    जय अहोई माता…॥

    07:34 (IST) 13 Oct 2025
    Ahoi Ashtami Mantra 2025 Live Updates: अहोई माता को खुश करने के लिए आज जरूर करें इन मंत्रों का जाप
  • ॐ अहोई देव्यै नमः
  • ॐ पार्वतीप्रियनंदनाय नमः
  • ॐ नमो भगवती अहोई मातायै स्वाहा
  • 07:10 (IST) 13 Oct 2025
    Ahoi Mata Bhog 2025 Live Updates: अहोई माता को किस चीज का भोग लगाना शुभ होता है?

    अहोई अष्टमी के पावन दिन अहोई माता को पूड़ी, हलवा, चने, खीर, छेना बर्फी, रलगुल्ले, सिंघाड़े और मीठे गुलगुले का भोग लगाना शुभ होता है.

    06:44 (IST) 13 Oct 2025
    Ahoi Ashtami Vrat Puja Samagri 2025 Live Updates: अहोई अष्टमी व्रत की पूजन सामग्री

    अहोई अष्टमी व्रत की पूजा में अहोई माता की तस्वीर, पूजा की थाली, रोली, अक्षत, सात प्रकार के अनाज, घी, दीपक, बाती, जल, धूप की नाल, कलश, नारियल, आम के पत्ते, फल, फूल, सुपारी और कलावा होगा चाहिए.

    06:27 (IST) 13 Oct 2025
    Ahoi Ashtami Vrat Puja Vidhi 2025 Live Updates: अहोई अष्टमी व्रत की पूजा विधि
  • सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि कार्य करने के पश्चात लाल रंग के कपड़े पहनें.
  • निर्जला व्रत का संकल्प लें.
  • माता अहोई को भोग लगाने के लिए पूड़ी, हलवा, चने और मीठे गुलगुले बनाएं.
  • घर के मंदिर की उत्तर दिशा में अहोई माता का चित्र लगाएं.
  • माता रानी को पूजा सामग्री अर्पित करें.
  • अहोई माता के मंत्रों का जाप करें.
  • घी का दीपक जलाएं.
  • व्रत की कथा सुनें या पढ़ें.
  • आरती करें.
  • शाम में तारों की पूजा करें और उन्हें तांबे के लोटे से जल अर्पित करें.
  • पानी पीकर व्रत का पारण करें.
  • 06:11 (IST) 13 Oct 2025
    Ahoi Ashtami 2025 Live Updates: अहोई अष्टमी के व्रत की पूजा का शुभ मुहूर्त

    अहोई अष्टमी के व्रत का आरंभ सूर्योदय से हो जाता है, इसलिए इससे पहले व्रती को स्नान आदि कार्य कर लेना चाहिए. द्रिक पंचांग के अनुसार, 13 अक्टूबर 2025 को सूर्योदय प्रात: काल 6 बजकर 36 मिनट पर होगा. ऐसे में इससे पहले ही स्नान आदि कार्य कर लें. वहीं, पूजा का प्रातः सन्ध्या मुहूर्त सुबह 05:20 से लेकर 06:33 मिनट तक है. बता दें कि अहोई अष्टमी की पूजा सुबह और शाम दोनों समय की जाती है. इस दिन शाम में अहोई माता की पूजा का शुभ मुहूर्त 06:16 मिनट से लेकर 07:30 मिनट तक है.

    First published on: Oct 13, 2025 06:01 AM

    संबंधित खबरें

    Leave a Reply

    You must be logged in to post a comment.